WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में | TC application in hindi.

आज हम बात करने वाले है। की टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें। इसके बारे में हम लोग विस्तार से जानने वाले है। कई बार बहुत से स्टूडेंट को इसके बारे विस्तार से जानकारी नहीं होती है। की टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी कैसे लिखें। तो आपको नीचे दिए फॉर्मेट में देकर पढ़ सकते है। 

अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है। तो आप टीसी के बारे में अवश्य सुना होगा। टीसी की जरुरत हमें तब पड़ती है। जब हम किसी स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करते है। तब हमें इसकी जरुरत पड़ती है। नए स्कूल या कॉलेज में पुराने स्कूल या शिक्षण संस्थान से प्राप्त टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) जमा करने पर ही आपको नए स्कूल या कॉलेज में एडमिशन मिलता है। 

टीसी को हिंदी भाषा में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले है। की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। आज हम इस लेख में बात करने वाले है। की कक्षा 5,7,10, टीसी  को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। इसके बारे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है। 

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

अगर आप अपना स्कूल या कॉलेज किसी कारण से छोड़ रहे है। तो एडमिशन कराने के लिए टीसी जमा करना पड़ता है। इसके लिए आपको टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखकर अपने प्रधानाचार्य को देना पड़ेगा। तब आपको टीसी प्राप्त होगी। इस बात का जरुर ध्यान देना चाहिए की आवेदन पत्र बहुत बड़े शब्दो नहीं होना चाहिए। और कम से कम शब्दो का इस्तेमाल होना चाहिए। 

अपना टीसी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखते समय आपको महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान देना चाहिए। जैसे की अपना पूरा नाम लिखें और अपने पिता का पूरा नाम लिखें। अपना कक्षा लिखें और अपना रोल नंबर लिखें आदि की जानकरी देनी चाहिए। इसके अलावा आपको टीसी लेने के लिए संबंधित कारण भी बताना होगा। जिसके लिए आप टीसी ले रहे है। और नीचे दिए गए फॉर्मेट से देकर आवेदन पत्र लिखकर अपना टीसी प्राप्त कर सकते है। 

कक्षा 5 की टीसी की एप्लीकेशन। 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 

हुकुम सिंह माद्यमिक विद्यालय,(यह अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय  कक्षा 5 की टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र 

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राजेश और मेरे पिता का नाम रमेश यादव है। मैं आपके स्कूल का कक्षा 5 का स्टूडेंट हूं। सर हमारे पिता जी का कहना है। की स्कूल दूर पड़ता है। और सुबह हमें छोड़ने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लिए सर हमें टीसी देना का कृपा करें। जिससे हमारा एडमिशन दूसरे स्कूल में हो सकें। 

अतः सर आपसे विनती है कि टीसी जल्द से जल्द देने का कोशिश करें। जिससे हमारा एडमिशन दूसरे स्कूल में हो सकें । सर मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद

दिनांक …..

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नाम …..

पिता का नाम ……..  

रोल नंबर ……. 

कक्षा …..

नमूना : 1

टीसी के लिए आवेदन पत्र, class-5-ki-tc-ke-liye-application

कक्षा 7 की टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र।  

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

पायनियर मान्टेस्टी स्कूल (अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय  कक्षा 7 की टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र 

सविनय निवेदन है की मेरा नाम आसिफ अली और मेरा पिता का नाम साहिल अली है। मैं आपके स्कूल का कक्षा 7 का स्टूडेंट हूँ। मैं फैजाबाद का रहने वाला हूँ। हमारे पिता जी यह सरकारी कर्मचारी है। और अब हमारे पिता जी का यह से ट्रांसफर हो गया है। इस लिए हमें कक्षा 7 की टीसी देना का कृपा करें। जिससे हमारा एडमिशन वहा हो सकें। 

अतः सर आपसे निवेदन है की हमें टीसी देना का कष्ट करें। सर आपकी बहुत मेहरबानी होगी। 

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

दिनांक …… 

नाम ……

पिता का नाम …….

कक्षा ……    

रोल नंबर …… 

नमूना : 2

class-7-ki-tc-lene-ke-liye-application

TC application in hindi 10th class 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय कक्षा 10th की टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन 

सविनय निवेदन है की मेरा नाम विशाल सिंह है और मेरे पिता का सूरज सिंह है। मे आपके स्कूल का कक्षा 10th का स्टूडेंट हूँ। अभी हाल में हुई 10th की परीक्षा। जिसमे मैं अच्छे नंबर से पास हो गया हूँ। सर अब हमारा परिवार लखनऊ जा रहा है। रहने के लिए जिससे हमें भी जाना पड़ रहा है। तो सर आपसे निवेदन है। की आप हमें टीसी देना का कष्ट करें। जिससे हमारा एडमिशन लखनऊ में किसी स्कूल में हो सकें। 

अतः सर आपसे निवेदन है की आप मुझे टीसी देने का कष्ट करें। जिससे हमारा एडमिशन आसानी से हो सकें। सर मैं सदा आभारी रहूँगा। 

धन्यवाद 

दिनांक ……

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नाम …….. 

पिता का नाम ……..

कक्षा …….

रोल नंबर ……..

नमूना : 3

tc-application-in-hindi-10th-class

और भी पढ़े:-

टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

  • आवेदन पत्र लिखते समय कम से कम शब्दो का उपयोग करें। जिससे आपकी समस्या को पढ़ने वाला आसानी से समझ पाये। 
  • आवेदन पत्र लिखते समय यह बातों का अवश्य ध्यान देना चाहिए। की आपके स्कूल में अगर पुरुष प्रधानाचार्य है। तो उसके लिए “महोदय” और अगर आपके स्कूल में प्रधानाचार्य महिला है। उसके लिए “महोदया” का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • आवेदन पत्र लिखते समय कोई गलती नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदन पत्र लिखते समय अनुरोध या निवेदन जैसे शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • जिस दिन आप आवेदन पत्र लिख रहे हो। उस दिन का दिनांक अवश्य डालना होगा। 
  • आवेदन पत्र लिखते समय आपको को यह ध्यान देना है। की कहा पूर्ण विराम और कहा अर्थ विराम का प्रयोग होना है

अंतिम शब्द 

हम यह आशा करते है। की आपको दी गई जानकारी समझ में आया होगा। इस आर्टिकल में कुछ विषयो पर चर्चा किया गया है। जैसे की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें और कक्षा 5 की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें,कक्षा 7 की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। और कक्षा 10 टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें। इन सभी विषयो पर विस्तार से चर्चा किया गया है। अब यह उम्मीद करते है। की अब आवेदन पत्र लिखकर अपनी टीसी प्राप्त कर सकते है। 

अगर आपके मन इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो कमेंट करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर आपको अवश्य मिलेगा। अगर आपको इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। ताकि और लोगो को टीसी लेने में हेल्प मिल सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment