Part Time Business Idea: जॉब के साथ पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. और आप कोई ऐसा आईडिया ढूंढ रहे हैं जो आप अपने प्राइमरी वर्क के साथ-साथ पार्ट टाइम में अपना खुद का कारोबार शुरू कर सके और जब उस कारोबार से उतना कमाई होने लगे जितना आप अपने प्राइमरी सोर्स से कर रहे हैं। तो इस बिजनेस को पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम कर सकते हैं। यदि आप ढूंढ रहे हैं कि पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज कौन-कौन से हैं. तो हम इसमें आपकी हेल्प करेंगे और यह एक नहीं बल्कि कई ऐसे आईडिया आपके सामने रखेंगे जिसमे आप रुचि रखते हो उस हिसाब से आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए कोई एक बिजनेस चुनकर कारोबार शुरू कर सकते हैं।
आज बिजनेस के लिए लोग अलग-अलग आईडिया खोजते हैं जिसे वह अपने पार्ट टाइम में कर सके और वहां से अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर सके तो इस अवश्था में एक अच्छे और ऐसे बिजनेस आइडिया की जरूरत होती है। जो फुल टाइम ना करके पार्ट टाइम करके वहां से कुछ कमाई किया जा सके। तो यहां पर आपको हम कुछ पार्ट टाइम काम करने वाले ही बिजनेस बताएंगे जो आप बड़ी आसानी से अपने बचे हुए टाइम या फुल टाइम बिजनेस के साथ शुरू कर सकते हैं। और यहां से एक अच्छी कमाई का सोर्स भी बना सकते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज – Business Idea in Hindi.
- Freelance Writing / Content Creation – फ्रीलांस राइटिंग / कंटेंट क्रिएशन
- Tuition or Coaching Classes – टूशन और कोचिंग क्लासेज
- Graphic Designing – ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग
- Social Media Management – सोशल मीडिया मैनेजमेंट
- Online Tutoring – ऑनलाइन ट्यूटरिंग
- Event Planning – इवेंट प्लानिंग
- Freelance Photography – फ्रीलांसर फोटोग्राफी
- Web Development – वेब डेवलपमेंट
- Digital Marketing Services – डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज
- Fitness Trainer – फिटनेस ट्रेनर
- Consulting Services – कंसल्टिंग सर्विसेज
- Virtual Assistant – वर्चुअल असिस्टेंट
- Handmade Crafts Business – हैंडमेड क्राफ्ट बिज़नेस
- Blogging – ब्लॉगिंग
- Online Retailing (eCommerce) – ऑनलाइन रिटेलिंग (ई-कॉमर्स)
- Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
- Translation Services – ट्रांसलेशन सर्विसेज
- Mobile App Development – मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट
- Interior Designing – इंटीरियर डिज़ाइनिंग
- E-book Writing and Publishing – ई-बुक राइटिंग और पब्लिशिंग
- Yoga Instructor – योग इंस्ट्रक्टर
- Home Catering Business – होम कैटरिंग बिज़नेस
- Language Classes – लैंग्वेज क्लासेज
- Dropshipping Business – ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस
- Resume Writing Services – रिज़्यूमे राइटिंग सर्विसेज
- Podcasting – पॉडकास्टिंग
- Personal Chef Services – पर्सनल शेफ सर्विसेज
- Gardening Services – गार्डनिंग सर्विसेज
- Stock Photography – स्टॉक फोटोग्राफी
- Candle Making Business – कैंडल मेकिंग बिज़नेस
- Online Survey Taker – ऑनलाइन सर्वे टेकर
- Personal Stylist – व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट
- Fitness Blogger – फिटनेस ब्लॉगर
- Handyman Services – हैंडीमैन सर्विस
- Renting Out Equipment – रेंटिंग आउट इक्विपमेंट
- Travel Planning Services – यात्रा योजना सेवाएं
- Proofreading Services – प्रूफरीडिंग सर्विस
- Wedding Planning – वेडिंग प्लानिंग
- Online Course Instructor – ऑनलाइन कोर्स इंस्ट्रक्टर
- Tech Support Services – टेक सपोर्ट सेवाएं
- House Cleaning Services – हाउसिंग क्लीनिंग सर्विस
- Gift Basket Creation – गिफ्ट बास्केट क्रिएशन
- Career Counseling – करियर काउन्सलिंग
- E-commerce Reselling – ई-कॉमर्स रीसेलिंग
- Translation Services – ट्रांसलेशन सर्विस
- Public Speaking Coaching – पब्लिक स्पीकिंग कोचिंग
- Food Delivery Service – फ़ूड डिलीवरी सर्विस
- Online Surveys for Cash – ऑनलाइन सर्वे फॉर कैश
- Home Renovation Services – होम रेनोवेशन सर्विसेज
- Dog Walking/Pet Sitting – डॉग वाकिंग / पेट सिटींग
पार्ट टाइम बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?
अगर हम बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते तो आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में भी जान लेना चाहिए। पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने में बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं होता है Low Investment में आप पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यहां पर मौजूद कुछ ऐसे भी बिजनेस आइडिया है जिसमें आपको एक भी रुपए इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। यहां पर आपको एक स्किल की आवश्यकता होगी अगर आपके अंदर कोई स्किल है तो आप पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं आज ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे बिजनेस आईडियाज मौजूद है। जिसे आप विदाउट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
कम से कम इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो आप 10000 से 20000 के बीच में इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस शुरू कर सकते है कम इन्वेस्टमेंट वाले बिज़नेस को चुनकर भी बिजनेस को शुरू करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपमें कोई स्किल है तो हिसाब से बिजनेस शुरू कर सकते है या आप फ्री में ऑनलाइन कई ऐसा स्किल को सीखकर बिजनेस फ्री में शुरू कर सकते है।
रीड मोर : होलसेल बिज़नेस प्लान | Wholesale Business Ideas in Hindi.
पार्ट टाइम बिजनेस में कितना कमाई होगी?
कमाई बिज़नेस या स्किल पर निर्भर करता है आप कौन सा काम चुन रहे हैं और कितना काम कर पा रहे हैं। काफी मेटर करता है लेकिन अगर आप सही ढंग से सही तरीके से वक्त देकर काम करते हैं तो आप 10000 से 30000 रूपये के बीच में महीने में बड़ी आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको मेहनत करना होगा और काम करना होगा।
जैसे-जैसे आपका इन क्षेत्रों में एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा आपकी कमाई भी उसी मुताबिक बढ़ती जाएगी। लेकिन शुरुआती दौर में आप अच्छी आमदनी एक सैलरी जितना नॉर्मली होती है। उससे कहीं अधिक आप पार्ट टाइम बिजनेस करके कमा सकते हैं और यहां मौजूद बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ही नहीं।
कंक्लुजन
मौजूद जानकारी के अनुसार यहां पर आपको कई ऐसे बिज़नेस आईडिया मिल सकते हैं जो आपके मनपसंद होंगे जो आपके मुताबिक होंगे और इन बिजनेस को आप सीखकर उस क्षेत्र में आप स्किल सीखकर बड़ी आसानी से पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज में से कोई एक आईडिया पिक करके आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। लिस्ट में ऐसे बिजनेस भी हैं जो आप अपने घर से कर सकते हैं आप अपने किसी अन्य काम के साथ कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के साथ कर सकते हैं। जॉब के साथ कर सकते हैं तो यह सबसे अच्छा बेनिफिट एक पार्ट टाइम और बिजनेस करने वाले व्यक्ति के लिए हो सकता है।