पढ़ाई कर रहे हो, या जॉब कर रहे हो, जब हमें छुट्टी की जरूरत होती है। तो एक एप्लीकेशन तैयार करना होता है। लेकिन कई लोगो को एप्लीकेशन लिखना मालूम नहीं होता है। कि बीमारी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें, मैं आपको विस्तार से जानकारी देने वाला हूं। कि आप बीमारी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है।
एप्लीकेशन लिखना काफी सिंपल है। लेकिन कई लोगों को समझ में नहीं आता है। कि एप्लीकेशन में क्या लिखना चाहिए। और एप्लीकेशन कैसे लिखना शुरू करना चाहिए। और एप्लीकेशन में क्या-क्या मेंशन करें। यह कई लोगों को समझ नहीं आता है। लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस लेख के माध्यम से मैं आप को एप्लीकेशन लिखना बताऊंगा।
कई बार हम लोगों को ऐसी बीमारियां हो जाती है। जिससे छुट्टी लेनी पड़ती है। चाहे स्कूल की छुट्टी हो, या ऑफिस की छुट्टी हो, लेकिन इसके लिए पहले आवेदन पत्र अपने सीनियर को या स्कूल में टीचर को देना होता है। लेकिन हमेशा लोगों यह जानकारी नहीं होती है। की बीमारी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।
कई बीमारियों की वजह से हम लोग को छुट्टियां लेनी पड़ती हैं। जो कि डॉक्टर के द्वारा भी बोला जाता है। रेस्ट करने के लिए। इसलिए छुट्टी की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन बिना बताए ऑफिस से छुट्टी नहीं ली जा सकती है और ना ही स्कूल / कॉलेज से छुट्टी ली जा सकती है।
बीमारी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
बीमार होने पर छुट्टी के लिए एप्लीकेशन किस तरह लिखते हैं। यह हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाला हूं। लेकिन हां आपको कुछ जरूरी पॉइंट को एप्लीकेशन मेंशन करना ज़रूरी होता है। जैसे- कितने दिन की छुट्टी चाहिए। आपको क्या हुआ है। डॉक्टर ने क्या बोला है। कौन सी बीमारी हुयी है।
प्रोब्लम्स के बारे में बताते हुए एप्लीकेशन को लिखना होगा। जिसमें आपको क्या हुआ है कौन सी बीमारी है डॉक्टर को दिखाया या नहीं दिखाया। सारी चीजों को मेंशन करना होगा। तभी एक प्रॉपर एप्लीकेशन तैयार होगा। जिसे ऑफिस स्कूल में पेश करके छुट्टी की मंजूरी ले सकते हैं।
छुट्टी लेना हम सबके जीवन की आम बातें हैं। चाहे वह स्कूल से छुट्टी लेना हो या फिर कार्यालय से छुट्टी लेना हो। लेकिन उससे पहले हम लोगो को एक एप्लीकेशन लिखना होता है। जिसमें यह बताना होता है। कि आप किस लिए और कितने दिन के लिए छुट्टी लेना चाहते हैं।
छुट्टी लेने के लिए अलग-अलग ऑफिस और स्कूल के नाम पर एक एप्लीकेशन तैयार करना होगा। अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना होगा। जो भी बीमारी है उसे आपको एप्लीकेशन में बताना होगा। बिना बताए छुट्टी मंजूर होना मुश्किल होता है।
दूसरे लेख पढ़े !
स्कूल के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे? |
निजी स्कूल शिक्षक नौकरियों के लिए आवेदन | Company ko application kaise likhe? |
स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
स्कूल का नाम और पता
विषय :- बीमारी के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है। कि मैं विनय कुमार कक्षा 6 का स्टूडेंट हूं। पिछले कुछ दिनों से मैं वायरल फीवर नजला जुखाम से पीड़ित हूं। जिसके चलते मैं अस्वस्थ हूं। डॉक्टर ने मुझे होम रेस्ट के लिए बोला है। जिस के संबंध में मैं यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं। जिसके चलते अगले 3 दिनों तक मैं स्कूल नहीं आ पाऊंगा।
श्रीमान जी से अनुरोध है। मेरी 3 दिन की छुट्टी को मंजूरी दी जाए। ताकि मैं स्वस्थ होकर फिर से क्लास अटेंड कर पाऊं और अपनी पढ़ाई जारी कर पाऊं। आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद
दिनांक______
नाम_______
पिता का नाम______
कक्षा_______
प्रारूप
ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर सर
कंपनी का नाम और पता
विषय :- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु
महोदय
प्रिय सर मैं मनोज कुमार आपके अकाउंट डिपार्मेंट का कर्मचारी हूं। मुझे पिछले कुछ दिनों से वायरल फीवर खांसी जुखाम से बीमार हूं। मेरा ट्रीटमेंट जारी है। डॉक्टर ने मुझे घर पर आराम करने के लिए बोला है। इसके संबंध में आपको यह बताना चाहता हूं। अगले 3 से 4 दिनों तक मैं कार्यालय नहीं आ पाऊंगा।
श्रीमान जी आपसे विनम्र अनुरोध है। मेरी 4 दिन की छुट्टी को मंजूरी देने का कष्ट करें। ताकि मैं स्वस्थ होकर कार्यालय फिर से आ सकूं। और और काम को जारी कर सकूं। आपकी महान कृपा होगी।
दिनांक_______
नाम________
कांटेक्ट नंबर_______
आवेदन प्रारूप
सारांश
इस लेख में मैंने बीमारी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे, इस प्रकार से चर्चा करते हुए। आपको एप्लीकेशन लिखना बताया है। और उसके साथ-साथ एप्लीकेशन प्रारूप भी दिखाया है। इस लेख में बीमारी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। अगर इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट सेक्शन में जरूर मेंशन करें उसका उत्तर अवश्य दिया जायेगा।
यदि आपको इस लेख से हेल्प मिला हो। और आपके प्रश्नों के उत्तर मिल गए हो इससे कुछ सीखने को मिला हो। कि बीमारी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इस लेख को आगे भी शेयर करें ताकि और लोगों को भी इस लेख से हेल्प मिल सके।