दोस्तों आज हम लोग जानने वाले है। की mobile ki kist kaise check kare इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने वाले है। बहुत लोग स्मार्टफोन क़िस्त पर खरीद लेते हैं। लेकिन उनको यह जानकारी नहीं होती है कि मोबाइल का किस्त कैसे चेक करें। तो आज हम इस विषय पर चर्चा करने वाले हैं। मोबाइल की किस्त कैसे चेक करें। कई बार लोग स्मार्टफोन देखते हैं। और उसको खरीद लेते हैं। लेकिन महंगे मोबाइल होने के कारण लोग किस्त का सहारा लेते हैं। और महीने में थोड़ा-थोड़ा पैसा देकर अपनी किस्त को समाप्त कर लेते हैं।
इस डिजिटल युग के चलते भारत देश में बहुत सी कम्पनिया अपने मोबाइल के कस्टमर को अलग अलग डिजाइन और बेहतरीन फीचर के साथ मोबाइल उपलब्ध करा रही है। लेकिन बहुत से लोग पुराना मोबाइल लेना पसंद कर है। क्योकि हम लोगो के पास नया मोबाइल खरीने के लिए बजट नहीं होता है। जिससे के कारण लोग पुराना मोबाइल खरीदना पसंद करते है। मगर ऐसा देखा गया है। की बहुत लोग मोबाइल क़िस्त पर लेकर कुछ दिनों तक चलाते है। फिर किसी कारण के चलते दूसरे व्यक्ति के हाथ बेच देते है। तो ऐसे मामले में आप कैसे पता कर पायेंगे। की मोबाइल क़िस्त पर है। की नहीं। तो आज इसके बारे में जानेंगे।
आज के इस ज़माने में जरुरत के सामान पूरा करने में बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ता है। घरेलू वस्तुओ को पूरा करते करते हम अपनी शौख की चीजों को नहीं खरीद पाते है। लेकिन आज के इस युग में मोबाइल बहुत आम बात हो गया है। आज मार्केट में बहुत से महंगे से महंगे मोबाइल उपकब्ध है। और हम सब लोग यह चाहते है। की हमारे पास एक अच्छा मोबाइल हो। लेकिन पैसो के कारण एक अच्छा मोबाइल नहीं खरीद पाते है। जब भी एक अच्छा मोबाइल खरीद ने लिए सोच रहे होते है। तो पैसे के कारण एक अच्छा मोबाइल नहीं खरीद पाते है। तो अब पैसो की जरुरत नहीं है। आप अपना आधार कार्ड से भी मोबाइल ले सकते है। या फिर कुछ पैसा देकर मोबाइल प्राप्त कर सकते है।
EMI क्या है?
EMI का मतलब ही एक फिक्स रकम होती है। अगर आप किसी बैंक से या फिर किसी कंपनी से EMI करवाते हैं। तब उस EMI को कुछ महीनो में जमा करना होता हैं। EMI का मतलब ही होता है। की छोटे-छोटे टुकड़ों में आप अपना EMI समाप्त कर सकें। जिसके लिए आपकी कंपनी या फिर बैंक महीनो में डिवाइड कर देते हैं। की आपको महीने में इतना पैसा देना ही देना पड़ेगा। अगर आप EMI नहीं देते है। तो आपके EMI में ब्याज भी जुड़ने लगता है।
आसान भाषा में कहे तो EMI यानी मासिक किस्त,फैसिलिटी है। जो बैंक या फाइनेंशियल कंपनी अपने कस्टमर को उपलब्ध कराती हैं। ताकि उनसे लोन के रूम में लेकर कस्टमर अपनी बड़ी जरूरत को पूरा कर सके। और उस रकम को एक ब्याज की दर के साथ एक तय समय सीमा में किस्तों के रूप में चुका सके। कस्टमर को हर महीने में अपनी किस्त को चुकाना होता है।
Phone ki emi kaise check kare?
आज के इस डिजिटल युग के चलते अगर चाहे तो आप घर बैठे मोबाइल खरीद सकते है। जैसे आप सभी को बता दू। की लोग अलग अलग माध्यम से अपना मोबाइल क़िस्त पर खरीदते है। कई लोग बैंक द्वारा उधर लेकर खरीदते है। और कई लोग अपना मोबाइल ऑनलाइन भी खरीदते है। जैसे की अमेज़न फ्लिपकार्ट मीशो आदि तमाम जैसी कंपनी मोबाइल क़िस्त पर उपलब्ध करा रही है।
- सबसे पहले आपको अपने बैंक या अन्य ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आपने अपना मोबाइल क़िस्त पर ख़रीदा है।
- वेबसाइट जाने के बाद आपको अपने मोबाइल में लॉग इन करना होगा।
- यहाँ पर आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे। वह से आप अपना EMI का ऑप्शन चुनना होगा।
- इसके बाद आपको यह अपना लोन अकाउंट नंबर डालना होगा। और कुछ अन्य जानकारी देनी होगी।
- अगर आप अपने क्रिडेट कार्ड द्वारा या फिर आप अपने शॉपिंग ऐप द्वारा मोबाइल क़िस्त पर ख़रीदा है। तो आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।
- EMI स्टेटस पर जाते ही आपको अपने मोबाइल की क़िस्त दिख जायेगी। और आप EMI देखकर जमा कर सकते है।
और पढ़े :
- बैंक लोन की जानकारी | लोन लेने के लिए क्या ज़रूरी है?
- Flipkart से किस्तों पर मोबाइल कैसे ले – ईएमआई पर फ़ोन
Mobile ki kist app se kaise check kare?
अगर आपने मोबाइल क्रेडिट कार्ड से लिया है। तो उस बैंक का ऐप डाउनलोड कर ले। और उस ऐप के माध्यम से अपना क़िस्त आसानी चेक कर सकते है। या फिर आपने किसी कंपनी से अपना मोबाइल क़िस्त पर कराया है। तो उस ऐप से भी चेक हो सकता है। और आप आसानी से अपना क़िस्त देखकर जमा कर सकते है।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप लॉग इन कर ले।
- लॉग इन करने के बाद आप पेमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। और वहा पर EMI का ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद आप EMI स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक otp आयेगी। जिसको डाल के सम्मिट कर देना है।
- या फिर कुछ ऐप द्वारा आपसे लोन अकाउंट नंबर ये फिर EMI रेफरेंस नंबर मांगेगा। जिसको भरकर सम्मिट कर देना है।
- सम्मिट करते ही आपको क़िस्त दिख जाएगी। साथ ही इससे संबंधित आपको कुछ ओर जानकारी मिल जाएगी।
- आप अपनी क़िस्त आसानी से चेक कर सकते है।
- और आप इस ऐप के माध्यम से क़िस्त भी जमा कर सकते है।
किस्तों पर मोबाइल लेना है | किस्त पर मोबाइल कैसे लें।
यदि आप मोबाइल लेना चाहते है। तो आज के समय में मोबाइल बड़ी आसानी से ले सकते है। पैसा है। या नहीं है। तब आप बड़ी आसानी से मोबाइल ले सकते है। आज के इस डिजिटल युग के चलते मोबाइल लेना बहुत ही आसान हो गया है। आप अपने आधार पर भी मोबाइल ले सकते है।
यदि आप नया मोबाइल लेना चाहते है। और आपके पास पैसा नहीं है। तो आप मोबाइल लेने के लिए क़िस्त का सहारा ले सकते है। क़िस्त पर मोबाइल लेने के लिए आपके पास कई विकल्फ है। यदि आपके पास क्रिडेट कार्ड है। तो अपना क्रिडेट कार्ड का उपयोग करके मोबाइल का क़िस्त करा सकते है। इसका उपयोग करने से एक और फायदा मिलता है। यदि आपने सारी क़िस्त समाप्त कर दी है। तो आपका क्रिडेट भी बढ़ जायेगा।
यदि आप मोबाइल क़िस्त पर ले रहे है। और जिस भी कंपनी से ले रहे है। उस कंपनी का नियम को फॉलो करना होगा। जैसे की ब्याज दर,क़िस्त की संख्या,कुल भुकतान,समय अवधि आदि की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।
अंतिम शब्द
हम यह आशा करते है। की आज आपको यह पता चल गया होगा। की मोबाइल की क़िस्त कैसे चेक करें,EMI क्या है। और क़िस्त पर मोबाइल कैसे लें,इस विषय पर हमने विस्तार से चर्चा किया है। अब यह उम्मीद करते है। की आप अब आसानी से अपना क़िस्त चेक करके जमा कर सकते है।
यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो कमेंट करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य मिलेगा। अगर आपको इस लेख से मदद मिला हो। तो आप अपने दोस्तों में साथ शेयर जरुर करें। ताकि आपका दोस्त भी मोबाइल क़िस्त पर ले सकें।