WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

घर बनवाने के लिए हममें से कई लोगो को लोन की आवश्यकता होती है चाहे गांव में घर बनवाना हो या शहर में घर बनवाना हो ऋण की आवश्यकता पड़ती ही है जिसके लिए बैंक का या लोन देने वाली संस्थाओ का सहारा लेना पड़ता है इस लेख में हम इस विषय पर बात करेंगे की गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे ले सकते है ग्रामीण होम लोन कैसे लेते है इसकी जानकारी इस लेख में हम लोग जानेगे।

बहुत सारे लोग बैंक से होम लोन लेते है लेकिन छोटे गांव में पहले होम लोन देने से कई बैंक हिचकिचाते थे क्योकि लोन रकम रिकवरी करने में कठिनाई आती थी इस वजह से बैंक ग्रामीण होम लोन देने से बचते थे लेकिन अभी ऐसा बिलकुल भी नहीं है अब ग्रामीण वासियो को भी बड़ी आसानी से होम लोन मिल जाता है।

अक्सर ग्रामीण वासियो को लगता है की गांव में रह रहे लोगो को बैंक होम लोन नहीं देता है इस लिए बहुत सारे आवेदक इंटरनेट पर सर्च करते है की गांव में मकान बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा जो अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में मैं इसी विषय की विस्तृत जानकारी देने वाला हूँ।

गांव में घर बनाने के लिए सरकार भी काफी मदद करती है कई सरकारी आवास योजनाए है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है इसमें गांव के रहने वाले गरीब आवेदक आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है इसके अतिरिक्त आप बैंक से डायरेक्ट होम लोन लेना चाहते है तो आवेदक का निवल आय स्रोत्र होना चाहिए तभी बैंक गांव के आवेदक को होम लोन मुहैया करेंगा।

गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए?

gaw-me-ghar-banane-ke-liye-loan-chahiye

अगर आप गांव में घर बनवाने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपके पास दो विकल्प रहते है इसमें आप घर बनवाने के लिए सरकारी योजना का लाभ ले सकते है यदि आवेदक का कोई आय स्रोत्र (Income Source) नहीं है तो वह इन योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आवेदक का आय स्रोत्र (Income Source) अच्छा है आय स्रोत्र के साथ इनकम सोर्स का प्रमाण है तो वह डायरेक्ट बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है लेकिन इस के साथ आवेदक से कई दस्तावेज मागे जायेंगे जिसकी बात हम आगे के लेख में करेंगे जोकि बैंक उसी दस्तावेज के आधार पर आवेदक को ऋण मुहैया करेगा।

ग्रामीण होम लोन हो या शहरी होम लोन हो अगर आवेदक के पास सभी दस्तावेज मौजूद है तो वह बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है इन दस्तावेजों में सबसे अधिक ज़रूरी है की आवेदक की अच्छी आय स्रोत्र हो अगर आवेदक एक कर्मचारी है नौकरी करता है तो उसके पास सैलरी स्लिप होना चाहिए अगर आवेदक स्व-रोजगार है उसके पास ITR (Income Tax Return) होना ज़रूरी है।

होम लोन के लिए आवेदक की माहवारी आय स्रोत्र पर बैंक बड़ी आसानी से होम लोन मुहैया कर देता है अगर आवेदक के पास कोई इनकम स्रोत्र नहीं है और वह किसान है तो वह कृषि लोन या केसीसी लोन लेकर अपना घर बनवा सकते है आइये जानते होम कैसे लेते है।

ग्रामीण होम लोन।

ग्रामीण होम लोन लेने के लिए विचार बनाने के बाद आवेदक को सबसे पहले बैंक या फाइनेंस संस्था जाना होगा जिस बैंक में आवेदक का पहले से खाता है उस बैंक से आवेदक को लोन जल्दी और आसानी से मिल सकता है अगर आपका बैंक में खाता नहीं है तो भी बड़ी आसानी से आवेदक बैंक में अकाउंट ओपन कर सकता है।

ऋण के लिए आवेदक को सारे दस्तावेज ले जाकर बैंक के मैनेजर से होम लोन की जानकारी प्राप्त करनी होगी अपना दस्तावेज बैंक मैनेजर को दिखा सकते है उसी के मुताबिक बैंक मैनेजर आवेदक के लोन को मंजूरी देगा है लेकिन आवेदक को बैंक के सभी रूल समझ लेने चाहिए जैसे किस ब्याज दर पर बैंक लोन देगा कितने किस्तों में लोन रकम को वापस करना होगा लोन के लिए गिरवी के रूप में क्या रखना होगा रखना होगा की नहीं। ऐसी सभी जानकारी बैंक से लेना आवश्यक है।

जिससे बाद में कोई परेशानी न आये ये सब जानकारी लेने के बाद आपको बैंक से लोन फॉर्म मिल जायेगा उसे भरे और अपने सभी दस्तावेज इस फॉर्म से संलग्न करे अगर बैंक के द्वारा ऋण के आवेदन पत्र लिखने के लिए बोला जाये तो आपको एक आवेदक पत्र भी लिखकर फॉर्म के साथ संलग्न कर सकते है।

लेकिन लोन लेने से पहले आपको ब्याज से सम्बंधित बाते क्लियर कर लेनी चाहिए क्योकि ब्याज के अतिरिक्त बैंक प्रोसेसिंग चार्ज भी जोड़ता है इससे ब्याज अधिक हो जाता है और आवेदक कंफ्यूज होने लगता है यह जानकारी आपको बैंक से बेहतर तरीके से मिल सकती है।

होम लोन के लिए दस्तावेज।

बैंक से या ऋण देने वाली संस्था से लोन लेना चाहते है तो आवेदक के पास ये दस्तावेज होने आवश्यक है अगर यह दस्तावेज आपके पास मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से होम लोन बैंक से ले सकते है।

  • एड्रेस प्रूफ :- आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
  • आईडी प्रूफ :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, डीएल,
  • इनकम प्रूफ :- सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, जमीन के कागज,
  • बैंक का स्टेटमेंट
  • फोटोग्राफ्स

होम लोन के लिए योग्यता।

  • आवेदक की आयु : 18 – 65 वर्ष
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए
  • आय स्रोत्र : स्व-रोजगार या नौकरी पेशा होना चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर : 750 होना चाहिए
  • निवल आय अच्छी होनी चाहिए जितना अधिक होगा उतना अधिक ऋण बैंक से ले सकते है।

मकान बनाने के लिए पैसे चाहिए?

अगर गांव में या शहर में घर बनवाने के लिए लोन लेना चाहते है तो आप बैंक से या ऋण देने वाली संस्था से लोन ले सकते है इसके लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए उसके आधार पर बैंक से ऋण ले सकते है अगर आवेदक गरीब है और इनकम सोर्स नहीं है तो वह सरकारी आवास योजना का लाभ लेकर घर का निर्माण करवा सकता है।

आशा है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसमें हमने बताया है कि गांव में घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा ग्रामीण होम कैसे लेते है इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में देने का प्रयास किया है इस लेख से आपके प्रश्नो का उत्तर मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह लेख पहुंच सके।

इस ब्लॉग के माध्यम से मैं इसी तरह के कंटेंट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता रहता हूँ अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर पब्लिश अन्य लेख पढ़ सकते है इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न हो जिसका आप उत्तर जानना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन के जरिये पूछ सकते है। उसका उत्तर उसी माध्यम से आपको दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment