अधिकतर व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेते है। कोई सरकारी योजना के तहत बिज़नेस या रोजगार शुरू करने के लिए लोन लेते है। वही कोई बिना किसी योजना यानि सीधे बैंक से लोन लेते है। लेकिन मुद्रा लोन से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते है कि मुद्रा लोन कैसे मिलेगा और मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है. इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
मुद्रा लोन योजना यह एक सरकारी योजना है। इस योजना के तहत SME और MSME को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। छोटे व्यवसायिक को बढ़ावा देना और छोटे व्यापार को बढ़ाने का कार्य यह योजना करता है। इस योजना से आवेदक 10 लाख रूपये तक ऋण लेकर व्यवसाय शुरू कर सकता है।
अगर आपको अपना व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने के पैसो की आवश्यकता है तो आप मुद्रा लोन से 10 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते है। इस योजना को तीन भागो में बाटा गया है। शिशु, किशोर, और तरुण, उद्यमी अपने ज़रुरत के मुताबिक मुद्रा लोन योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना का लाभ अधिकतर वित्तीय संस्थानों के द्वारा दिया जाता है। चाहे वो सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन, रीजनल रूरल बैंक, को-आपरेटिव बैंक, आदि से लाभ ले सकते है। मुद्रा योजना से लिए गए रकम को वापस करने के लिए आवेदक के पास 3 – 5 वर्ष का समय रहता है बैंक को पैसे वापस करने लिए। जो आवेदक किस्तों में पैसे वापस कर सकता है।
मुद्रा लोन कैसे मिलेगा – pardhanmantri mudra yojna in hindi
Mudra Loan तीन प्रकार के होते है। सभी प्रकार में मुद्रा लोन योजना में अलग अगल राशि की ऋण आवेदक को दी जाती है। पहला शिशु लोन इसमें 50,000 रूपये तक आवेदक को ऋण दी जाती है। शिशु लोन वह व्यवसायिक लेते है। जिसे छोटे स्तर पर व्यापार शुरू करना है। या जिन्हे अधिक रकम की आवश्यकता नहीं होती है।
दूसरा किशोर ऋण इसमें आवेदक को 5,00,000 रूपये तक ऋण दिए जाते है। किशोर लोन वह आवेदक लेना पसंद करते है। जो मीडियम इंटरप्राइजेज या थोड़ा बड़े स्तर पर अपना व्यापार शुरू करना चाहते है। किशोर ऋण को कई आवेदक पहले से चल व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी लेते है।
तीसरा तरुण इसमें आवेदक को 10,00,000 रूपये तक मुद्रा योजना से लोन मिलता है। इस ऋण को बड़े स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदक लेते है। इस रकम को लेकर आवेदक अपने चल रहे व्यवसाय में पैसा लगाकर बढ़ा सकते है। इतने रकम में व्यवसायिक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते है।
मुद्रा लोन योजना का लाभ आप सरकारी बैंक, के अलावा प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, को-आपरेटिव बैंक, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन, जैसे वित्तीय संस्थानों से आप ले सकते है। मुद्रा लोन योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।
उपयोगी लेख
- नई दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलेगा?
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना क्या है – फ्री रोजगार योजना
- बिजनेस लोन लेना है
ऑनलाइन मुद्रा योजना के लिए अप्लाई करे.
मुद्रा योजना के लिए अप्लाई करना काफी सिम्पल है। इसके लिए आपको किसी भी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वह से मुद्रा लोन योजना का फॉर्म डाउनलोड करना है। यह फॉर्म कई वेबसाइट पर मौजूद है आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है।
- मुद्रा लोन फॉर्म को पूरा भरे।
- किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से पूरी जानकारी प्राप्त करे।
- बैंक की पूरी जानकारी लेने के बाद बताये स्टेप पर कार्य करे।
- प्रकिर्या पूरा होने के पश्चात् आपका लोन एप्रूव्ड हो जायेगा।
- फिर आपके खाते में कुछ ही बिज़नेस डे में पैसे आ जायेंगे।
ऑफलाइन मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करे.
मुद्रा लोन योजना के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। ये भी काफी सिम्पल है। लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाना होगा।
- अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाये।
- सरकारी बैंक और प्राइवेट के लिए अलावा भी कई वित्तीय संस्थान है।
- बैंक ब्रांच में जाकर मुद्रा लोन योजना का फॉर्म ले।
- फॉर्म में मेंशन सभी जानकारी को पढ़े और उसे पूरा भरे।
- फॉर्म भरने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों को उस फॉर्म से संलग्न करे।
- फिर बैंक में फॉर्म को जमा करदे।
- वेरिफिकेशन प्रकिर्या पूरा करे।
- कुछ ही दिनों में वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदक के खाते में यह मुद्रा लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।
मुद्रा लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने आवेदक के पास आवश्यक है। जिसकी जानकारी मैं आपको देता हूँ। अगर यह दस्तावेज आपके पास है। तो आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- पहचान के लिए प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड)
- पता के लिए प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, गैस बिल, अन्य दस्तावेज)
- पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ
- जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण पत्र
- बिज़नेस का प्रुफ और पता
- 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
मुद्रा लोन कौन कौन ले सकता है?
मुद्रा लोन कोई भी भारतीय निवासी ले सकता है। इसके लिए उसके पास बताये गए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है। मुद्रा लोन लेकर आवेदक अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। या पहले से चल व्यवसाय को आगे भी बढ़ा सकते है।
माइक्रो स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज शुरू करने के लिए कोई भी मुद्रा लोन ले सकता है। और अपना व्यवसाय बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है। मुद्रा लोन लिए गए रकम को आवेदक 3 से 5 वर्ष में बैंक को वापस कर सकता है।
मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?
कई आवेदकों के जहेन में यह प्रश्न होगा। की मुद्रा लोन कितने दिनों में मिल सकता है। तो मैं बता दू यह निर्भर करता है उस संस्थान पर जिस संस्थान से आप मुद्रा लोन लेना चाहते है। लेकिन कम से कम एक सप्ताह और अधिक से अधिक दो सप्ताह तक मुद्रा लोन मिलने में समय लग सकता है।
कुछ बैंको के द्वारा यह प्रकिर्या जल्दी पूरी हो जाती है। जल्दी वेरिफकशन पूरा हो जाता है। वह बैंक बहुत जल्दी आवेदक को कम दिनों में लोन मुहैया करवा देते है।
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन
महिलाये भी माइक्रो, स्माल, मीडियम, व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकती है। और लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है। इसके महिलाओ के पास भी ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
आशा करते है। लेख में बताई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख में हम लोगो ने जाना है कि मुद्रा लोन कैसे मिलेगा और मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है. इसके अलावा भी मुद्रा लोन से जुडी जानकारी मैंने लेख मेंशन किया है। अगर आपका लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट से पूछ सकते है।
ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख भी पढ़ सकते है। यह लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूल।
और आर्टिकल देखे:- sevame.net
Mudra loin mejhe chahiya me a kishan hu Kaya mejhe lon milega ki nahi
bilkul milega aap iske bank se contact kijiye.
Agar ma 5 lakh Ka loan lo to uska mujha kitna wasap Karna patyga aur kitna wasap Karna patyga
Mam ye depend karta hai. aap kitne time ke liye loan le rahi hai. aur Rate of interest kya hai.
Sir mujhe mudhra lon chaiye h
sir aap bank se contact kar sakte hai.
Kiya mere ko bhi milega loan
yes
Sir mujhe laon lena oil meel kholna h. Manejar se parichay ke abhav ke karad nhi le pa rha hu my contect no 8871547339 please
sir aap bank me iske liye contact kare.
500000 hamko mudra loan chahiye
ap bank branch jakar contact kijiye.