Bonsai Tree Business: यह एक ऐसे खास प्रोडक्ट हैं जिसकी सेलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकती है। उसी प्रकार का यह भी एक ऐसा ही बिजनेस आईडिया है। जो घर, ऑफिस, संसथान, संगठन, डेकोरेशन के लिए अधिकांश जगहों पर अपने यूज़ होता है। बहुत सारे ऐसे डेकोरेशन के लिए पेड़-पौधे अपने ऑफिस बिजनेस संस्थान संगठन या बैठने की जगह पर रखे जाते हैं। जिससे एक अच्छा पॉजिटिव वाइब्स मिलता है और यह बिजनेस बोंजाई पौधों (Bonsai Tree) का है सबसे हटके और बेस्ट बिजनेस आइडिया और इस बिजनेस को करके काफी अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सकता हैं। आइये बिजनेस की और डीटेल्स जानकारी लेते हैं।
बोंजाई पौधा का बिजनेस
बोनसाई पौधा बनाने का बिजनेस शुरू करें यह एक ऐसा पौधा है। जो छोटा और यूनिक अट्रैक्टिव और अच्छे प्लांट्स होते हैं। इसके बोंजाई पौधा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह पौधा ही बौना होता हैं यही कारण है कि इस पौधे का नाम Bonsai Tree रखा गया है। और इसकी शुरुआत जापान से हुई थी और आज यह दुनिया भर में काफी पॉप्युलर है। और काफी अच्छी प्राइस पर इसकी सेलिंग होती है। और काफी अच्छी मार्जिन भी मिलती है। एक पौधे की कीमत 1000 से 2,00,000 रूपये तक रहती हैं इससे महंगे भी होते हैं पौधे पर निर्भर करता है किस डिजाइन का और कैसा पौधा है।
इस पौधे का बिजनेस कहीं भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन इन पौधों को उगाने में काफी वक्त लगता है। और वह वक्त 1, 2, 3, साल से भी अधिक का हो सकता है। वह निर्भर करता है कि कितने समय में आप उस पौधे को ग्रो करके आप अट्रैक्टिव और आकर्षक बना सकते हैं। जो लोगों को लुभा सके और वह लोगों के ऑफिस और कार्यालय संस्थान पर रखने के योग हो जाये।
आज आपने बहुत जगह पर देखा होगा। कि लोग अपने ऑफिस, कार्यालय, मकान, घर, दुकान, गेस्ट रूम, वेटिंग एरिया, रिसेप्शन, को काफी डेकोरेट करते हैं। वहा बहुत सारे अलग-अलग तरह के डिजाइनिंग सामग्री का इस्तेमाल करते हैं। उसके अलावा कई पौधों को भी लगाते हैं और उस जगह को डेकोरेट करते है वही सजाने के लिए बौने पौधे और फूल पत्तियों का भी इस्तेमाल होता है। और उसे भी डेकोरेट करने के लिए लोग घर ऑफिस मकान दुकान में उस करते हैं। यदि कारोबार को आप शहर गांव घर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। जहां से आप काफी अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। और इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से सेल कर सकते हैं।
बौने पौधों का बिजनेस कैसे शुरू करें?
यह बिजनेस को शुरू करने के लिए दो ऑप्शंस व्यवसायिक को मिल सकता है। एक जो खुद प्लांट को उगाये, एक वो दूसरों से पौधों को लेकर मार्केट में सेल करें। यानी जो पहले से तैयार बोंसाई पौधे है उन्हें खरीदें और मार्केट में कस्टमर को डायरेक्ट सेल करें। तो इन दो तरीके से कारोबार को शुरू कर किया जा सकता है। यदि आप पहले दिन से ही पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको ऐसे लोगों को ढूंढना होगा जो पहले से इस पौधों को ऊगा रहे हो और कस्टमर के बीच सेल कर रहे हो।
यदि आप पौधों को उठाकर सेल करना चाहते हैं तो आपको अपना खुद का नर्सरी शुरू करना चाहिए। और वहां पर कई डिफरेंट तरह के पौधों को आपको उगाने चाहिए नर्सरी तैयार करके आप काफी अच्छी वहा से रेवेन्यू जेनरेट कर सकते है। लेकिन इसमें काफी वक्त जाएगा इन बोन्साई पौधे उगाने में एक से तीन साल का समय लगता है। इससे अधिक भी लगता है तो इसलिए आप अपने हिसाब से इनमें से कोई एक बिजनेस ऑप्शन को चुन सकते हैं जिस कारोबार को लेकर आगे बढ़ सकते हैं।
अन्य कारोबार आईडिया: बिज़नेस ऐसा चुने जो कही भी चला सके अच्छी कमाई भी हो, यह ऐसा ही कारोबार है, पढ़े-लिखे के लिए बेहतर बिज़नेस आईडिया, Online और Offline में शुरू करे Low Investment में,
निवेश राशि और कमाई
किसी भी कारोबार को शुरू करने के लिए थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट तो लगता है। इस कारोबार को भी शुरू करने में आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी अगर आप नर्सरी शुरू करते हैं। तो आप छोटे स्तर से शुरू करें 10 से 20 हजार रूपये लगाकर चालू करे। अगर आप इसे बड़े स्तर पर ले जाना चाहते है तो और भी इसमें इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है कई अलग-अलग जगह पर एक्सपेरिमेंट के लिए नर्सरी अलग-अलग पेड़ पौधे उगाये जा सकते हैं. और फिर मार्केट में सेल किया जा सकता हैं।
कमाई काफी अच्छी होती है जिस तरह से इस कारोबार में टाइम लगता है पौधों को उगाने में, उसी हिसाब से इस कारोबार से कमाई भी की जा सकती है अगर आप कारोबार को शुरू करते हैं तो यहां से 30000 से 40000 रूपये तक कमा सकते हैं इससे अधिक भी कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका कारोबार बढ़ेगा तो आपकी कमाई भी यहां से बढ़ती जाएगी।