WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टूडेंट लोन कैसे ले – स्टूडेंट लोन योजना की पूरी जानकारी

Student Loan Process in Hindi : कई स्टूडेंट के द्वारा हायर एजुकेशन जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन, या अन्य क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट लोन लेते है। लेकिन स्टूडेंट लोन कैसे ले और स्टूडेंट लोन योजना की पूरी प्रकिर्या है, इस लेख में मैं आपके साथ साझा करने वाला हूँ। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी पैसो के खर्च होते है। अधिक खर्च के कारण कई स्टूडेंट हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी और कॉलेज से हासिल नहीं कर पाते है। इसलिए कई स्टूडेंट के द्वारा एजुकेशन लोन लिया जाता है। उस लोन राशि से स्टूडेंट अपनी हायर एजुकेशन कम्पलीट कर पाते है।

एजुकेशन लोन अधिकांश बैंको और एनबीएफसी के द्वारा लिया जा सकता है। एजुकेशन लोन स्टूडेंट अपने पढाई को खर्चो के हिसाब से बैंक से प्राप्त कर सकते है। इस ऋण राशि पर स्टूडेंट को ब्याज के साथ संस्था को रीपेमेंट करना पड़ता है। जो किस्तों के माध्यम से किया जा सकता है।

एजुकेशन लोन के लिए कई सरकारी योजनाए भी मौजूद है। जिसके माध्यम से एजुकेशन लोन लिया जा सकता है। बिना किसी गारंटी के यानि बिना किसी भी प्रकार की संपत्ति गिरवी रखे हुए। एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्टूडेंट को ऋण दिलाने में हेल्प करती है।

स्टूडेंट लोन कैसे ले – Student Loan Kaise Le?

स्टूडेंट लोन कैसे ले, student-loan-kaise-le

स्टूडेंट लोन को आप एजुकेशन लोन समझ सकते है। बहुत सारे स्टूडेंट की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रसिद्ध कॉलेज से मन पसंद कोर्स की पढाई नहीं कर पाते है। क्योकि हायर एजुकेशन हासिल करने में काफी खर्चो को मैनेज करना करना पड़ता है। जो अधिकांश पैरेंट के सेविंग से अधिक हो जाता है जिसे देखते हुए एजुकेशन ऋण लेने का निर्णय स्टूडेंट करते है।

बारहवीं पास करने के बाद स्टूडेंट को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अधिक पैसो आवश्यकता होती है जिसके कई खर्चे होते है, जैसे- टूशन फीस, हॉस्टल फीस, दूसरे खर्चो को देखते हुए ऋण राशि तय की जाती है। एजुकेशन लोन अधिकांश प्राइवेट सरकारी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा लिया जा सकता है।

स्टूडेंट लोन लेने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले 12वी उत्तीर्ण करना होगा। फिर निर्धारित करना होगा की वह आगे कौन सा कोर्स करना चाहते है। क्योकि एजुकेशन लोन कोर्स के खर्च के हिसाब से मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए स्टूडेंट को कॉलेज के खर्चो का विवरण भी लोन फॉर्म के साथ संलग्न करना होता है।

स्टूडेंट लोन के लिए आप (स्टूडेंट) कोई भी ऋण देने वाला प्राइवेट और सरकारी संस्थान चुन सकते है। लोन से जुडी अधिक जानकारी संस्था से ले सकते है। जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये फिर आवेदक बैंक से ऋण फॉर्म लेकर लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। उसके कुछ दिनों में लोन एप्रूव्ड हो जायेगा। फिर उस ऋण राशि से स्टूडेंट अपनी शिक्षा को कम्पलीट कर सकते है।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम क्या है?एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
आईटीआई मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?सरकारी बैंक से लोन कैसे ले?
MBBS के लिए कितना लोन मिल सकता है?8th की मार्कशीट पर लोन

स्टूडेंट लोन योजना इन हिंदी

एजुकेशन लोन स्कीम ऑफ़ एनबीसीएफडीसीEducation Loan Scheme of NBCFDC 
पढ़ो प्रदेश स्कीमPadho Pardesh Scheme
डॉ आंबेडकर सेंट्रल सेक्टर स्कीमDr. Ambedkar Central Sector Scheme
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोनVidya Lakshmi Education Loan 

स्टूडेंट लोन के लिए कई सरकारी योजना मौजूद है। जिसमे केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्य सरकार की लोन स्कीम शामिल है। स्टूडेंट अपनी सुविधा के अनुसार एजुकेशन लोन योजना चुन सकता है। और अपने एजुकेशन खर्च के अनुसार ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

इन सरकारी लोन योजनाओ से स्टूडेंट ऋण लेकर हायर एजुकेशन किसी प्रसिद्ध कॉलेज / यूनिवर्सिटी से हासिल कर सकते है। एजुकेशन ऋण लेकर देश के प्रसिद्ध कॉलेज यूनिवर्सिटी के अलावा विदेशो में भी शिक्षा हासिल कर सकते है। हायर एजुकेशन में स्टूडेंट कोई भी कोर्स चुन सकते है। जैसे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफेशन डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, और डॉक्ट्रेट, डिग्री के लिए ऋण ले सकते है।

एजुकेशन लोन लेकर स्टूडेंट अपने मन पसंद कोर्स को चुन सकते है और हायर एजुकेशन हासिल कर सकते है। एजुकेशन लोन अधिकांश स्टूडेंट १२वी पास करने के बाद लेते है। क्योकि बारहवीं पास करने के बाद शिक्षा से जुड़े कई खर्चो को मैनेज करना पड़ता है।

एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?

ऋण लेने से पहले स्टूडेंट को एक खर्च का विवरण तैयार करना होगा। जो कोर्स चुन रहे है उसमे कितना खर्च आएगा और कोर्स पूरा करने के दौरान का कुल खर्चा कितना गिरेगा। जिसमे सारे एक्सपेंसेस जुड़े हो उस हिसाब से एजुकेशन ऋण राशि तय की जाती है। कुल खर्चो के हिसाब से स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

एजुकेशन लोन में यह खर्चो शामिल होते है जैसे-

  • टूशन फीस
  • हॉस्टल & लिविंग फीस
  • बुक्स & एजुकेशन मटेरियल
  • ट्रेवल खर्च
  • हेल्थ इन्शुरन्स
  • अन्य पढाई से जुड़े खर्च

इन खर्चो को एजुकेशन लोन में शामिल किया जाता है। इन्ही खर्चो पर लोन राशि निर्धारित की जाती है। इसलिए स्टूडेंट को पहले कॉलेज या इंस्टिट्यूट के खर्चो का एक विवरण तैयार करना होगा। जिससे एक मोटा-माटी खर्चो को देखा जा सके। और उस हिसाब से लोन राशि को निर्धारित की जा सके।

एजुकेशन लोन कहा से ले सकते है?

आज के समय में अधिकांश बैंको और प्राइवेट ऋण देने वाले संस्थानों के द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है। जिसमे प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियो, के द्वारा एजुकेशन ऋण मुहैया करवाया जाता है लेकिन सभी संस्थानों के ब्याज दर में अंतर होता है।

सभी ऋण देने वाले संस्थानों के ब्याज दर सेम नहीं होते है। इसमें काफी अंतर होता है। जिसके लिए आवेदक को पहले रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के बारे में पहले जानकारी लेनी होगी। जहा आपको कम ब्याज दर में ऋण मिले वहा से ऋण ले सकते है।

एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते है?

एजुकेशन लोन एक से अधिक प्रकार के होते है। जो स्टूडेंट को तय करना होता है। की उसे किस प्रकार का लोन लेना चाहिए। क्योकि एजुकेशन लोन स्टूडेंट के कोर्स पर निर्भर करता है। सभी कोर्सो के लिए अलग-अलग प्रकार के लोन भी लेने पड़ते है।

  • अंडर ग्रेजुएशन एजुकेशन लोन
  • करियर एजुकेशन लोन
  • प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन
  • पैरेंट के लिए लोन

विभिन्न-विभिन्न कोर्सो के लिए स्टूडेंट को बैंक और एनबीएफसी संस्थानों से एजुकेशन लोन मिल जायेगा। जैसे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्ट्रेट डिग्री, इंजीनियरिंग, प्रोफेशनल डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट कोर्स, के लिए आसानी से ऋण लिया जा सकता है।

समाप्त

इस आर्टिकल के जरिये से मैंने आपको यह बताया है। की स्टूडेंट लोन कैसे ले और स्टूडेंट लोन योजना से जुडी जानकारी मैंने लेख में मेंशन किया है। विश्वास है लेख में दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। और आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्नो का उत्तर मिला होगा। इसमें मैंने स्टूडेंट लोन से सम्बंधित कई प्रश्नो के उत्तर दिए है।

यदि इस लेख से हेल्प मिला हो तो लेख को और लोगो तक शेयर करे ताकि और स्टूडेंट को इस लेख से हेल्प मिल सके। ऐसी ही जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख भी पढ़ सकते है। और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment