WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank manager ko application in hindi – बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे-

Bank manager ko application in hindi.

कई बार बैंक में कुछ कामो को पूरा करवाने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होता है एप्लीकेशन लिखकर बैंक मैनेजर या बैंक के किसी कर्मचारी को दिया जाता है तभी जाकर उस काम को बैंक के द्वारा पूरा किया जाता है लेकिन अक्सर लोगो ये पता नहीं होता है कि Bank manager ko application in hindi. कैसे लिखे तो आपको चिंता करने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है इस लेख में इसी विषय पर बात करेंगे।

एप्लीकेशन लिखते समय कई चीजे कंफ्यूज करती है उन्ही चीजों को इस आर्टिकल के माध्यम क्लियर किया जायेगा कहा पर क्या लिखना है और किस शब्द को कैसे और कहा लिखना है क्योकि एक छोटी सी गलती से बैंक मैनेजर पत्र को वापस कर देता है।

बैंक मैनेजर को कई विषय पर आवेदन लिखना पड़ सकता है ये आपके प्रॉब्लम पर निर्भर करता है की आप बैंक से क्या बदलवाना या किस काम के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है हर विषय के लिए अलग अगल आवेदन पत्र लिखा जाता है।

मैं निचे कुछ विषय मेंशन कर रहा हूँ जिस विषय पर मैं आपको एक उदाहरण के रूप आवेदन पत्र लिखकर बताता हूँ आप चाहे तो शेम इसी को अपने आवेदन पत्र में लिख सकते है बस आपको अपने बैंक का नाम विषय दिनाक मोबाइल नंबर बदलना होगा।

इन प्रकार के विषय पर बैंक मैनेजर को पत्र लिखना पड़ सकता है।

  • Bank manager ko application in hindi.
  • बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी।
  • Bank account reopen application in hindi.
  • बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन।
  • बैंक में नाम चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी।

इन सारे विषयो को मैंने विस्तार कवर किया जिन्हे आप निचे देख सकते है।

और पढ़े,

घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा?हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Bank statement के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?10th की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

Bank manager ko application in hindi.

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम और पता) : यहाँ आप उस बैंक का नाम और पता लिखे जिसमे आपका खाता है।

विषय : यहाँ पर वो विषय लिखे जिसके बारे आप पत्र लिख रहे है।

महोदय ,

यहाँ से अपना मेटर लिखे ………………………………….. .

दिनांक (……………..)

  • प्रार्थी
  • नाम…………….
  • पता……………..
  • खाता संख्या ………..
  • मोबाइल नंबर ………..

यहा मैं एक उदाहरण के रूप में लिखकर बताया हूँ अगर ये आपको नहीं समझ आ रहा है तो इसी पोस्ट में निचे पूर्ण विवरण देकर समझाया गया है उसे फॉलो कर सकते है उसे देखकर पढ़कर आपको आसानी होगी एक आवेदन पत्र लिखने में।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी।

इस सेक्शन में बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन, लिखने के लिए जानेंगे। कई कारणों से बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की आवश्यकता होती है जैसे मोबाइल नंबर खोने पर मोबाइल नंबर चेंज करने पर या किसी अन्य कारण से बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल को बदलना पड़ सकता है इसके लिए बैंक मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखना होता है वो कैसे लिखे मैं आपको बताता हूँ।

  • सर्व प्रथम सेवा में लिखना है।
  • उसी के जस्ट निचे श्रीमान शाखा प्रबंधक लिखना है।
  • उसके निचे बैंक का नाम और शाखा का पता लिखना है।
  • इसके बाद विषय लिखकर आगे लिखना है मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु।
  • फिर लिखना है महोदय ,
  • उसी के निचे से अपने मेटर को विस्तार से लिखना है जिसमे अपने बारे तथा अकाउंट नंबर के बारे में बताते पूरी बात लिखे।
  • मेटर पूरा होने के बाद कर्मचारी को नंबर बदलने के लिए प्रोत्शाहित करने के लिए कुछ सब्द लिखे और उसका सुक्रिया अदा करे।
  • फिर बाये साइड मे दिनांक लिखना है जिस दिनाक को आप बैंक मैनेजर को दे रहे है दाहिनी ओर प्रार्थी का नाम पता खाता संख्या मोबाइल नंबर लिखे जिसे आप निचे चिपके फोटो में देख सकते है।
Bank manager ko application in hindi.

Bank account reopen application in hindi.

बहुत ज्यादा दिन तक ट्रांसक्शन न करने पर बैंक के द्वारा किसी कारण से खाते को पूरी तरह से क्लोज्ड कर दिया जाता है तो इस अवस्था हमे क्या करना है या बैंक में किसी प्रकार से एप्लीकेशन देना चाहिए की बैंक दुबारा से अकाउंट को चालू करदे आइये जानते है।

  • सेवा में , लिखकर दूसरी लाइन या उसी के जस्ट निचे से शुरुआत करे।
  • यहाँ श्रीमान शाखा प्रबंधक लिखकर छोड़ दे।
  • फिर बैंक नाम शाखा का पता लिखे।
  • विषय लिखे।
  • सही से अपने मेटर को समझाए।
  • दिनांक और प्रार्थी का पूर्ण विवरण दे।
  • ये चीजे निचे फोटो में देखकर एक आईडिया लेकर लिख सकते है।
Bank account reopen application in hindi.

बैंक में नाम चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी।

कई बार खाता खुलवाते समय नाम में गड़बड़ी हो जाती है और जब बैंक जाते है नाम सही करने के लिए बोलते है तो वहा के कर्मचारी बोलते है कि एक आवेदन पत्र लिखकर दो तब सही किया जायेगा तो मैं इस विषय पर आपको एप्लीकेशन लिखने के बारे बताने जा रहा हूँ।

  • जैसा की मैंने ऊपर बताया है की एप्लीकेशन लिखने की शुरुआत कैसे और कहा से करते है शेम वही चीजों को यहाँ फॉलो करना है।
  • पहले लिखना है सेवा में , और उस लाइन को छोड़ दे निचे लिखे।
  • यहाँ श्रीमान शाखा प्रबंधक लिखकर छोड़ दे।
  • फिर बैंक नाम शाखा का पता लिखे।
  • विषय लिखे बताये किस लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे है।
  • फिर महोदय लिखाकर लाइन छोड़ देना है उसके निचे अपने मेटर को समझाना है।
  • फिर दिनांक और प्रार्थी का विवरण देकर मैनेजर को दे दे इसके निचे चिपके फोटो को फॉलो कर सकते है।
Bank manager ko application in hindi.

इस लेख से आपने क्या सीखा?

मैं आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी Bank manager ko application in hindi. कैसे लिखे या बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन, कैसे लिखे इस जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा उम्मीद है की अब आप आसानी से बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर अपने प्रॉब्लम को बता सकते है।

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से जुडा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है उसका जवाब आपको दिया जायेगा इस लिए आप बेझिझक सवाल पूछ सकते है मै उसका इंतिजार कर रहा हूँ।

यह से आपको कुछ सीख मिला हो तो इसे शेयर ज़रूर करे जिससे कई लोगो की ऐसी प्रॉब्लम दूर सकती है इसलिए अपने सोशल और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

अगर आपके मन में कोई ऐसा टॉपिक है जिस एक आर्टिकल लिखा जा सकता है और उसके बारे में आप विस्तृत जानकारी लेना चाहते है तो मुझे बता सकते है उस टॉपिक पर आर्टिकल ज़रूर लिखा जायेगा। ‘धन्यवाद्’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “Bank manager ko application in hindi – बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे-”

  1. Close acount ho jane ke baad
    Bank Wale cash dipojit kase karwa sakte hai

    Reply
  2. Account main Apna chalu karana chahta hun Shakha Prabandhak se yah nivedan Hai Ki kripya karke mere Khata fir se chalu kar dijiye sir se sar se Anurodh hai ki Allahabad Bank Shakha Prabandhak Ko Main please please mera account chalu karne ka kasht Karen Allahabad Bank ka Shakha hun

    Reply

Leave a Comment