बैंक या फाइनेंस कम्पनियो से अधिकतर लोगो के द्वारा कई प्रकार के लोन लिए जाते है। लेकिन कई लोगो को पता नहीं होता है। कि कार लोन कैसे मिलता है या सेकंड हैंड कार लोन कैसे ले सकते है, पता न होने पर कार लोन लेने में कठिनाई आती है। कार लोन से जुडी जानकारी के लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।
आज के इस आधुनिक युग में अधिकांश लोगो के द्वारा कार खरीदी जाती है। लेकिन उनमे से अधिकतर लोगो के द्वारा कार को बैंक और फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस करवाया जाता है। यानि कार किस्तों पर लिया है। किस्तों को हर महीने जमा करके कार की कीमत को चूका देते है।
हर व्यक्ति चाहता है। की घर में कम से कम एक कार तो हो ही। ताकि आसानी से वक़्त ज़रुरत पर काम आ सके। वही कई लोगो के घर में एक से अधिक कार भी होती है। क्योकि पहले के मुकाबले अब किसी भी व्यक्ति के द्वारा आसान किस्तों में कार खरीदी जा सकती है। फाइनेंस करने के लिए मार्किट में बहुत सारी संस्थाने मौजूद है।
वर्तमान समय में अधिकांश बैंक और फाइनेंस कम्पनिया कार या दूसरे व्हीकल को बड़ी आसानी से फाइनेंस कर देते है। वो भी कम से कम किस्तों में कार को फाइनेंस करवाया जा सकता है। मार्किट में मौजूद बहुत सारी संस्थानों के द्वारा व्हीकल को फाइनेंस करवाया जा सकता है। यही कारण है की आज बहुत सारे लोगो के पास कार मौजूद है।
कार लोन कैसे मिलता है – Car loan kaise milta hai?
कार लोन लेना पहले के मुकाबले आज काफी आसानी हो गया है। क्योकि मार्किट में बहुत सारे ऋण देने वाले संस्थानों के द्वारा कार फाइनेंस करवा जा सकता है। कम से कम डाउन पेमेंट किये हुए कार फाइनेंस करवाकर अपने घर ला सकते है। फिर किस्तों के जरिये से कार की कीमत चूका सकते है।
किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए बैंक या एनबीएफसी संस्थानों का सहारा लेना होता है। उसी प्रकार कार लोन लेने के लिए भी बैंक या NBFC से फाइनेंस करवाना होता है। कार फाइनेंस करने वाली मार्किट में बहुत सारी फाइनेंस कम्पनिया मौजूद है। जिसके जरिये से कोई भी कार फाइनेंस करवा सकता है।
सबसे पहले आपको यह तय करना होगा। की आप किस संस्था से कार फाइनेंस करवाना चाहते है। उसके बाद आप उस संस्था से कार लोन से जुडी जानकारी प्राप्त करके कार फाइनेंस करवा सकते है। लेकिन उससे पहले आपको कार लोन से जुड़े नियम ब्याज दर और रीपेमेंट यानि किस्तों के बारे में अच्छे समझ ले फिर लोन लेने के लिए फॉर्म भरे।
लोन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये। तो बैंक या फाइनेंस से कार लोन के लिए फॉर्म भर सकते है। कुछ ही दिनों में लोन एप्रूव्ड हो जायेगा। फिर आप व्हीकल के लिए शोरूम को लोन अकाउंट से पैसे निकालकर दे सकते है। और कार अपने घर ले जा सकते है। लिए गए ऋण राशि को आप किस्तों में चूका सकते है।
- कमर्शियल व्हीकल लोन कैसे लेते है?
- ट्रैक्टर पर लोन कैसे मिलता है और ब्याज दर
- आम आदमी को कितना लोन मिल सकता है?
- प्रधानमंत्री वाहन लोन योजना – वाहन लोन कैसे ले?
सेकंड हैंड कार पर लोन कैसे ले सकते है?
नयी कार को आप फाइनेंस कंपनियों के द्वारा फाइनेंस करवा सकते है। लेकिन पुरानी व्हीकल पर भी लोन ले सकते है। पुरानी कार पर भी लोन ले सकते है यह एक तरह से सिक्योर्ड लोन होता है। जिसमे आवेदक को व्हीकल के कागजात को गिरवी के रूप में ऋणदाता के पास रखना होगा। ऋण राशि चुकाने के बाद व्हीकल के ओरिजिनल पेपर आप बैंक से वापस ले सकते है।
सेकंड हैंड व्हीकल पर उसके कीमत के मुताबिक ऋण ले सकते है। यानि कार के कीमत के 70% से 80% तक ऋण मिल जायेगा। जो एक तरह से सिक्योर्ड लोन होगा। इसमें उधारकर्ता के द्वारा समय पर लोन न चुकाने पर भी सिविल स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। क्योकि इस तरह के लोन में प्रॉपर्टी गिरवी के रूप में संस्था के पास रखी होती है। यदि उधारकर्ता लोन नहीं भी चूका पाता है। तो संस्था प्रॉपर्टी को नीलाम भी कर सकती है। जोकि उधारकर्ता को नोटिस भेजने और बताने के बाद करती है।
पुरानी कार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है। अधिकांश ऋणदाता 80 फीसदी तक ही कार के कीमत पर लोन पेशकश करते है। चुनिंदे ऋण देने वाले संस्था होंगे जो 100 फीसदी ऋण देंगे।
कार लोन रेट ऑफ इंटरेस्ट
Car Loan लेने से पहले आवेदक के मन यह प्रश्न अवश्य आता होगा। की कार लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है। तो मैं आपको बता दूँ। सभी ऋणदाताओ के द्वारा अलग अलग दर से ब्याज लिया जाता है। सभी ऋण देने वाली संस्थानों का रेट ऑफ़ इंटरेस्ट सेम नहीं होता है।
कार लोन पर लगने वाला रेट ऑफ़ इंटरेस्ट अधिकतर ऋणदाताओं का 7% Onwards होता है। यानि 7 फीसदी से अधिक ऋणदाताओ के द्वारा ऋण पर वर्ष ब्याज लिया जाता है। सात फीसदी से अधिक रेट ऑफ़ इंटरेस्ट हो सकता है। क्योकि इससे कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट पर कोई भी बैंक ऋण नहीं देगा। ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऋणदाताओं की ऑफिसियल वेबसाइट और होम ब्रांच से पता कर सकते है।
कार लोन कितना मिल सकता है?
Car loan अधिकांश ऋणदाताओं के द्वारा मुहैया करवाया जाता है। लेकिन चुनिंदे ऋणदाता होंगे। जो 100 फीसदी तक कार फाइनेंस करते है। जिससे ओनर जीरो डाउन पैमेंट पर कार ले पाए। जो आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री, प्रोफाइल, लेनदेन, पर निर्भर करता है।
लेकिन अधिकतर बैंको और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा कार को 70% से 90% तक ही फाइनेंस किया जाता है। यानि कार के कीमत के अनुसार ओनर को 10% से 30% तक डाउन पेमेंट करना पड़ता है। यह ऋणदाता और आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
कार लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
वैसे अधिकतर उधारकर्ता के द्वारा ऋण राशि समय पर चुकाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन कई बार कुछ कारणवश उधारकर्ता समय पर ऋण नही चूका पाता है। जिसे लेकर उधारकर्ता के मन में चिंताए होती है। तो मैं आपको बता दूँ इस अवस्था में आपके कार को ऋणदाता जब्त करके नीलाम भी कर सकता है। लेकिन किसी कर्मचारी और रिकवरी एजेंट के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जोर जबरदस्ती नहीं कर सकता है।
उम्मीद है इस लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने कार लोन से जुडी इनफार्मेशन देने का प्रयास किया है। जैसे- कार लोन कैसे मिलता है और सेकंड हैंड कार लोन कैसे ले सकते है, इसके अलावा कई प्रश्नो के उत्तर मैंने इस लेख कार लोन से जुड़े दिए है। अधिक जानकारी के लिए पहले से पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है।
यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है। उसे आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है। उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा। इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो तो शेयर भी करे।