WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिलेगा?

होम लोन लेने की अधिकांश लोगो को आवश्यकता पड़ती है। लेकिन होम लोन लेने से जुड़े कई प्रश्न लोगो के मन में होते है। जैसे- महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिलेगा, कम सैलरी पर होम लोन कैसे मिलता है, होम लोन लेने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए, इन सभी प्रश्नो के लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

वर्तमान में बैंक और एनबीएफसी संस्थानों से अधिकांश लोगो के द्वारा होम लोन लिया जाता है। होम लोन बड़ी आसानी से फाइनेंस संस्थानों के द्वारा मिल जाता है। लेकिन इसके लिए ऋण देने वाली संस्थाने आवेदक के प्रोफाइल के अलावा कई पैरामीटर पर नजर डालती है। उसी के अनुसार आवेदक के होम लोन अमाउंट को एप्रूव्ड करती है।

महिला और पुरुष को होम लोन लेने के लिए कई ज़रूरी दस्तावेज बैंक में जमा करने होते है। उसके अतिरिक्त आवेदक की अच्छा आए स्रोत्र होना भी ज़रूरी है। कम आय स्रोत्र या आय स्रोत्र न होने पर आवेदक को होम लोन लेने में कठिनाई आती है। लेकिन अच्छी इनकम करने वाले या अच्छी सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारी को बड़ी आसानी से बैंक और ऋण देने वाले संसथान ऋण मुहैया करवा देते है।

होम लोन लेकर आवेदक अपने घर में कंट्रक्शन, रेनोवेशन, करवाने के साथ नया घर फ्लैट दुकान आदि खरीद के लिए भी ले सकते है। होम लोन आवेदक सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड बैंक से ऋण ले सकते है। दोनों प्रकार के ऋण बैंक आवेदक को मुहैया करवा देता है।

महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिलेगा?

महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिलेगा, mahilao-ke-liye-home-loan-kaise-milega

महिला और पुरुष बैंक या NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी) से बड़ी आसानी से होम लोन ले सकती है। लेकिन इसके लिए बैंक की कुछ शर्ते होती है। जो आवेदक को पूरा करना ज़रूरी होता है। आवेदक चाहे महिला हो या पुरुष हो दोनों के लिए सेम शर्ते है। यदि आपके पास मागे गए सभी दस्तावेज मौजूद है। तो बड़ी आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकते है।

होम लोन आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक और ऋण देने संस्थान से ले सकते है। नहीं तो आप सरकारी योजना से भी होम लोन ले सकते है। सरकारी योजना से होम लोन लेने पर आवेदक को सब्सिडी भी मिल जाता है। लेकिन पीएम होम लोन योजना सभी आवेदक को नहीं मिल सकता है। ये लोन उन्ही लोगो को मिलेगा जो इसके पात्र होंगे।

होम लोन के लिए सबसे पहले आवेदक को संस्थान चुनना है। जिस भी संस्थान से आप होम लोन लेना चाहते है। उस संस्थान में जाकर होम लोन से जुडी पूरी डिटेल्स ले सकते है। जैसे होम लोन लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे। कितने समय के लिए होम लोन ले सकते है। कितने किस्तों में लोन रकम का रीपेमेंट कर सकते है।

बैंक से ये भी जानना ज़रूरी है। की बैंक कितने ब्याज दर पर आवेदक को ऋण मुहैया करवाएगा। और बैंक के होम लोन से जुड़े नियम को जानना भी ज़रूरी है। होम लोन लेने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए। या आवेदक के आय के अनुसार कितना लोन मिल सकता है। यह जानने के बाद बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

लोन डिटेल्स लेने के बाद बैंक से लोन फॉर्म मिल जाएगा। उसे भरके और सभी दस्तावेज उससे साथ संलग्न करके फॉर्म को बैंक में जमा कर दे। कुछ ही दिनों में बैंक उसे पास करके आवेदक के खाते में पैसे क्रेडिट कर देगा। फिर आवेदक उस लोन रकम से अपना काम पूरा कर सकता है।

और पढ़े..

कम सैलरी पर लोन`

अगर आवेदक एक सैलरी कर्मचारी है। और उसकी सैलरी कम है। तो वह कितना होम लोन बैंक से ले सकता है। तो मैं आपको बता दूँ। आवेदक के सैलरी के अनुसार ही बैंक के द्वारा ऋण मुहैया करवाया जाता है। यदि आवेदक की सैलरी 20,000 रूपये प्रतिमाह है। तो वह 12,00,000 रूपये बैंक से होम लोन प्राप्त कर सकता है।

आवेदक के सैलरी के 60 गुना अधिक बैंक होम लोन देता है। यानि आवेदक की जितनी सैलरी है उसके 60 गुना होम लोन ले सकते है। आवेदक अपनी सैलरी को 60 से गुणा करके होम लोन राशि पता कर सकते है। सैलरी के अनुसार आवेदक को होम लोन मिलता है।

जितना अधिक आवेदक की सैलरी होगी। उतना अधिक आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त कर सकता है। लेकिन कम सैलरी पर भी आवेदक बैंक और एनबीएफसी संस्थान से ऋण ले सकते है। लेकिन कम सैलरी पर कम होम लोन आवेदक को मिलेगा।

होम लोन कैसे मिलता है?

होम लोन लेने से पहले आवेदक को कुछ चीजों पर विचार कर लेना चाहिए। जैसे आवेदक कितने रकम तक होम लोन लेना चाहता है, किस काम के लिए लोन लेना चाहता है, सिक्योर या अनसिक्योर लोन लेना चाहता है, लोन का रीपेमेंट कितने समय में करना चाहता है। आवेदक किस संस्थान से होम लोन लेना चाहता है।

पहले आवेदक को लोन देने वाले संस्थान को चुनना है। उसके बाद आवेदक संस्थान से होम लोन से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त करले। जब दोनों पक्ष में सहमति हो जाये। फिर आवेदक बैंक से लोन के लिए फॉर्म भर सकता है। और मागे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करके बैंक में जमा कर सकता है।

फॉर्म जमा करने के पश्चात् कुछ दिनों तक इंतिजार करना होगा। लोन पास होते ही आवेदक के बैंक अकाउंट में लोन रकम क्रेडिट कर दी जाएगी। फिर आवेदक उस रकम का इस्तेमाल कर सकता है।

होम लोन लेने में क्या क्या कागज लगते हैं?

होम लोन लेने के लिए कई ज़रूरी दस्तावेज लगते है। वैसे सभी प्रकार के लोन लेने के लिए आवेदक से कई ज़रूरी दस्तावेज मागे जाते है। उसी तरह होम लोन लेने के लिए भी कई डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होती है।

  • पहचान प्रूफ : (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
  • पता प्रूफ : (आधार कार्ड, बिजली बिल, गैस बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, जल कर)
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • बैंक स्टेटमेंट
  • प्रॉपर्टी के कागज
  • इनकम प्रूफ
  • स्व-रोजगार वाले आवेदक को बिज़नेस से जुड़े कागजात देने होंगे।

समाप्त

आशा करते है। इस लेख के जरिये से शेयर की गयी इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इस लेख में मैने बताया है। कि महिलाओं के लिए होम लोन कैसे मिलेगा, कम सैलरी पर लोन कैसे मिलेगा, सैलरी पर लोन लेने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए। होम लोन की ऐसी ही अन्य इनफार्मेशन के लिए पहले से पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट करके पूछ सकते है। इस लेख से हेल्प मिला हो और पता चला हो महिलाओं के लिए होम लोन कैसे ले सकते है। तो इसे दुसरो तक भी शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment