WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए.

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए। यदि आपका किसी भी बैंक में खाता है और आप किसी कारणवश बंद करना चाहते है तो आपको एप्लीकेशन लिखना होगा आज हम आपको बताएँगे की बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे जिससे आपको खाता बंद करने में आसानी होंगी आप अपना खाता ऑनलाइन भी बंद कर सकते है किन्तु ज्यादातर बैंक ऑनलाइन अकाउंट बंद करने की सुविधा नहीं देते है। बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको लिखित लेटर देना होता है। 

आज कल हम लोग कैश का इस्तेमाल बहुत कम करते है ज्यादातर लोग चेक या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का उपयोग ज्यादा करते है। चेक कैसे भरा जाता है यह जानकारी कम लोगो को होती है क्योकि चेक का उपयोग अधिक धनराशि के लिए किया जाता है। 

 कई बार हम किसी कारण से अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है किन्तु हम में से कई लोग इसे ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से बंद करा सकते है किन्तु बहुत से लोग ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करना नहीं जानते है तो बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखकर बैंक में देना होगा और साथ में ही बैंक अकाउंट नम्बर देकर अपना अकाउंट बंद करा सकते है। 

बचत खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में 

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय  

इंडियन बैंक,कानपूर 

विषय:- बचत खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,  

              सविनय निवेदन है की मेरा आसिफ अली है मै आपके बैंक का खाताधारक हूँ आपके बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम) में मेरा बचत खाता है जिसका खाता नम्बर 00000000564 ये मेरा खाता नम्बर है। हम इस खाते को किसी कारणवश बंद करना चाहता हूँ। 

अतः सर आप से निवेदन है की मेरा बचत खाता नम्बर 000000000564 यह मेरा खाता नम्बर है इसको बंद करने की कृपा करें और बचे धनराशि मुझे नगद या मेरे दूसरे बैंक अकाउंट में वापस करने का कष्ट करें। इस के लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा। 

                                                  धन्यवाद  

नाम:-.. 

खाता संख्या:- .. 

मो० नं०:…

दिनांक :-

फॉर्मेट

हस्ताक्षर

चालू खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

 सेवा में 

    श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय

    पंजाब नेशनल बैंक (अपने शाखा का नाम लिखे)

    दिल्ली (यह अपने गॉव शहर का नाम लिखे) 

विषय:–   चालू खाता बंद करने के एप्लीकेशन।

महोदय,

           सविनय निवेदन है की मेरा नाम दानिश खान है आपके बैंक का खाताधारक हूं आपकी बैंक शाखा। ……..  (अपने बैंक शाखा का नाम लिखें) में मेरा खाता है जिसका खाता नम्बर xxxxxxxx यह है मैं अपने इस खाते का उपयोग अपने नीजी कारण से अब नहीं करना चाहता हूं। 

अतः सर आपसे निवेदन है कि मेरे चालू खाते xxxxxxxx को बंद करने का कृपा करेंऔर बचे शेष  धनराशि नगद  देने का कष्ट करें सर आपकी महान कृपा होगी।

                                                      धन्यवाद 

नाम:-.. 

खाता संख्या:.. 

पता:-.. 

   फ़ोन नम्बर:-.. 

दिनांक:-

फॉर्मेट

                                                              हस्ताक्षर

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए. chalu-khata-band-karne-ke-liye-application

बैंक खाता बंद करने के कुछ नियम

यदि आप अपना अकाउंट किसी कारण से बंद करना चाहते है उसके लिए कुछ नियम निर्धरित किए गए है उस नियम का पालन करना होगा जोकि आपको पता होना चाहिए यदि आप उस नियम को पहले से जानते है तो आप के लिए बेहतर होगा यदि जीवन में कभी किसी वक्त खाते से सम्बंधित जनकारी प्राप्त करना चाहे तो आपको पता होना चाहिए,निम्लिखित कुछ नियम बताये जा रहे है  उस नियम को आप फॉलो कर सकते है। 

  • किसी भी बैंक अकाउंट बंद करने से पहले से आपको यह पता होंना चाहिए की आपका का अकाउंट बंद हुआ है की नहीं तथा जीवन में कभी खोला नहीं जा सकता है। 
  • यदि आप किसी भी बैंक खाते को बंद करना कहते है तो उसमे बचे धनराशि को निकाले या फिर किसी अन्य बैंक अकाउंट में टांस्फर कर लें ताकि आपका अकाउंट बंद हो जाये और बचे धनराशि आप को वापस मिल जाये। 
  • अपने उस वक़्त बैंक अकाउंट बंद करते समय बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल एक स्टेडमेंट के तोर पर निकाल कर रख लें ताकि जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन होती है तो उस स्टेडमेंट दिखा सकते है। 
  • बैंक अकाउंट बंद करने से पहले आपको अपना ATM,पासबुक,चेकबुक इनको सभी आपको अपने बैंक में जाकर देना होगा। 
  • ये सभी ATM,चेकबुक,पासबुक सही स्थिति में होने चाहिए। 
  • जिस भी बैंक अकाउंट को आप बंद करना चाहते हो उसमें कोई पेंडिग ट्रांजेक्शन नहीं होना चाहिए।  

और पढ़े : बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे-

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  1. बैंक पासबुक 
  2. एटीएम कार्ड 
  3. चेकबुक 
  4. आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड 
  6. एप्लीकेशन 
  7.  अकाउंट स्टेडमेंट

बैंक अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया

बहुत से बैंक अकाउंट बंद करने के लिए फॉर्म उपलब्ध कराते है किन्तु कुछ बैंक में फॉर्म नहीं मिलता है वहा पर आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखना पड़ता है।

अकाउंट बंद करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है अगर आपने एप्लीकेशन जमा कर दिया है या फिर फॉर्म भरकर जमा करते है तो आपका अकाउंट बंद करने में लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता है।

बैंक अकाउंट बंद करने का चार्ज

यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना सोच रहे है तो आप एप्लीकेशन लिखकर और जरुरी दस्तावेजो के साथ आप अपना अकाउंट बंद करा सकते है यदि आपने अपना अकाउंट खुलवाया था इसे खुलवाए हुए 1या 2 महीने हुए है तो आपको बैंक अकाउंट बंद करने हेतु कुछ धनराशि 100 से 500 तक देने पड़ सकते है।

अंतिम शब्द :-

हम यह आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी मिल गई होगी की बैंक अकाउंट कैसे बंद करे आपके मन में कोई डाउट हो तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है। 

इस आर्टिकल से हमने बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे खाता बंद करने के लिए; डिटेल्स में जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद है इस लेख से सहायता मिला होगा सम्बंधित जानकारी मिल गया होगा। दूसरे विषय पर एप्लीकेशन की जानकारी के लिए अन्य आर्टिकल से आइडिया ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment