WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटवारी को पत्र : Patwari ko application kaise likhe?

आज इस लेख के सहायता से हम लोग जानेंगे की पटवारी को पत्र : patwari ko application kaise likhe कई बार बहुत से लोग ऐसे काम में फंस जाते है। की पटवारी को पत्र लिखना ही पड़ता है। और patwari ko application kaise likhe इस के बारे जानकरी नहीं होती है। इस लिए इस लेख में patwari ko application kaise likhe? तो इस विषय पर पटवारी को पत्र लिखना सीखेंगे। 

पटवारी हर क्षेत्र में अलग अलग व्यक्ति को चुना जाता है। जो अपनी तहसील के जिम्मेदारी को देखता है। और होने वाले कामो में भागीदार भी होता है। परन्तु पटवारी अगर घोटाला करता है तो उसके प्रति शिकायत भी कर  सकते है। पटवारी की शिकायत तभी की जाती है। जब कोई घोटाला करता है या फिर सरकारी कार्यो में वह अपनी शक्तियो का गलत उपयोग करने लगता है। तब पटवारी की शिकायत कर सकते है। या फिर पटवारी आपसे किसी काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। तब आप उसकी शिकायत कर सकते है। और आप पटवारी की ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते है। 

पटवारी (लेखपाल) गॉव स्तर पर प्रशसनिक पद होता है। पटवारी का काम खेती बाड़ी की जमीन और उसकी उपज का लेखा जोखा रखना होता है। और ख़ेती की जमीन भी इन्ही को नापना होता है। पटवारी अपने कार्यालय में गॉव की जमीन का नक्सा,कृषि भूमि गिरदावरी की रिपोर्ट, जमा बंदी बिक्री,राजस्व वसूली पत्र खसरा नंबर आदि। अभिलेख को अपने कार्यालय में सुरक्षित रखता है। इसके अलावा पटवारी आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने और फसल का नुकसान के मुआवजे की फाइल भी तैयार करता है। और जमीन से जुड़े विवाद को निपटाने का इन्ही का काम होता है। इस लिए यह एक अच्छी कमाई वाली पोस्ट मानी जाती है। और इस पोस्ट के लिए बहुत मारामारी होती है।

पटवारी (लेखपाल) क्या होता है – what is patwari?

पटवारी को लेखपाल के नाम से भी जाना जाता है। भारत सरकार द्वारा पटवारी (लेखपाल) को चयनित किया जाता है। पटवारी वही अधिकारी होता है। इस व्यक्ति की नियुक्ति गॉव में की जाती है। एक पटवारी के जिम्मेदारी पर एक गॉव या एक गॉव से अधिक होते है। वह व्यक्ति जो सरकार द्वारा गॉव के विकास शील कार्य करने के लिए चुना जाता है। उसी के पटवारी (लेखपाल) कहते है। एक पटवारी पुरे गॉव का राजस्व संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी करता है। साथ ही कई अन्य मामलों में भी पटवारी द्वारा कार्य करवाया जाता है। 

पटवारी सरकारी विभाग का वह व्यक्ति होता है। जो गॉव के सभी व्यक्तियो के संपर्क में रहता है। यदि पटवारी गॉव के व्यक्तियो की बात ना सुने। और गॉव के लोगो का कार्य सही समय पर ना कराये। तो गॉव के लोगो को दिक्कतो का सामना भी करना पढ सकता है। साथ ही यदि पटवारी रिश्वत लेने लगे तो उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। यही कारण होता है। की तब लोगो को पटवारी की शिकायत करने की जरुरत पड़ती है। और लोग शिकायत भी करते है। 

इसे भी पढ़े :-

पटवारी को पत्र : patwari ko application kaise likhe

सेवा में 

श्रीमान पटवारी(लेखपाल)

मिहिपुरवा विहार,(यहां अपने तहसील का पता लिखे)

विषय:- जमीन नपवाने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम राजेंद्र प्रसाद मिहींपुरवा का निवासी (अपना नाम और पूरा पता लिखें) हूँ। मेरा खेत 5 बीघा का नंबर है। और उसमें से कुछ जमीन पड़ोसी ने कब्ज़ा कर लिया है।और हमको जमीन कम लगती है। जिससे आपसे निवेदन है कि उस जमीन को नापने का कष्ट करें। और हमारा 5 बीघा का नंबर पूरा करवाइए। 

उपरोक्त विषय पर हम यह कहना चाहते हैं। कि मेरा 5 बिघा का नंबर नपवाने का कष्ट करें। सर आपकी महान कृपा होगी।                                     

                                                    धन्यवाद 

दिनांक …… 

प्रार्थी ……..

नाम …….

पिता का नाम  …….   

पता …….. 

मो० न०  ……. 

फॉर्मेट 1 :-

patwari-ko-application-kaise-likhe, पटवारी को पत्र

अतिकर्मण हटाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र। 

सेवा में 

श्रीमान तहसीलदार महोदय,

(अपने शहर नाम लिखें और तहसील का पता लिखें)

विषय:- जमीनी विवाद के संबंध में। 

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राजेंद्र प्रसाद( अपना नाम लिखें) पुत्र श्री राजेश प्रसाद का बेटा (अपने पिता का नाम लिखें) मिहीपुरा गांव (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं। कि मेरा जमीन दबंगो ने कब्जा कर लिया है। उस जमीन को हड़पना चाहते हैं। और मेरे बार-बार विरोध करने के बाद भी दबंगो ने गोली मारने को कहा है। और उस जमीन पर निर्माण सामग्री डालकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। तो तहसीलदार से निवेदन है। इस विवाद को सलटाने में हेल्प करें। 

अतः श्रीमान तहसीलदार से निवेदन है की दबंगों के खिलाफ करवाई करने का कष्ट करें। जिससे के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा। 

                                                         धन्यवाद 

नाम ….. 

पिता का नाम …… 

पता …… 

प्रार्थी …… 

मो० नंबर ……..  

दिनांक …… 

फॉर्मेट 2 :-

पटवारी को पत्र,

अतिक्रमण हटाने के लिए collector को आवेदन पत्र कैसे लिखें? 

सेवा में 

जिला अधिकारी महोदय,

(अपने शहर का नाम लिखें और राज्य का नाम लिखें)

विषय:-अतिक्रमण हटाने के संबंध में। 

सविनय  निवेदन है कि मेरा नाम विशाल सिंह है और पिता का नाम युवराज सिंह है। मैं खुशीनगर का रहने वाला हूं। श्रीमान जी मैं इस आवेदन पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं। की हमारे क्षेत्र के आस पास सड़क के दोनों तरफ ठेले वालों का जमावड़ा हो जाता है। इसके वजह से घंटो ट्रैफिक रहता है। और लोग इस कारण से परेशान होते हैं। 

अतः सर आपसे निवेदन है। कि अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाई करें। जिससे लोगों को राहत मिल सके। सर आपका मैं सदा आभारी रहूंगा।

                                          धन्यवाद  

नाम ……. 

पिता का नाम …..

पता ……  

फ़ोन न० …… 

प्रार्थी ……. 

दिनांक …… 

फॉर्मेट 3 :-

पटवारी को पत्र, atikarman-hatane-ke-liye-collector-ko-awedan-patr-kaise-likhe

समाप्त 

हम यह आशा करते हैं की आपको आज यह जानकारी हो गई होगी। की पटवारी को पत्र इस लेख से हेल्प मिला होगा। और आपको यह सीख जरुर मिली होगी। की पटवारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें,तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें और collector को आवेदन पत्र कैसे लिखें। इस विषय पर मैने विस्तार से चर्चा किया है। 

यदि इस आर्टिकल से आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। और आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। अगर आपको इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो। तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि और लोगों को हेल्प मिल सके। और सही फॉर्मेट में पटवारी को एप्लीकेशन लिखना सीखे सकें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment