आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है की रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में | कंपनी में इस्तीफा पत्र कैसे लिखे। इसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले है। कई बार लोग अपनी नौकरी छोड़ना चाहते है और उन्हें नहीं पता होता है की रिजाइन लेटर कैसे लिखे। अगर आपको भी नहीं पता है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
रिजाइन लेटर (Resign Letter) को हिंदी में त्याग पत्र कहते है। रिजाइन लेटर की जरुरत तब पड़ता है जब किसी कारण से आप कंपनी से नौकरी को छोड़ रहे होते है तब रिजाइन लेटर की जरुरत पड़ती है। कंपनी में HR को रिजाइन लेटर लिखकर देना होता है। और उस लेटर में बताना होता है की किस लिए आप नौकरी को छोड़ रहे है। इसके बारे में पूरी जानकारी देनी होती है।
कंपनी से नौकरी को छोड़ने से पहले आपका रिजाइन लेटर मौजूद रहता है। यह रिजाइन लेटर आपकी नौकरी छोड़ने के लिए काफी हेल्प फूल रहता है। रिजाइन लेटर में नौकरी छोड़ने का कारण बताना होता है। और आप कंपनी के अच्छे कर्मचारी होते है तो उस कंपनी के हेड मैनेजर के साथ मीटिंग भी होती है। उस मीटिंग में बताना होता है की आप किस लिए नौकरी छोड़ रहे हो।
रिजाइन लेटर क्या होता है?
अब बार आती है की रिजाइन लेटर क्या होता है जैसा की आप सभी को पता होगा की रिजाइन लेटर क्या होता है। रिजाइन लेटर एक इस्तीफा पत्र है और इससे हिंदी में त्याग पत्र भी कहते है। रिजाइन लेटर की हमें जरुरत तब पड़ती है जब हम किसी कंपनी या ऑफिस से नौकरी को छोड़ रहे होते है। तब इस लेटर की जरुरत हमें पड़ती है। बिना रिजाइन लेटर के आप कंपनी से नौकरी को नहीं छोड़ सकते है। आपको रिजाइन लेटर लिखना ही पड़ेगा। तभी आप नौकरी को छोड़ सकते है।
Resign letter in hindi | नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन पत्र in hindi
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब \ HR महोदय
(अपने कंपनी का नाम और पता लिखे)
विषय नौकरी छोड़ने के संबंद में।
सनिनय निवेदन है की मेरा नाम अलोक कुमार है। मैं आपके इस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत रहा हूँ। पिछले तीन साल से इस कंपनी में काम कर रहा हूँ। मेरे गॉव में कोई अच्छा स्कूल नहीं है इस लिए मुझे अपने गॉव से बाहर जाना पड़ रहा है। इस कारण मैं प्रतिदिन कंपनी आने में असमर्थ हूँ। इस कारण मुझे नौकरी छोड़ना पड़ रहा है। मैं आपके कंपनी में पिछले तीन से कार्यरत रहा हूँ। हमें आपके इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
अतः सर आपसे निवेदन है की हमें इस्तीफा देने का कष्ट करें। जिससे हम शहर जाके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें।
धन्यवाद
दिनांक …….
नाम ……
मोबाइल नंबर ………
कर्मचारी आईडी ……..
पद ………
हस्ताक्षर
नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन पत्र in english
To,
Mr. Manager Sir/HR Sir
(Enter your company name and address)
Regarding leaving the job.
It is my sincere request that my name is Anees Khan. I have been working as a junior engineer in your company. We have been working in this company for the last four years. Now for some reason the condition of our house is not good. That’s why we have to leave this company of yours. That’s why I am unable to come to the company. Because of this I have to leave the job. Now the village will go and do the same job. I have been working in your company for the last four years. We have learned a lot from your company.
Therefore, Sir, I request you to please kindly resign. So that we can go to the village and solve the problems of our house.
Thank you
Date …….
Name ……
mobile number ………
Employee ID……..
Post ………
Signature
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र।
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब
(अपने कंपनी का नाम लिखे)
विषय कंपनी से इस्तीफा देने के संबंद में।
सविनय निवेदन है की मेरा नाम फरहान अली है। मैं आपके कंपनी में लेखाकार पद पर कार्यरत रहा। हम आपके कंपनी में पिछले दो साल से काम कर रहे थे। मेरा चयन अब सरकारी लेखाकार विभाग में, फैजाबाद में लेखाकार विभाग में चयन हो गया है। इसलिए हमें इस्तीफा पत्र देना पड़ रहा है।
अतः सर आपसे निवेदन है की हमें इस्तीफा देने का कष्ट करें। जिससे हम अपनी लेखाकार विभाग को ज्वाइन कर सकें।
धन्यवाद
दिनांक ……..
नाम ……..
मोबाइल नंबर ……
हस्ताक्षर
अंतिम शब्द
अब हम यह आशा करते है की इस लेख में दी कई जानकारी समझ में आया होगा। इस लेख में बताया गया है की रिजाइन लेटर कैसे लिखे और कंपनी से इस्तीफा के लिए पत्र आदि। इन सारे विषय पर चर्चा किया गया है। अब यह उम्मीद करते है की आपको इस लेख से हेल्प मिला होगा।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर आपको अवस्य मिलेगा। अगर आपको इस लेख से हेल्प मिला हो तो आप और लोगो में शेयर जरूर करें। ताकि और लोगो को भी हेल्प मिल सकें। और आसानी से रिजाइन लेटर लिख सकें।
और पढ़े:-