कई बार खाताधारक को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कई लोगो को इसकी जानकारी न होने के कारण उन्हें बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने में काफी परेशानी आती है इसलिए मैं आपको बताता हूँ कि एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें, बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसकी पूरी जानकारी मैं इस लेख में देने वाला हूँ।
किसी भी प्रकार का बैंक में खाता हो चाहे वो बचत खाता हो चालू खाता हो एफडी खाता हो या कोई अन्य खाता हो और किसी दूसरे ब्रांच में ट्रांफर करना चाहते है तो बड़ी आसानी से कर सकते है इस जानकारी के लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की किस तरह से बैंक के खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करते है।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के कारण सभी खाताधारक के अलग अलग हो सकते है लेकिन कोई खाताधारक आसानी से अपना अकाउंट एक ब्रांच से सेम बैंक के दूसरे ब्रांच मे ट्रांसफर कर सकता है इसके लिए कुछ बैंक मामूली चार्ज भी करते है कुछ बैंक ये सुविधा खाताधारक को फ्री में देते है।
किसी भी अकाउंट को पूरी तरह से ट्रांसफर करने के लिए बैंक मैनेजर को एक प्रार्थना पत्र लिखना पड़ेगा उसके साथ आपको बैंक से एक अकाउंट ट्रांसफर करने का फॉर्म मिलेगा उसी के साथ प्रार्थना पत्र संलग्न करना पड़ेगा उसके साथ खाताधारक के आइडेंटिटी के लिए उसके कुछ प्रूफ मागे जा सकते है।
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?
कई बैंक ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा देते है जोकि खाताधारक घर बैठे कुछ ही स्टेप पुरा करके अपने बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है लेकिन इसके लिए केवाईसी कम्पलीट होना ज़रूरी है ये सुविधा सभी बैंको के द्वारा नहीं दिया जाता है इसके अलावा आप बैंक जाकर बड़ी आसानी से अपने खाते को किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है।
यदि आपका बैंक ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने का सुविधा नहीं देता है तो आपको सीधे अपने बैंक के ब्रांच जाना है वहा अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एक फॉर्म मिल जायेगा उसे पूरी तरह से भरे और एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे आपको ये बताना होगा की आप किस कारण से अपना बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना चाह रहे है।
आवेदन पत्र में अपने अकाउंट का डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक नाम, जिस ब्रांच में ट्रांसफर करना उसका डिटेल्स, और अकाउंट होल्डर का हस्ताक्षर होना ज़रूरी है फिर उसे अकाउंट को ट्रांसफर करने वाले फॉर्म के साथ संलग्न करे और बैंक में जमा कर दे कुछ ही दिनों में आपका अकाउंट पूरी तरह से ट्रांसफर हो जायेगा।
- Bank manager ko application in hindi.
- Bank statement application in hindi – सभी बैंक स्टेटमेंट.
- एटीएम चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे?
- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन.
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
शाखा बाराबंकी यूपी
विषय :- बचत खाता दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने हेतु।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं मुशीर खान आपके शाखा का एक खाताधारक हूँ मेरा अकाउंट नंबर 0000000123 है आपके बैंक की सेवा पिछले 5 वर्षो से लगातार लेता आ रहा हूँ बहुत अच्छी आपकी सुविधाएं है लेकिन किसी कारणवश मैं हमेशा के लिए बाराबंकी छोड़ रहा हूँ इसलिए नियमित रूप से आपके सेवाओं का लाभ लेने में असमर्थ हूँ यही कारण है कि मैं खाते को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूँ।
श्रीमान जी ये मेरा खाता सं० 0000000123 है जोकि आपके बैंक में सेविंग अकाउंट के रूप में है इस अकाउंट को मैं शाखा चिनहट लखनऊ यूपी में हमेशा के लिए ट्रांसफर करना चाहता हूँ आपसे विनर्म अनुरोध है कि इस अकाउंट को जल्दी से जल्दी ट्रांसफर करने का कष्ट करे आपकी महान कृपा होगी।
दिनांक_________
प्रार्थी
नाम_________
खाता सं०______
मोबाइल नंबर______
हस्ताक्षर_________
अधिक जानकारी के लिए ये एप्लीकेशन प्रारूप देखे।
इस तरह से आपको एक एप्लीकेशन तैयार करना है इसमें अपना नाम खाता संख्या मोबाइल नंबर हस्ताक्षर शाखा और अपना पता भरे जिस भी शाखा में आपका खाता है वहा का पता डाले जिस बैंक में अकाउंट है उसका नाम और किस कारण से आप बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते है।
जैसे आपका एप्लीकेशन तैयार हो जाता है फिर एप्लीकेशन को उस फॉर्म के साथ संलग्न करना है जो फॉर्म आपको खाता ट्रांसफर करने के लिए बैंक के द्वारा दिया गया था उस फॉर्म को पूरी तरह से भर लेगे उसी के साथ इस आवेदन पत्र को जोड़कर बैंक में जमा कर देना है।
उसके कुछ दिनों बाद आपका अकाउंट जिस ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए अपने आवेदन किया है उसमे ट्रांसफर हो जायेगा उसके बाद उसी बैंक ब्रांच से बैंकिंग की सारी सेवाएं ले सकते है।
बैंक खाता ट्रांसफर
इस तरह से आप अपने खाता को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते है। जोकि काफी सिंपल सी प्रकिर्या है. इसे पूरा करके आप आसानी से बैंक के दूसरे ब्रांच में अपना अकाउंट पूरी तरह स्थानांतरण कर सकते है।
इस तरह से आप आसानी से किसी भी बैंक ब्रांच से अकाउंट ट्रांसफर कर सकते है। जिस भी ब्रांच में आप अकाउंट को ट्रांसफर करते है उससे बैंकिंग सुविधाएं ले सकते है। जिस तरह की आप मौजूदा ब्रांच सुविधाएं ले रहे थे उसी प्रकार से ट्रांसफर किये ब्रांच ले सकते है।
अंतिम शब्द
आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा इसमें हम लोगो ने जाना एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें और बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसका मैंने प्रारूप के साथ इस लेख में जानकारी दी है आप बड़ी आसानी से इस लेख को पढ़कर समझ सकते है की किस तरह अकाउंट ट्रांसफर होता है।
इस लेख से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते है किसी अन्य क्वेश्चन या सुझाव के लिए मुझसे संपर्क भी कर सकते है ये लेख आपको लाभकारी लगा हो पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह लेख पहुंच सके।
Ager sbi ka khata bob me kerna chae tab kaise hoga
sir same bank me hoga.
Kitna time lagega transfer karne me aur transfer karne ka koi rasid milega kya
5 working days lag sakte hai. application ka aap photo copy karwa sakte hai