WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन [ इंग्लिश और हिंदी में ]

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना कई लोगों को कठिन लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप भी छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है। तो इस लेख से आपको काफी हेल्प मिलेगा। इसमें 2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन हिंदी और इंग्लिश में लिखना बताएंगे। लेख को अंतिम तक देखे अवश्य एप्लीकेशन लिखना सीख लेंगे।

कई कामों के लिए हम लोगो को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। उसके साथ-साथ स्कूल हो, ऑफिस हो, या कहीं जॉब कर रहे हो, वहां से छुट्टी लेने के लिए हमें एप्लीकेशन की जरूरत होती है। लेकिन अधिकांश लोग को एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है। इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस लेख के माध्यम से मैं आप को एप्लीकेशन लिखना बताएंगे।

छुट्टी लेने के लिए अधिकांश एप्लीकेशन देना होता है। चाहे वह स्कूल में हो, या कोई कंपनियों हो, या कोई कार्यालय में हो, या कही नौकरी करते हो, या पढ़ाई करते हो, आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन तैयारी करना होता है। कई स्थानों पर एप्लीकेशन के बिना छुट्टी मंजूर होना मुश्किल होता है।

एप्लीकेशन लिखकर छुट्टी मंजूर करवाना यह एक एम्प्लोयी और एक ही स्टूडेंट के लिए काफी आसान होता है। क्योंकि एप्लीकेशन में वह अपने छुट्टी के कारणों को बताकर अपने टीचर या अपने मैनेजर को बता सकते है। और छुट्टी मंजूरी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

हममें से कई लोगो को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना तो आता है। लेकिन कई बार यह नहीं समझ में आता है। कि कहा से एप्लीकेशन लिखना शुरू करें। और कैसे और कहा खत्म करें। एप्लीकेशन में क्या-क्या मेंशन करना है। यह अधिकांश लोगो को समझ में नहीं आता है। लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस लेख में आपको स्टेप वाई स्टेप बताने वाला हूं।

एप्लीकेशन लिखना कई लोगो के लिए आसान होता है। कई लोगों के लिए कठिन होता है। लेकिन मैं आपको काफी आसान तरीके से एप्लीकेशन लिखना बताएंगे। कि शुरू कैसे करना और कैसे खत्म करना है। उसमें क्या-क्या मेंशन करना है। और क्या नहीं करना है। छुट्टी पर एप्लीकेशन लिखकर दिखाऊंगा।

एप्लीकेशन में कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करें। और आसान शब्दों का इस्तेमाल करें। ताकि पढ़ने वाले व्यक्ति को आपके द्वारा लिखा गया एप्लीकेशन आसानी से समझ आए। और आपके कारणों को समझने के बाद छुट्टी की मंजूरी देने का निर्णय ले पाए।

एप्लीकेशंस साफ पेज में अपने हैंडराइटिंग से लिखकर मैनेजर को या अपने स्कूल के टीचर को पेश कर सकते हैं। इसमें आप अपनी बीमारी का कारण बताकर छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। और एप्लीकेशन मैनेजर या स्कूल का टीचर पढ़ने के बाद आपकी छुट्टी को मंजूरी दे सकता है।

स्कूल के लिए एप्लीकेशन इन हिंदीनौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे?
निजी स्कूल शिक्षक नौकरियों के लिए आवेदनCompany ko application kaise likhe?

स्कूल में 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल महोदय

स्कूल का नाम और पता

विषय :-  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं विनय कुमार आपके स्कूल का एक छात्र हूं। और कक्षा 9 में पढ़ता हूं। पिछले 3 दिनों से बुखार नजला जुखाम से पीड़ित हूं। डॉक्टर ने मुझे रेस्ट करने के लिए बोला है। इसलिए मैं आपको यह बताना चाहता हूं। कि स्वस्थ होने के लिए मुझे अगले 3 दिन की स्कूल की छुट्टी चाहिए।

श्रीमान जी से अनुरोध है। कि 3 दिन की छुट्टी की मंजूरी देने का कष्ट करें। आप की महान कृपा होगी। जिससे मैं स्वस्थ होकर फिर से क्लास अटेंड कर सकूं।

दिनांक_____

नाम_______

पिता का नाम_______

कक्षा_______

फॉर्मेंट

2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन, 2-din-ki-chutti-ke-liye-application.1

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में

To,

Mr. Principal Sir

School Name And Address

Subject :-  Application for leave

Sir

Kind request. That I am Vinay Kumar a student of your school. And I study in class 9. I am suffering from fever and cold since last 3 days. The doctor has told me to take rest. That’s why I want to tell you this. That I need the next 3 days of school leave to recover.

Request to Mr. Please take the trouble of granting leave of 3 days. It will be your great mercy. So that I can attend class again after being healthy.

Date_____

Name______

Class _______

Father Name_____

ऑफिस में 3 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय

कंपनी का नाम और  पता

विषय :-  बीमारी के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं दिलीप कुमार आपके कंपनी में एकाउंट डिपार्टमेंट में काम करता हूं। मैं पिछले 1 हफ्ते से बीमार हूं। और मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है। लेकिन अभी डॉक्टर ने सलाह दी है। कि आप अगले 4 से 5 दिनों का ऑफिस से छुट्टी लेकर घर पर आराम करें। ताकि स्वस्थ होकर फिर से कंपनी ज्वाइन कर सकूं।

श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है। अगले 4 से 5 दिनों की छुट्टी के लिए मंजूरी दी जाये। ताकि मैं स्वस्थ होकर फिर से अपने काम पर वापस आ सके आप की महान कृपा होगी।

दिनांक_______

नाम________

डिपार्टमेंट_______

कांटेक्ट नंबर_______

आवेदन पत्र प्रारूप

2-din-ki-chutti-ke-liye-application

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में

To,

Mr. Manager Sir

Company Name And Address

Subject :-  Application form for sick leave

Sir

Kind request. That I am Dilip Kumar working in accounts department in your company. I am sick since last 1 week. And my treatment is going on. But now the doctor has advised. That you take a break from office for the next 4 to 5 days and rest at home. So that I can join the company again after getting healthy.

It is a humble request to Mr. Approval should be given for leave for the next 4 to 5 days. So that I can come back to my work after getting healthy, you will be very pleased.

Date_____

Name______

Department _______

Contact Number_____

सारांश

यह लेख आपको यह दिखाता और सिखाता है। कि 2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश और हिंदी में कैसे लिखते हैं। छुट्टी के लिए आवेदन पत्र स्कूल में कैसे लिखते हैं। और ऑफिस या कंपनी के लिए कैसे लिखते हैं। इस पर मैंने एप्लीकेशन लिखने के साथ-साथ एप्लीकेशन प्रारूप भी आपके साथ शेयर किया है। उम्मीद है कि इस लेख से आपको एप्लीकेशन लिखने के बारे में समझ आया होगा। और अब आप आसानी से एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते हैं। या इस लेख से जुड़ा कोई डाउट है। जिसे आप क्लियर करना चाहते हैं। उसे आप कमेंट करें आपके प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। और संबंधित सहायता की जाएगी। लेख को आगे भी शेयर करें ताकि और लोगों को भी इस लेख से हेल्प मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment