आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, हमारे जीवन में ऐसे पल जरूर आते है जब हम किसी कारण से अपने स्कूल,ऑफिस,कंपनी,कॉलेज, आदि।से एक दिन की छुट्टी लेने लिए जाते है तो एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है।
हममें से बहुत सारे लोगो यह दिक्कत का सामना करना पड़ता है की आवेदन पत्र कैसे लिखे तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम जानेंगे की कैसे आवेदन पत्र कैसे लिखे।
आवेदन पत्र कई कारण से लिखा जा सकता है जैसे,की बिमारी के लिए आवेदन पत्र या ,भाई की शादी के लिए आवेदन पत्र हो या किसी अन्य जरुरी काम के लिए आपको कही जाना चाहते है अगर आप भी किसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे है और आप किसी कारणवश छुट्टी लेना चाहते है तो आप एक दिन के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है और आपको एक दिन छुट्टी मिल जायेगी।
1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य
सरदार पटेल इण्टर कॉलेज वसंत विहार,लखनऊ
विषय : एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके कॉलेज में क्लॉस 9th का छात्र /छात्रा हूँ मै कल कॉलेज में नहीं उपस्थित हो पाऊंगा।क्योकि कल मै जरुरी काम के लिए हमको बाहर जाना पड़ रहा है इसी लिए मै कल कॉलेज में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आप मुझे एक दिन की छुट्टी दिनांक 1.10.2023 का अवकाश प्रदान करे सर आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
दिनांक——– आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:
क्लॉस:
आवेदन प्रारूप
कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी का नाम)
श्रीनगर,कानपूर
विषय: दो दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै रामू गौतम आपके कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हूँ मै आपको अवगत कराना चाहता हूँ की मेरे बहन की शादी है 25 नवम्बर को है इसमें मै शामिल होना चाहता हूँ इस लिए मै आपसे दो दिन की छुट्टी लेना चाहता हूँ ताकि मै अपनी बहन की शादी आसानी से निपटा सकूँ।
सर आपसे विनर्म अनुरोध है की सर दो दिन का अवकाश को मंजूर कीजिये और फिर से कंपनी में उपस्थित होने का अनुमति दीजिये। जिसमे सर आपकी महान कृपा होगी। आपका मै सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
नाम ..
डिपार्टमेंट ..
मो० नम्बर ..
हस्ताक्षर
Application Format :-
कंपनी से 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी का नाम और पता लिखे)
विषय : 15 दिन छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम अभिषेक है आपकी कंपनी का असिस्टेंट सुपरवाइजर हूँ सर हमको 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र बहुत ही मजबूरी में लिखना पड़ रहा है कल देर रात को मेरी माँ का अचानक तबियत खराब होने के करण डॉक्टर ने मेरी माँ का ऑपरेशन बोला है इस लिए हमको 15 दिन की छुट्टी की आवश्यकता पड़ रही है। इस कारण मै15 दिन कंपनी आने में असमर्थ हूं
अतः सर आप मुझे 02/05/2023 से 17/05/2023 तक 15 दिनों का छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें सर आपकी महान कृपा होगी।
नाम:
मो० नंबर:
दिनांक:
हस्ताक्षर-
आवेदन फॉर्मेट :-
छुट्टी लेने के लिए कुछ महत्पूर्ण कारण
- सर आज मुझे घर पर जरुरी काम है इसलिए मुझे 1 दिन की छुट्टी देने का कृपा करें।
- मै एक दिन की छुट्टी लेकर जरुरी काम से गाँव जा रहा हूँ।
- कल कंपनी से घर जाते समय मेरी मोटरसाइकिल असंतुलन होने के कारण मुझे पैर में चोट लग गई है इस दौरान डॉक्टर ने 2 दिन का आराम करने की सलाह दी है। इस लिए मै 2 दिन कंपनी में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा इसलिए आप मुझे 2 दिन का छुट्टी देने का कष्ट करें।
- मेरा स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है इसलिए मै अपने स्वास्थ्य का जांच कराने के लिए अस्पताल जाना चाहता हूँ। इसलिए हमको 1 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें।
- मेरे बच्चों के स्कूल में कुछ दिनों का छुट्टी हुआ है मै अपने बच्चों को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण के लिए जाना चाहता हूँ जिस कारण मै 2 दिन कंपनी में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा इसलिएआप मुझे 2 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें सर आपकी महान कृपा होगी।
- मेरे अंकल जी का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रहा है इसलिए परिवार के सभी लोग अंकल से मिलने गांव जा रहे हैं हमें भी उनसे मिलना चाहते हैं तो इसलिए आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा सर आप मुझे आज के लिए अवकाश प्रदान करें।
- घर में शादी पड़ने के कारण सर हम 2 दिन कॉलेज मे उपस्थित होने में असमर्थ हूँ सर आप मुझे 2 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें सर आपका मैं सदा आभारी रहूंगा।
अन्तिम शब्द
हम यह आशा करते है की आपको 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने में हेल्प मिली होगी। अगर आपको हेल्प मिली तो आप और लोगो से साथ शेयर जरूर करे ताकि और लोगो को छुट्टी लेने में हेल्प मिल सके। अगर के मन कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है आपको को जरूर रिप्लाई मिलेगा।
और पढ़े : डीएम / जिलाधिकारी / जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?