आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाले है। की अनुमति हेतु आवेदन पत्र | अनुमति पत्र कैसे लिखे? इस के बारे में बात करने वाले है। कई बार हम ऐसे में फंस जाते है। की हमें किसी को अनुमति आवेदन पत्र लिखना ही पड़ता है। चाहे वह किसी भी प्रकार का मामला हो। हमको अनुमति के लिए आवेदन पत्र लिखना ही पड़ता है। हम लोग एक आवेदन लिखकर किसी अधिकारी को देते है। तभी वह अधिकारी अनुमति देता है। तभी हम लोग अपना काम कर सकते है। बिना अनुमति के नहीं कर सकते है।
अनुमति के लिए आवेदन एक औपचारिक पत्र है। जिसे हम बड़े अधिकारी को लिखते है। इसके अलावा यह किसी शर्त के लिए अनुमति प्राप्त करने के यह पत्र लिखा जाता है। जैसे की आप कही जा रहे हो या यह आप किसी समारोह में शामिल होना चाहते है। और आप किसी काम के लिए छुट्टी लेना आदि। छुट्टी लेने के लिए बहुत कारण हो सकते है। और छुट्टी लेने के लिए आपको अनुमति आवेदन पत्र लिखना ही पड़ता है।
कई बार ऐसे में फंस जाते है। की अनुमति पत्र लिखना ही पड़ता है। जब किसी बड़े अधिकारी को अनुमति पत्र लिखते है। तो कभी कभी बड़े अधिकारी अनुमति पत्र को अस्वीकार कर देते है। अनुमति पत्र ऐसा लिखना चाहिए की अधिकारी देकर अवश्य पड़े। अनुमति पत्र छोटे और कम शब्दो में होना चाहिए। और यूनिक शब्दो में होना चाहिए। ताकि अधिकारी अच्छे से पड़े और आपको अनुमति मिल सकें।
अनुमति हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे?
कई बार हम लोग किसी के पास अनुमति के जाते है। तो अधिकारी बोलता है। की अनुमति पत्र लिखो तभी अनुमति मिलेगी तब बहुत से लोग अनुमति पत्र नहीं लिख पाते है। तो अब इस आर्टिकल के माध्यम से यही बात करने वाले है। की अनुमति पत्र कैसे लिखे। इस आर्टिकल में निचे दिए गए अनुमति पत्र देकर आप अपने हिसाब से लिख सकते है। और बड़ी आसानी से अनुमति मिल जायेगी। अनुमति पत्र एक औपचारिक पत्र है। इस पत्र का उपयोग छुट्टी मांगने के लिए बड़े अधिकारी को लिखा जाता है। इसलिए अनुमति पत्र की भाषा अत्यंत औपचारिक होनी चाहिए। और पहले किसी स्कूल या कॉलेज में किसी टीचर से छुट्टी मांगने पर मिल जाती थी। लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अगर आपको छुट्टी चाहिए। तो आप प्रिंसिपल को अनुमति पत्र लिखकर देना पड़ता है। तभी अनुमति मिलती है।
DM (डीएम) से अनुमति के लिए आवेदन पत्र।
सेवा में.
डीएम महोदय
(अपने गॉव और जिले का नाम लिखे)
विषय:- नाली बनवाने के संबंद में।
सविनय निवेदन है। की मेरा नाम अलोक है। मैं (अपने गॉव का नाम लिखे) का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान अपने समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे गॉव में अभी तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है। और सड़क पर काफी जल भराओ हो जाता है। जिससे हम सभी गॉव वालो को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। और कुछ लोग नाली का निरीक्षण करने आये थे। लेकिन आज तक कोई काम नहीं चला है। और गॉव के प्रधान इस समस्या पर कुछ ध्यान नहीं दे रहे है।
अतः श्रीमान डीएम महोदय आपसे निवेदन है। की हमारे गॉव की नाली बनवाने का कष्ट करे। ताकि हम ग्रामवासी को इस समस्या से राहत मिल सकें। और हम सब लोग आपका सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक ……..
नाम ………
गॉव और जिला का नाम………
मोबाइल नंबर ………
हस्ताक्षर
फॉर्मेट:- 1
प्रिंसिपल से अनुमति के लिए आवेदन पत्र।
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसिपल साहब
(अपने स्कूल या कॉलेज का नाम और पता लिखे)
विषय:- प्रिंसिपल से छुट्टी लेने के लिए अनुमति।
सविनय निवेदन है की मेरा नाम सैफ अली मैं आपके स्कूल का कक्षा 9th का स्टूडेंट हूँ। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ। की हमारा स्वस्थ ठीक नहीं है। और डॉo ने दो दिन आराम करने के लिए बोला है। इस लिए सर आप मुझे दो दिन की छुट्टी देना का कष्ट करें। जिससे हमारी स्वस्थ ठीक हो सकें। और हम फिर से स्कूल आ सकें।
अतः सर आपसे अनुरोध है। की मुझे छुट्टी देना का कष्ट करें। जिससे हमारा स्वस्थ ठीक हो जाये। सर मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
दिनांक………
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम ……..
पिता का नाम………
कक्षा……..
रोल नंबर……
फॉर्मेट:- 2
मैनेजर से अनुमति के लिए आवेदन पत्र।
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपने ऑफिस या कंपनी का नाम और पता लिखे)
विषय:- छुट्टी लेने के संबंद में।
सविनय निवेदन है। की मेरा नाम कैफ खान मैं आपके कंपनी का असिस्टेंट सुपरवाइजर हूँ। मैं आपका ध्यान इस अनुमति पत्र की और आकर्षित करना चाहता हूँ। की सर हमारे बेहेन की शादी है। जिसमे हम शामिल होना चाहते है। इस लिए हमें 5 दिन की छुट्टी देना का कष्ट करें। जिससे हम अपने बेहेन की शादी आसानी से निबटा सकूँ।
अतः सर आपसे अनुरोध है की आप मुझे (दिनांक) से लेकर (दिनांक) तक छुट्टी देना का कष्ट करें। सर आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
दिनांक…..
नाम…….
मोबाइल नंबर……..
हस्ताक्षर
फॉर्मेट:- 3
समाप्त
अब यह उम्मीद करते है। की इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको समझ में आया होगा। इस लेख में कुछ टॉपिक पे चर्चा किया गया है। जैसे की डीएम से अनुमति के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे,प्रिंसिपल से अनुमति के लिए आवेदन पत्र और मैनेजर से अनुमति के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे इन सारे विषय पर चर्चा किया गया है।
अगर के मन इस लेख से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर आपको अवश्य मिलेगा। अगर आपको इस लेख से हेल्प मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि और लोगो को भी हेल्प मिल सकें। और आसानी से अनुमति के लिए आवेदन पत्र लिख सकें।
और पढ़े:-