आज के समय में कर्ज अधिकतर इंसानो के द्वारा लिया जाता है चाहे वो अमीर व्यक्ति हो या फिर गरीब व्यक्ति क्यों न हो बहुत सारे लोग लोन लेना पसंद करते है लेकिन बहुत सारे लोग इन प्रश्नो को लेकर चिंतित रहते है कि कर्ज क्यों होता है और कर्ज उतारने का आसान तरीका क्या है आइये जानते है।
कर्ज बहुत सारे कामो के लिए लिया जाता है जैसे घर बनवाने, गाड़ी खरीदने, जमीन खरींदने, पढाई करने, घूमने फिरने के लिए, शादी करने के लिए, या अन्य कई कामो के लिए लोग बैंक से कर्ज लेते है आपने किस काम के लिए बैंक से लोन लिया है कमेंट में ज़रूर मेंशन करे।
बैंक आज हर एक कीमती वस्तु को फाइनेंस करने के लिए तैयार होता है चाहे मोबाइल फ़ोन हो, ऐ सी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, और बहुत सारी ऐसी वस्तुए है जिसे आप फाइनेंस करवा सकते है इन वस्तुओ को बैंक ही नहीं फाइनेंस करता है बल्कि कई फाइनेंस कम्पनिया भी मौजूद है जो इन वस्तु को फाइनेंस करने के अलावा ऋण भी मुहैया करती है।
इसके अतिरिक्त कई मोबाइल एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है जो ऑनलाइन मोबाइल से लोन लेने का मौका देते है लेकिन यहाँ पर सभी एप्लीकेशन ट्रस्टेड नहीं होते है अगर आप एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको उसके बारे में विस्तृत खोज करनी चाहिए तभी लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।
कर्ज क्यों होता है?
कर्ज लेकर लोग उन कामो को पूरा करते है जिसके लिए अधिक पैसो की आवश्यकता होती है जो व्यक्ति अपने निवल आय से शुरू नहीं कर सकते है या उसे पूरा नहीं कर सकते है उन कामो के लिए लोग बैंक से या ऋण देने वाली संस्थाओ से लोन लेते है फिर उस लोन रकम को उधारकर्ता अपने आय स्रोत्र के हिसाब से किस्तों में बाटकर बैंक का रीपेमेंट करता है।
वर्तमान समय में अधिकतर व्यक्ति के ऊपर कर्ज होता है कर्ज अक्सर लोग अपने सपनो को पूरा करने के लिए लेते है अपने सपनो के कामो को पूरा करने के लिए लोग लोन लेते है बहुत सारे उधारकर्ता ऐसे भी है जो गाड़ी लेकर उधारकर्ता बनते है बहुत सारे लोग बाइक कार को लेकर बैंक से लोन करवा देते है। कई लोग अपने सपनो घर खरीदने और बनवाने के लिए लोन लेते है।
कर्ज लेना बहुत सारे लोग पसंद भी करते है क्योकि बैंक से मुस्क रकम एक ही समय में मिल जाता है और अपने कामो में इस रकम को लगाकर काम शुरू कर पाते है या किसी महगी वस्तु को खरीद पाते है लेकिन इस रकम को बैंक को वापस करने में समय मिल जाता है वो भी छोटे छोटे किस्तों में इस रकम को वापस करने का सुविधा मिलता है इस लिए कोई खास परेशानी नहीं आती है।
कर्ज लोग इसीलिए लेते है ताकि अपने कामो को आसानी से पूरा सके पैसो की वजह से रुका काम आसानी से पूरा सके इन्ही कामो के लिए लोग लोन लेते है लोन लेकर कई लोग उन कामो को पूरा कर पाते है जो पूरी लाइफ कमाई करके लोग पूरा नहीं कर पाते है।
- सरकारी बैंक से लोन कैसे ले?
- तुरंत लोन कैसे मिलेगा | इमरजेंसी में लोन कैसे मिलेगा?
- मछली पालन के लिए लोन कहां से मिलेगा?
- होम लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?
कर्ज उतारने का आसान तरीका।
बहुत सारे उधारकर्ता को ऋण चुकाने में काफी कठिनाई आती है ऐसा सभी के साथ तो नहीं होता है लेकिन बहुत सारे लोगो के साथ कभी कभी ऐसा हो जाता है। जिसके पीछे कई कारण हो सकते है कई लोग बैंक से कर्ज ले तो लेते है उसके बाद उनकी नौकरी छूट जाती है। बिज़नेस ठप हो जाता है या कोई ऐसी परस्थिति आ जाती है जिसमे वह लोन का रीपेमेंट या क़िस्त नहीं जमा कर पाता है।
इन कारण से लोगो के कर्ज उतारने में कठिनाई आती है बहुत सारे लोग कर्ज उतारने के लिए टोने टोटके करते है लेकिन ऐसा करने से कोई कर्ज नहीं उतरता है बहुत सारे लोग ऐसी चीजे मानते है बहुत सारे लोग नहीं मानते है अगर आप मानते है तो आप टोन टोटके कर सकते है।
लेकिन कर्ज उतारने का विकल्प यही होता है बैंक से लिए गए ऋण राशि को बैंक को वापस कर दिया जाये इसके लिए आपको इन टिप्स को अपनाना चाहिए जिससे आपको कर्ज उतारने में आसानी होगी।
हर एक उधारकर्ता को कर्ज उतना कर्ज लेना चाहिए जितना वह आसानी से चूका सकता है कम से कम कर्ज लेने का प्रयास करे ताकि आसानी से चुकाया जा सके। अपने आय के अनुसार किस्तों को बनवाये जिससे आपको लोन चुकाने में आसानी हो आय अनुसार ही किस्तों की अवधि चुने। जिस खाते से आपकी क़िस्त कटती है उस खाते में 2 – 3 किस्तों का पैसा एडवांस रखे ताकि क़िस्त मिस न हो।
इस तरह से लोन चुकाने में आसानी होगी ऋण आपको अपने ज़रुरत के हिसाब से कम से कम लेने का प्रयास करना चाहिए ताकि आप आसानी से अपने कर्ज को उतार सके क्योकि कई लोगो के द्वारा इतना अधिक कर्ज बैंक से ले लिया जाता है जिसे चुकाने के काफी कठिनाई आती है ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
आपने इस लेख से क्या सीखा?
जैसे की इस लेख का मुख्य हैडिंग है कि कर्ज क्यों होता है कर्ज उतारने का आसान तरीका क्या है इस विषय में मैंने विस्तृत जानकारी आपको देने का प्रयास किया है आशा करते है इस लेख से आपको इस विषय की जानकारी प्राप्त हुयी होगी कर्ज कितना लेना चाहिए मैंने इस पर भी चर्चा की है इसके अलावा भी मैंने इससे सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया है।
इस ब्लॉग पर मैं इसी तरह के कंटेंट डेली बेसेस पर पब्लिश करता रहता हूँ ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश अन्य लेख भी पढ़ सकते है यदि इस लेख से सम्बन्ध्ति कोई डाउट या प्रश्न है जो आप जानना चाहते है उसके लिए कमेंट बॉक्स ओपन है आप कमेंट कर सकते है।
यह लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह लेख पहुंच सके और यह यूज़फुल कंटेंट और पाठको तक पहुंच सके।