WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड यूजर के मन में ऐसे प्रश्न तो आते ही रहते है की एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं एक दिन में एटीएम से कितना पैसा निकल सकता है यह अधिकतर लोगो को पता नहीं होता है इसलिए कई बार लोगो को बड़ी परेशानियों का सामना पड़ता है क्योकि कई लोगो लगता है जितना मर्जी उतना पैसा एटीएम से निकाल सकते है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

वर्तमान समय में अधिकतर Account Holder के द्वारा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कभी भी कही भी एटीएम से पैसे निकालकर अपना काम पूरा किया जा सके एटीएम कार्ड बैंक से इशू करवाया जाता है लेकिन एटीएम कार्ड भी कई प्रकार के होते है एक नार्मल कार्ड होता है जिससे केवल भारत में पैसे निकाल कर सकते है।

वही ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड के अलावा गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड भी बैंक के द्वारा इशू किये जाते है इन कार्ड से अधिक पैसे एक ही समय में विथड्रावल करवा सकते है नार्मल कार्ड के मुकाबले। बहुत सारे लोगो के द्वारा यह ग्लोबल इंटरनेशनल और गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड इस्तेमाल किया जाता है।

बताते चले सभी बैंक के अलग अलग रूल के मुताबिक सभी बैंक के डेबिट कार्ड यानि एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट सेट की जाती है किसी बैंक के एटीएम से अधिक कॅश निकाल सकते है वही कई बैंक के एटीएम से कम कॅश ही निकालता है इसलिए आप जिस भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल कर रहे है उसके रूल आपको पता होना ज़रूरी है।

एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

atm-se-ek-bar-me-kitna-paisa-nikal-sakte-hai

सभी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट अलग अलग होती है अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट की बात करे तो एक दिन में एटीएम कार्ड से 20,000 रूपये तक निकाल सकते है वही एसबीआई के ग्लोबल इंटरनेशनल एटीएम कार्ड से 40,000 रूपये निकाल सकते है गोल्ड इंटरनेशनल एटीएम कार्ड के 50,000 रूपये तक निकाल सकते है अगर आप एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है इतने राशि तक कॅश एटीएम मशीन से निकाल सकते है।

अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का Rupay और Platinum डेबिट कार्ड है तो आप एक दिन 50,000 रूपये तक निकाल सकते है वही पीएनबी का Master card और Classic Rupay कार्ड है तो आप एक दिन 25,000 रूपये तक एटीएम से कॅश निकाल सकते है।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के डेबिट कार्ड से पैसे निकालने की बात की जाये तो एचडीएडसी बैंक के वेबसाइट के मुताबिक HDFC के प्लैटिनम डेबिट कार्ड के जरिये हर दिन 1 लाख रूपये तक कॅश निकाल सकते है वही एचडीएफसी के अन्य एटीएम कार्ड से Cash पैसे निकालने की लिमिट कम तय की गयी है।

अगर आईसीआईसीआई बैंक यानि देश सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की बात करे तो आईसीआईसीआई बैंक के प्लैटिनम डेबिट कार्ड से 1 लाख रूपये तक कॅश निकाल सकते है आईसीआईसीआई बैंक के वीजा सिग्नेचर कार्ड के जरिये आप 1.5 लाख रूपये एक समय में कॅश निकाल सकते है इसी तरह से सभी बैंक के रूल अलग अलग है जिस बैंक का आप डेबिट का इस्तेमाल करते है उसके रूल को पता करले तो बेहतर होगा।

अधिकतर बैंको के एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट तय की गयी है कुछ बैंको के द्वारा महीने में 5 ट्रांसक्शन फ्री होता है वही कई बैंक महीने में 3 ही ट्रांसक्शन फ्री में देते है अगर इन फ्री ट्रांसक्शन को एक महीने में पार कर देते है फिर बैंक के द्वारा ग्राहक से तय चार्ज लिया जाता है।

एक एटीएम में कितना पैसा होता है?

बहुत सारे लोगो के मन यह प्रश्न आता होगा की एटीएम मशीन में कितना पैसा रहता है तो चलिए इसका जवाब मैं आपको देता हूँ कोई ज़रूरी नहीं सभी एटीएम मशीन में एक सामान्य पैसे डाले जाते है कुछ एटीएम मशीन में अधिक पैसा होता है कुछ एटीएम मशीन में कम पैसा होता है यह निर्भर करता है एटीएम शहर में या ग्रामीण एरिया है और हर दिन उस एटीएम से कितने पैसे निकाले जाते है इस पर अधिक निर्भर करता है।

उसके बाद ये भी मेटर करता है की एटीएम मशीन में कितने रूपये की नोट रिफिल की जा रही है यानि एटीएम मशीन के कैसेट में कितने रूपये वाली नोट डाली जाती है अगर एटीएम मशीन 2000 रूपये की अधिक नोट डाली जाएगी तो अधिक पैसा एटीएम मशीन में आ जायेगा वही 500 या 200 रूपये की नोट एटीएम मशीन में डाली जाती है तो कम पैसा एटीएम मशीन में आएगा।

लेकिन आपको यह पता होना ज़रूरी है की एटीएम मशीन में 4 कैसेट होते है यानि जो एटीएम मशीन पैसे रखने की जगह होती है 4 स्लोट होती है एक कैसेट में 22 नोटों की गड्डी रखी जाती है जिसमे 100, 200, 500, 2000, के नोटों की 22-22 गड्डी रखने की जगह होती है अगर सभी एटीएम मशीन में इस कैसेट के मुताबिक पैसे की रिफिल की जाये तो 61,60,000 रूपये आ जाएगा।

राशि * कैसेट * नोटअमाउंट
100×22×1002,20,000
200×22×1004,40,000
500×22×10011,00,000
2000×22×10044,00,000
टोटल अमाउंट61,60,000

1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकल सकता है?

जिस बैंक का आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते है उसकी लिमिट हो सकता है इस लेख में न बताया गया हो लेकिन मैं आपको बता दू किसी भी बैंक के नार्मल डेबिट कार्ड से 20 हजार रूपये तक बड़ी आसानी से निकाल सकते है अगर इससे अधिक निकालना चाहते है तब आपको अपने डेबिट कार्ड के अनुसार देखना होगा की आप जो डेबिट इस्तेमाल में ले कर रहे है उसकी अधिकतम लिमिट क्या है।

आशा करते है इस लेख में मैंने जो आपको बताने की कोशिश की है एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं, वो आपको समझ आया होगा इससे जुडी जानकारी आपको प्राप्त हुयी होगी इस ब्लॉग पर मैं इसी तरह के कंटेंट पब्लिश करता रहता हूँ अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख भी पढ़ सकते है।

इस लेख में आपको कोई डाउट हो मन में कोई प्रश्न हो तो उसे आप बड़ी आसानी से पूछ सकते है इसके लिए आपको सबसे निचे जाना है कमेंट सेक्शन का फीचर्स इस्तेमाल में लेना है उसमे अपना नाम ईमेल आईडी और अपना प्रश्न टाइप करना है फिर कमेंट करना है कुछ ही समय में आपको उसका उत्तर उसी कमेंट के निचे मिल जायेगा।

अगर इस लेख से आपको सहायता मिला हो लेख पसंद हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह लेख पहुंचे और लोगो को जानकारी मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment