मंहगे मोबाइल और दूसरे मंहगे गैजेट को अक्सर लोगो के द्वारा फाइनेंस करवाया जाता है। लेकिन अधिकतर लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी। कि ऑनलाइन सैमसंग मोबाइल फाइनेंस कैसे करवाए? सैमसंग फाइनेंस प्लस से मोबाइल कैसे फाइनेंस करवाते है, इसी विषय पर हम आगे लेख में चर्चा करेंगे।
मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए अधिकतर लोगो के द्वारा ऑनलाइन माध्यम ही चुना जाता है। लेकिन ऑफलाइन मोबाइल स्टोर से भी ईएमआई पर मोबाइल ले सकते है। ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है। जो ग्राहक के पास होना ज़रूरी है।
ऑफलाइन मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए ग्राहक मोबाइल स्टोर द्वारा अपने दस्तावेज पर फाइनेंस करवा सकता है। जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक, की आवश्यकता होती है। लेकिन ज्यादा मंहगे फ़ोन मोबाइल स्टोर के द्वारा दस्तावेज पर फाइनेंस नहीं किये जाते है। इसकी जानकारी आपको मोबाइल स्टोर से मिल जाएगी।
मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए ग्राहक के पास कई विकल्प है। वही सैमसंग मोबाइल के ग्राहक के लिए एक विकल्प और बढ़ जाता है। सैमसंग ग्राहक Samsung Finance Plus App के जरिये से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल फाइनेंस करवा सकता है। इस ऐप्प की मदद कोई भी ग्राहक सैमसंग फ़ोन आसानी से फाइनेंस करवा सकता है।
ऑनलाइन सैमसंग मोबाइल फाइनेंस कैसे करवाए?
ऑनलाइन मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये से कोई भी फ़ोन बड़ी आसानी से ईएमआई पर ले सकते है। लेकिन यहाँ से ईएमआई पर फ़ोन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। बिना क्रेडिट कार्ड के ई-कॉमर्स वेबसाइट से मोबाइल फाइनेंस करवाना मुश्किल है।
कुछ बैंको के डेबिट कार्ड पर भी मोबाइल फाइनेंस करवाया जा सकता है। अगर आपके डेबिट कार्ड पर ईएमआई पर मोबाइल उलब्ध हो जा रहा है। तो आप आसानी से मोबाइल फाइनेंस करवा सकते है। डेबिट कार्ड से ऑनलाइन ईएमआई पर कई वेबसाइट के द्वारा मोबाइल फाइनेंस किया जाता है।
मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए फाइनेंस कम्पनियो का सहारा ले सकते है। कई प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के द्वारा किसी भी मंहगे मोबाइल को आसानी से फाइनेंस करवा सकते है। कई मोबाइल स्टोर से फाइनेंस कम्पनियो का टाईअप भी होता है। जो आसानी से ग्राहक को फाइनेंस करके मोबाइल मुहैया करवा देते है।
सैमसंग मोबाइल ग्राहक के लिए samsung finance plus app काफी अच्छा ऑप्शन है। यहा कम दस्तावेज पर लोन एप्रूव्ड हो जाता है। उसके पश्चात् आसानी से लोग सैमसंग फ़ोन खरीद पाते है। इस विकल्प का भी इस्तेमाल करके सैमसंग ग्राहक मोबाइल ले सकते है।
दूसरे महत्वपूर्ण लेख
लोन पर मोबाइल कैसे ले? | इमरजेंसी में लोन कैसे मिलेगा? |
लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए? | डेबिट कार्ड (ATM) से क़िस्त पर मोबाइल कैसे ले? |
आधार कार्ड से मोबाइल कैसे खरीदे | क्रेडिट कार्ड के बिना क़िस्त पर मोबाइल कैसे ले? |
पर्सनल लोन लेकर भी ग्राहक मोबाइल खरीद सकते है। कोई भी फ़ोन खरीदने के लिए ग्राहक बैंक या NBFC से पर्सनल लोन ले सकते है। पर्सनल लोन कम दस्तावेजीकरण पर मिल जाता है और कम समय में भी पर्सनल लोन एप्रूव्ड हो जाता है।
सैमसंग फाइनेंस प्लस से मोबाइल फाइनेंस
सैमसंग ग्राहक के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प यह है की वह Samsung Finance+ App का इस्तेमाल करके अपने मन पसंद का सैमसंग मोबाइल किस्तों पर ले सकता है। यानि सैमसंग का कोई भी मोबाइल आसानी से किस्तों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल सकता है। यह एप्लीकेशन सैमसंग के द्वारा ही डेवलप किया गया है।
- Samsung Finance Plus को Samsung India Electronics Ltd के द्वारा अवेलबल करवाया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन सैमसंग मोबाइल खरीदने के लिए इंस्टेंट लोन एप्रूव्ड करवाकर मोबाइल ले सकते है। वो भी बिना किसी प्रकार का पेपर वर्क किये हुए।
- पहले आपको अपने मोबाइल में Samsung Finance+ App को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना है। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना है।
- उसके बाद आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा। जिसमे पूरा पेपर लेस वर्क होगा। जिसमे (kyc. pan card.) की आवश्यकता होगी। अपने पैन कार्ड के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और तो और यहाँ इंस्टेंट लोन अप्रूवल मिल जाता है।
- अप्रूवल मिलने के बाद आप किसी भी ऑफलाइन सैमसंग स्टोर या ऑनलाइन Samsung.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। वहा अपने मन पसंद फ़ोन को खोजे उसके बाद आप अपने मन चाहे सैमसंग का फ़ोन खरीद सकते है।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप 10,000 से 2 लाख रूपये तक लोन ले सकते है। और इसे 12 से 24 महीने में रीपेमेंट कर सकते है।
Samsung Finance+ App हाईलाइट
ऍप का नाम | Samsung Finance + |
डाउनलोड | 5 लाख + |
ऑफर | Samsung India Electronics Ltd. |
फाइनेंस अमाउंट | 10,000 – 2 लाख |
रीपेमेंट की अवधि | 12 – 24 महीना |
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट / वार्षिक | 18% – 40% तक |
प्रोसेसिंग फीस | 3% – 10% डिपेंड लोन अमाउंट |
सिविल स्कोर | ज़रूरी नहीं है |
लोन के लिए अप्लाई | सिंपल पेपर लेस |
फाइनेंस फ़ोन | सिर्फ सैमसंग मोबाइल |
सैमसंग फाइनेंस प्लस ऍप से कितना लोन मिल सकता है?
सैमसंग का कोई भी 10 हजार से अधिक कीमत वाले मोबाइल के लिए लोन ले सकते है। इस लोन देने वाले मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सैमसंग मोबाइल लेने के लिए 10,000 – 2 लाख रूपये तक लोन ले सकते है। लोन लेने के पश्चात् सैमसंग का कोई भी मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ले सकते है।
Samsung finance Plus app से ग्राहक अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक डिटेल्स, के जरिये केवाईसी करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। यहाँ से ग्राहक को इंटेंट लोन मिल जाता है। उसके बाद ग्राहक अपने मन पसंद मोबाइल फ़ोन का आनंद ले सकता है।
समाप्त
क्या आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल गया कि ऑनलाइन सैमसंग मोबाइल फाइनेंस कैसे करवाए, इस लेख में इसी प्रश्न से जुड़े प्रश्नो के उत्तर दिए है साथ ही इसके अलावा कई प्रश्नो के उत्तर लेख में दिए गए है। मैं उम्मीद करता हूँ की आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। यदि इस आलेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है उसे आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
इस ब्लॉग पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी लोन, और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई आर्टिकल पहले से पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते है। इस ब्लॉग पर इस लेख के अतिरिक्त कई आर्टिकल पब्लिश किये जा चुके है।