WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Application for leave in hindi – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में

अगर हम पढ़ाई कर रहे हैं। या किसी कार्यालय (Office) में, या कंपनी (Company) में नौकरी कर रहे हैं। तो वहा पर छुट्टी लेने के लिए एक प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता होती है। अगर आप भी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में लिखना चाहते हैं। तो यहां पर हम आपको बताएंगे Application for leave in hindi. कैसे लिखें। और इसके साथ आपको एक प्रैक्टिकल प्रारूप भी दिखाया जाएगा।

छुट्टी लेने के लिए विद्यालय में टीचर, या प्रधानाध्यापक, को अवकाश के लिए अवगत कराना होता है। वहीं पर नौकरी कर रहे हैं। व्यक्ति को अपने मैनेजर, या एचआर, को अवकास के लिए अवगत कराना पड़ता है। इसलिए हमें एक प्रार्थना पत्र लिखकर अपने Senior एक Teacher को देना होता है।

अवकास के लिए Application अलग-अलग विषय पर हो सकते हैं। छुट्टी कई अलग-अलग चीजों के लिए ली जाती है। जैसे- शादी-विवाह, घूमने के लिए, बीमार होने पर, या किसी अन्य इमरजेंसी के लिए छुट्टी लेने की जरूरत पड़ जाती है। इस पर कैसे हम एक प्रार्थना पत्र तैयार करेंगे। वो जानकारी हम जानेंगे।

हममें से बहुत सारे ऐसे लोग हैं। जो प्रार्थना पत्र लिखने में हिच-किचाते हैं। लेकिन अब आप बड़ी आसानी से और कम समय में किसी भी व्यक्ति को प्रार्थना पत्र लिखकर हिंदी में दे सकते हैं।

Application for leave in hindi – एप्लीकेशन फॉर लीव इन हिंदी

एप्लीकेशन लिखना काफी सिंपल है। उसमें उन विषयो को मेंशन की जाती है। जिस विषय या जिसके लिए छुट्टी लेना चाहते है। आप उस हिसाब से एप्लीकेशन को तैयार कर सकते हैं। जैसे आपके घर में शादी है उसके लिए आपको छुट्टी चाहिए। तो आपको यह जानकारी देना होगा। और कितने दिन की छुट्टी लेना चाहते है वह भी बताना होगा।

अगर आप विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। और वहां पर छुट्टी लेना चाहते हैं। तो आपको प्रधानाध्यापक या एचओडी (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) को प्रार्थना पत्र देना होगा। वहीं पर अगर आप किसी ऑफिसर या कंपनी में काम कर रहे हैं। तो आपको मैनेजर या एचआर या अपने सीनियर को एक प्रार्थना पत्र लिख कर दे सकते है।

और उसमें आपको यह जानकारी मेंशन करना होगा। कि आप किस लिए छुट्टी लेना चाहते हैं। कितने दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं। और आप फिर से ऑफिस कब ज्वाइन करेंगे। या विद्यालय कब ज्वाइन करेंगे। यह सारी चीजें मिशन करनी होती है।

कोई भी एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको कुछ चीजों को ध्यान रखना होता है। जैसे साफ पेपर पर आपको एप्लीकेशन तैयार करना है. उसके अलावा अपने बातों को कम से कम शब्दों में लिखना है. आसान शब्दों में लिखना है.

2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशनबीमारी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे?
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?एटीएम खो जाने की एप्लीकेशन हिंदी में लिखे?

टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (विद्यालय के लिए)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

एसपीजी इंटर कॉलेज (अपने विद्यालय का नाम लिखे)

लखनऊ (विद्यालय का पता)

विषय –  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु।

महोदय

सविनय नर्म निवेदन है। कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं का छात्र हूँ। मेरे बड़े भाई की शादी 10/02/2023 को है। और मुझे इसके लिए 4 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है। इस विषय पर मैं प्रार्थना पत्र लिख रहा हूं। कि मैं 4 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहूंगा। 

आपसे प्रार्थना करता हूं। कि इस अनुपस्थिति को माफ करने का कष्ट करेंगे। और 4 दिन की छुट्टी को मंजूरी दें। और फिर से कक्षा में उपस्थित होने का अनुमति दे। आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

विद्यार्थी

  • नाम…
  • पिता का नाम…
  • कक्षा…

आवेदन प्रारूप

Application-for-leave-in-hindi

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में (ऑफिस के लिए)

सेवा में,

श्रीमान एचआर महोदय

टाटा कंपनी लखनऊ

विषय – शादी की छुट्टी के लिए आवेदन हेतु।

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं संतोष कुमार आपके कंपनी में एकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत हूं। मेरे भाई की शादी पड़ने के कारण मैं 4 दिनों का अवकाश चाहता हूं। मेरे भाई की शादी 10/02/2023 को है। और मैं 14/02/2023 तक का अवकाश चाहता हूं। ताकि मैं अपने भाई की शादी में शरीक हो पाऊं और इंजॉय कर पाऊं।

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि 4 दिनों के अवकाश की मंजूरी देने का कष्ट करें। ताकि मैं अपने बड़े भाई की शादी को सही तरीके से निपटाने के बाद फिर से अपने काम पर कार्यरत हो पाऊं। आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

प्रार्थी

  • नाम…
  • मोबाइल नंबर….
  • डिपार्ट…

आवेदन प्रारूप

Application-for-leave-in-hindi

निष्कर्ष

क्या आपको अभी यह से वह जानकारी मिल गई। जो आप ढूंढ रहे थे। जैसे मैंने यहां पर बताया है। Application for leave in hindiछुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें। इस पर मैंने विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दिया और बताया है। कैसे एप्लीकेशन लिखा जाता है। उसके साथ मैंने एक प्रैक्टिकल प्रारूप के साथ भी आपको प्रार्थना पत्र दिखाने का प्रयास किया है।

यदि इस आर्टिकल से जुड़ा पर किसी प्रकार कोई प्रश्न है जिसका उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट सेक्शन में मेंशन करके पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश है उसे भी पड़ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।

संबंधित जानकारी पर कोई डाउट है। उसे आप कमेंट सेक्शन में मेंशन करके पूछे। आपके कमेंट का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। और आपकी जो सहायता हो पाएगी वो की जाएगी “धन्यवाद”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment