WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट | पर्सनल लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

home-loan-bank-list

पर्सनल लोन लेने की अधिकतर लोगो की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कई लोग confuse रहते है की पर्सनल लोन कौन से बैंक से ले सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है इसके साथ पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और पर्सनल लोन कौन कौन सी बैंक देती है. इसकी जानकारी मैं इस लेख में देने वाला हूँ।

पर्सनल लोन वो होता है जो उधारकर्ता अपने ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लेता है जैसे टूर पर जाना, अपनी मन पसंद चीजों को खरीदना, घर में सुधार करना, कपडे और ज्वेलरी लेना, या किसी अन्य कार्य के लिए लोग बैंक से पर्सनल लोन लेते है पर्सनल लोन बैंक से बड़ी आसानी से ले सकते है। उसके बाद इसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है।

लोग अपनी खुदकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से पर्सनल लोन लेते है लेकिन सभी बैंक और ऋण देने वाली कंपनियों के ब्याज दर में काफी अंतर होता है इसलिए हर कोई चाहता है की हमें सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिले क्योकि कई बार लोन रकम से अधिक ब्याज रकम हो जाता है इसलिए हर उधारकर्ता कम से कम ब्याज दर बैंक से लोन लेना पसंद करता है।

आज के समय में पर्सनल लोन का चलन काफी बढ़ गया है क्योकि बैंक से या ऋण देने वाली संस्था से पर्सनल लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है बशर्ते उधारकर्ता क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आप सिबिल अच्छा है तो आप बैंक से बड़ी आसानी से लोन ले सकते है अगर ये जानना चाहते है की सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए तो आप ये आर्टिकल पढ़े।

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट।

बहुत सारे लोगो ये नहीं पता होता है कौन कौन से बैंक पर्सनल लोन देते है तो इसकी जानकारी मैं इस लेख दे रहा हूँ उन सभी बैंको के नाम जानेंगे जो पर्सनल लोन की सुविधा देते है वैसे अधिकतर बैंको के द्वारा पर्सनल लोन दिया जाता है। लेकिन सभी के ब्याज दर अलग अलग होते है इसलिए आवेदक सबसे कम ब्याज दर पर ऋण देने वाले बैंको या ऋण देने वाली संस्थाओ को खोजता है।

यदि बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में ज़रूर पता कर लेना चाहिए जिस भी बैंक से ऋण ले रहे है उसके साथ और बैंको के ब्याज दर के बारे में पता करले तो बेहतर होगा इससे आपको कम ब्याज दर वाले बैंक खोजने में आसानी होगी।

इस लिस्ट में बैंक के साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनिया भी शामिल है अगर आप बैंक से नहीं बल्कि फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो भी बड़ी आसानी से ले सकते है।

पर्सनल लोन बैंक लिस्टब्याज दर
आंध्रा बैंक8.90% – 13.00%
एक्सिस बैंक10.25% – 21.00%
बजाज फिनसर्व14.00% – 16.00%
बैंक ऑफ़ बड़ौदा10.00% – 15.60%
बैंक ऑफ़ इंडिया10.35% – 12.35%
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र9.55% – 10.55%
केनरा बैंक11.25% – 13.30%
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया9.85% – 10.05%
सिटी बैंक9.99% – 16.49%
कारपोरेशन बैंक8.90% – 13.00%
देना बैंक10.00% – 15.60%
डीसीबी बैंक13.00% – 25.00%
फ़ेडरल बैंक10.49% – 17.99%
एचडीएफसी बैंक10.25% – 17.00%
एचएसबीसी9.99% – 14.00%
आईसीआईसीआई बैंक10.50% Onwards
इंडियन बैंक9.20% Onward
आईडीबीआई बैंक9.50% – 14.00%
इंडसइंड बैंक11.00% Onwards
जम्मू & कश्मीर बैंक10.30%
कर्नाटका बैंक12.35%
करूर वयस्य बैंक11.00% – 19.00%
कोटक महिंद्रा बैंक10.75% Onward
लक्ष्मी विलास बैंक11.55%
नैनीताल बैंक10.00% – 1050%
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स8.95% – 14.00%
पंजाब & सिंड बैंक11.10%
आरबीएल बैंक17.50% – 26.00%
पंजाब नेशनल बैंक8.95% – 14.00%
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया9.60% – 13.60%
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक11.00% – 12.50%
सिंडिकेट बैंक11.25% – 13.30%
यूको बैंक8.45% – 10.45%
विजय बैंक10.00% – 15.60%
यस बैंक10.70% Onward
टाटा कैपिटल10.49% – 14.25%
फुलरटन इंडिया12.00% – 25.00%
होम पेज पर जाये:- sevame.net

ये है पर्सनल लोन देने वाले बैंक और ऋण देने वाली संस्थाये इसके अलावा भी कई बैंक है जो पर्सनल लोन की सुविधा देते है इस लिस्ट को आप देखे इसमें बैंक नाम के साथ किस रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के साथ बैंक लोन मुहैया करवाते है आपको इस टेबल से पता चल जायेगा इससे आपको ये खोजने में आसानी होगी की कौन सा बैंक सबसे कम और सबसे ज्यादा ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाता है।

पर्सनल लोन लेना अभी के समय में बहुत आसान हो गया है अधिकतर फाइनेंस कंपनी और बैंक के द्वारा पर्सनल लोन की सुविधा दी जाती है जिससे आवेदक अपने ज़रुरत के हिसाब से लोन ले सकता है और अपने कामो पूरा करके इस लोन रकम को किस्तों में बैंक को वापस कर सकता है।

पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Personal Loan लेना काफी सिंपल है इसके लिए सबसे पहले आपको ये तय करना है की आप किस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है ये तय करने के बाद आपको उसके ब्याज दर बैंक के नियम और शर्तो को ध्यान से पढ़ ले और समझ ले जिससे आपको सारी चीजे क्लियर हो जाये बाद में कोई प्रॉब्लम न हो।

ये सब जानने के बाद आपने जिस बैंक से लोन लेने का निर्णय किया है उस बैंक में जाये लोन कर्मचारी को अपने ज़रूरी दस्तावेज दे और उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे उसके बाद लोन फॉर्म बैंक से लेकर उसे भरकर अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज उसके साथ संलग्न करे और बैंक में जमा करदे।

फॉर्म बैंक में जमा करने के बाद कुछ दिनों में बैंक उसे वेरीफाई करेगा उसके बाद उसे मंजूर कर देगा मंजूर होने के बाद रकम आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा उसके बाद आप उसे अपने इस्तेमाल के निकाल सकते है और खर्च कर सकते है।

फिर इस रकम को किस्तों में बैंक को वापस करना है ये आप पहले तय कर सकते है कितने रूपये का क़िस्त आप बनवाएंगे उसी हिसाब से आपको माहवारी ये क़िस्त भरनी होगी।

समाप्त

आशा है इस लेख की जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसमें हमने बात की है पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और पर्सनल लोन कौन कौन सी बैंक देती है. इसकी पूरी लिस्ट मैंने ऊपर के लेख में शेयर किया है ऐसी ही जानकारी इस ब्लॉग पर शेयर की जाती है लोन से सम्बंधित क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित और अन्य जानकारी यहा पर अपने पाठक की हेल्प के लिए शेयर की जाती है।

इस लेख में बताई गयी जानकारी से आपका कोई प्रश्न हो इसके अतिरिक्त कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स का सहारा ले मुझे सेंड करे उसका उत्तर आपको उसी माध्यम से बहुत जल्दी मिल जायेगा यह लेख पंसद आया हो सहायता मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment