क्या आप खेती की जमीन पर लोन लेना चाहते है और आपको यह जानकारी नहीं है की 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? और आपको ये भी नहीं पता है की किस तरह लोन लिया जाता है तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े इसमें आपको विस्तार से जानकारी दूंगा की किस तरह बैंक से जमीन पर लोन लेते है।
कई लोग अपने जीवन में पहली बार जब लोन लेने के बारे सोचते है तो उन्हें कोई खास जानकारी नहीं होती है इस चक्कर में उन्हें बैंक से लोन सुविधा नहीं मिल पाती है बैंक से लोन लेने से पहले कुछ चीजों की जानकारी लेना आवश्यक है कुछ जानकारी अपने आवेदक को बैंक देता है जैसे किस व्याज दर पर लोन बैंक आपको देगा कितने किस्तों में आपको वापस करने की सुविधा देगा क्या क्या बैंक के नियम और शर्त है इसकी जानकारी बैंक दे देता है।
वही कई ऐसी जानकारी होती है जो बैंक के द्वारा नहीं मिल पाती है और ग्राहक उस जानकारी को जानने में असर्मथ रहता है या लोन लेने से पहले से कई लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की लोन कैसे लिया जाता है एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है कितने दिनों में पैसो को वापस करना होता है जमीन पर लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगते है जमीन पर लोन लेने के लिए ये सब जानकारी जानने की उत्सुकता होती है।
कई लोगो को ये जानकारी नहीं होती है की कृषि वाले खेतो पर भी लोन मिलता है यदि आप कृषि वाले खेतो पर बैंक से लोन लेना चाहते है तो बड़ी आसानी से ले सकते है किसानो के लिए सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाए भी चलाई जाती है जो कृषि वाले खेत पर लोन दिलाने में मदद करती है वो भी कम व्याज दर के साथ।
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
यदि आप जमीन पर लोन लेना चाहते होंगे तो आपके मन में ये प्रश्न ज़रूर रिफ्लेक्ट करता होगा कि 1 एकड़ जमीन पर कितना पैसा बैंक के द्वारा लोन दिया जा सकता है तो मैं आपको बता दूँ इसका बैंक के ओर से कोई तय राशि नहीं है की एक एकड़ पर इतना लोन मिलता है ये आपके जमीन की लोकेशन पर और बैंक के ऊपर निर्भर करता है।
जमीन किस जगह पर स्थित है लोकेशन क्या है आपकी जमीन की वैल्यू कितनी है जिस जगह आपकी जमीन है वहा पर जमीन का क्या बिक्री मूल्य चल रहा है फिर बैंक तय करेंगा की आपके 1 एकड़ जमीन पर आपको कितना लोन मिलना चाहिए यह जानकारी आपको उन बैंको से मिल सकती है जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है।
आपके जमीन की कीमत का बैंक 80% से 90% तक बैंक फाइनेंस करेंगे फुल फाइनेंस किसी बैंक के द्वारा नहीं किया जाता है प्रॉपर्टी की जितनी भी कीमत निकलकर आती है उसके 10% से 20% फीसदी की राशि बैंक नहीं देगा बल्कि आपको 90 फीसदी तक का ही बैंक लोन दे सकता है यही सभी बैंको के द्वारा किया जाता है किसी भी बैंक के द्वारा इससे अधिक फाइनेंस नहीं किया जायेगा।
और पढ़े..
यदि आपको ये लगता है की आपको जमीन की सयुक्त कीमत पर लोन मिल जाएगी तो सायद आप गलत होंगे आपको जमीन की 90 फीसदी कीमत तक ही मिल सकता है अधिकांश बैंक 80 फीसदी ही फाइनेंस करते है।
1 एकड़ जमीन पर लोन कैसे ले?
लोन लेने के आपको सबसे पहले उन संस्थानों पर जाना है जो लोन मुहैया करवाते है इसके लिए आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए बात कर सकते है पहले बैंक से जमीन पर लोन लेने की जानकारी प्राप्त करनी है जैसे प्रॉपर्टी पर कितना लोन मिलेगा किस व्याज दर पर लोन मिलेगा कितने किस्तों में चुकाना होगा बैंक कितने समय के लिए लोन दे सकता है सभी सम्बंधित जानकारी आपको बैंक से प्राप्त करनी है साथ ही बैंक के सभी नियमो और शर्तो के बारे में भी जान लेना है ताकि आगे चलके किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
बैंक से ये जानकारी लेले की लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे उन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार करके आप बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है यदि बैंक कहता है तो नहीं तो आपको सीधे लोन फॉर्म भरना है उसी के साथ अपने सारे दस्तावेज संलग्न कर देना है और आवेदन पत्र भी उसी फॉर्म के साथ जोड़ दे ताकि आपके फॉर्म को आसानी वेरीफाई करके एप्रूव्ड किया जा सके।
जैसे आप फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर देते है उस लोन फॉर्म को बैंक के सीनियर कर्मचारी द्वारा जांचा जायेगा यदि उस फॉर्म के सभी दस्तावेज सही है आपके द्वारा संलग्न किया गया दस्तावेज सही है तो आपके लोन फॉर्म को एप्रूव्ड कर दिया जायेगा कुछ दिनों में आपके खाते में लोन राशि को क्रेडिट कर दिया जायेगा फिर आप उसे निकालकर किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है और माहवारी किस्तों में उस पैसो को बैंक को वापस कर सकते है।
यदि आपके द्वारा संलग्न किये दस्तावेज में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो उसे रिजेक्ट भी किया जा सकता है इस लिए आप सही दस्तावेज संलग्न करे जिससे आपको आसानी से लोन मिल सके।
होम पेज:- sevame.net
1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
यदि जमीन की कीमत 50 लाख है तो 40 – 45 लाख रूपये तक लोन ले सकते है।
1 बीघा जमीन पर लोन कितना मिलता है?
ये निर्भर करता है की आपके जमीन की वर्तमान में वैल्यू कितना है उसके 80-90% तक लोन मिल सकता है।
बैंक लोन के लिए कितनी जमीन चाहिए?
ऐसा कुछ ज़रूरी नहीं है। लोन कई तरह का बैंक से मिल जाता है तो यह निर्भर करता है आप किस तरह का लोन लेते है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको यह जानकारी दी है की 1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है? इसका कोई तय राशि नहीं होता है जो की मैंने ऊपर लेख में बताया है मैं आशा करता हु आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा यह लेख पढ़कर आपको कैसा इसकी जांनकारी आप हमारे ब्लॉग पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स के जरिये दे सकते है।
अक्सर लोगो के दिमांग में ये प्रश्न रहता है किसी भी जमीन पर तय राशि का बैंक लोन देता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है प्रॉपर्टी की लोकेशन उस जगह आपके जमीन की कीमत क्या है उसके बाद बैंक तय करता है की आपके प्रॉपर्टी पर कितना लोन देना चाहिए इन सभी जानकारी को मैंने आपको समझाने की कोशिश की है।
यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है जो आपको इसमें न समझ आया हो इसके अतिरिक्त आपका कोई प्रश्न है उसके बारे में जानने के लिए आप कमेंट कर सकते है उसका उत्तर आपको ज़रूर दिया जायेगा यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना न भूले।
Muje Lena ha loan
sir ap bank se contact kar sakte hai.
जानकारी मिली अच्छा लगा ।
Thank you sir
हमारे पास 7 बिगा जमीन है हम 4 खाते दार है हमे बैग लोन नही दे रही है कया करे किसे सिखाया करे हमे बताइ है
Bank Manager se baat kar sakte hai. ya aria manager se baat kar sakte hai. iske bare me.
5 yekad jameen pr kitna lone milega or uski byaj der ky rhegi..
ये आपकी जमीन किस जगह पर है उस पर निर्भर करता है अधिक जानकारी के लिए आपको बैंक से संपर्क करना चाहिए।
Muje lena hai
संदीप जी आप बैंक से सम्पर्क कीजिये लोन मिल जायेगा