महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प – महिला लोन स्कीम

महिला कारोबारियों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प और महिला लोन स्कीम क्या है, किन किन स्कीम के तहत महिलाये लोन ले सकती है। इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। जिसे लेकर कई महिला कारोबारी चिंतित रहती है।

कारोबार और नौकरी के क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी बढ़ रही है। जिस तरह महिला कारोबारी बढ़ रही है। उस हिसाब महिला कारोबारियों के लिए कई लोन स्कीम भी शुरू की जा रही है। जिससे महिला कारोबारी अपने कारोबार को आसानी से सेटअप कर पाए। या चल रहे बिज़नेस को आगे बढ़ा पाए।

वैसे पुरुषो को बैंक और एनबीएफसी बड़ी आसानी से ऋण मुहैया करवा देता है। चाहे वो पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, व्हीकल लोन, होम लोन, हो आसानी मिल जाता है। लेकिन महिलाओ के लिए लोन लेना थोड़ा मुश्किल होता है। जो महिलाये हाउस वाइफ है। जो किसी प्रकार का कोई नौकरी या बिज़नेस नहीं करती है। उन्हें खास करके ऋण नहीं मिल पाता है।

लेकिन जो महिलाये नौकरी या बिज़नेस कर रही है। उनके लिए बैंक और ऋण देने वाली संस्थान कई आकर्षक लोन स्कीम से ऋण मुहैया करवाते है। जिससे महिलाये लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकती है। या चल बिज़नेस में पैसे लगाकर बढ़ा भी सकती है।

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

mahilao-ke-liye-business-loan-ka-vikalp

वर्तमान समय में बड़ी संख्या में महिला बिज़नेस वीमेन है। गूगल के एक रिपोर्ट के मुताबिक 20% से अधिक व्यवसाय की मालिक महिलाये है। इसे देखकर भारत में मौजूद प्राइवेट और सरकारी बैंको के अलावा प्रमुख लोन देने वाले संस्थान के द्वारा विभिन्न-विभिन्न प्रकार के लोन स्कीम महिलाओ को मुहैया करवाये जा रहे है।

आज के समय में अधिकतर बैंक और ऋण देने वाले संस्थान महिला व्यवसायिक को आकर्षक ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवाते है। महिलाये कई सरकारी योजनाओ से लोन के अलावा डायरेक्ट भी ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है साथ ही चल व्यवसाय में पैसे लगाकर व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती है।

महिला व्यवसायिक को कई अलग-अलग बैंको के द्वारा विभिन्न-विभिन्न प्रकार के लोन मुहैया करवाए जाते है। जिसमे कई प्राइवेट लोन देने वाले संस्थान के अतिरिक्त सरकारी संस्थान भी शामिल है। जिससे महिला व्यवसायिक अपने ज़रुरत के हिसाब से लोन के लिए आवेदन कर सकती है।

महिलाये अपने बिज़नेस के लिए बैंक और एनबीएफसी से 5 करोड़ रूपये तक बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकती है। जोकी महिलाये अपने बिज़नेस के अनुसार ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। इसके लिए कई ज़रूरी दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है। जिसका जिक्र आगे के लेख में किया गया है।

ये भी पढ़े..

महिलाओं के लिए कौन सा लोन है?

वैसे महिला व्यवसायिक को प्राइवेट फाइनेंस संस्थान और अधिकतर बैंको के द्वारा कई आकर्षक लोन ऑफर दिए जाते है। जिससे महिला व्यवसायिक उन लोन को लेकर अपना शुरू कर सकती है या कारोबार को आगे बढ़ा सकती है।

इस लेख में मैं सरकारी लोन स्कीम और प्राइवेट लोन स्कीम के बारे में जिक्र बताने वाला हूँ। इन योजनाओ से महिला आसानी से बिज़नेस लोन ले सकती है। अपना बिज़नेस शुरू कर सकती है चल रहे बिज़नेस को बढ़ा सकती है। यह महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प काफी मददगार साबित हो सकता है।

  • मुद्रा लोन योजना
  • स्त्री शक्ति योजना
  • देना शक्ति योजना
  • महिला उद्यम निधि योजना
  • ओरिएंटल महिला विकास योजना

मुद्रा लोन योजना महिलाओ के लिए

मुद्रा लोन योजना यह एक गवर्नमेंट के द्वारा लॉन्च किया हुआ योजना है। इस योजना से महिला और पुरुष बिज़नेस शुरू करने के लिए ऋण ले सकते है। इस योजना से आवेदक को 10 लाख रूपये तक ऋण मिल जायेगा। मुद्रा लोन योजना को तीन भागो में बाटा गया है। शिशु, किशोर, तरुण, मुद्रा लोन योजना। इसमें से आप किसी एक के लिए अप्लाई कर सकते है।

मुद्रा लोन योजना से बड़ी संख्या में लोगो के द्वारा ऋण लेकर बिज़नेस शुरू किया जा रहा है। मुद्रा लोन योजना बड़ी असानी से अधिकतर बैंको के द्वारा मिल जाता है। बिना की सम्पति को गिरवी रखे हुए।

योजना का नामपीएम मुद्रा लोन योजना
शिशु लोन में50,000
किशोर लोन में50,000 – 5,00,000
तरुण लोन में5,00,000 – 10,00,000

स्त्री शक्ति योजना से लोन कैसे ले?

स्त्री शक्ति लोन योजना महिलाओ को व्यवसाय में आगे बढ़ाने के लिए सरकार काफी हेल्प कर रही है। इस योजना से केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओ को 50 हजार से 25 लाख रूपये तक ऋण मुहैया करवा रही है। इस योजना से ऋण लेकर महिला व्यवसायिक अपना कारोबार शुरू कर सकती है या बढ़ा सकती है।

अधिकतर सरकारी बैंको से इस लोन योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए ज़रूरी दस्तावेज भी लगेंगे। जिसमे बिज़नेस प्रूफ के साथ इनकम प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ भी मागे जायेंगे।

योजना का नामस्त्री शक्ति योजना
ऋण राशि50,000 – 25,00,000
ब्याज दर4% – 5%
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को व्यवसाय में आगे बढ़ाना

देना शक्ति योजना से लोन कैसे ले?

देना शक्ति योजना देना बैंक के द्वारा शुरू किया गया एक स्कीम है। जिसमे महिलाओ को 20 लाख रूपये तक बिज़नेस लोन मुहैया करवाया जाता है। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और व्यवसाय के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए खास करके इस योजना की शुरुआत देना बैंक ने किया है।

इस योजना के तहत महिला व्यवसायिक 20 लाख रूपये तक ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है। वो भी काफी कम ब्याज दर पर यह लोन आपको मिल सकता है। जिसे लेकर कोई भी महिला अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है।

योजना का नामदेना शक्ति योजना
ऋण राशि20,00,000
रीपेमेंट का समय10 वर्ष
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को व्यवसाय में आगे बढ़ाना

महिला उद्यम निधि योजना

महिला उद्यम निधि योजना SIDBI स्माल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा शुरू गया एक योजना है। जिससे महिला व्यवसायिओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा। इस योजना से महिला 10 लाख रूपये तक सिब्डी से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकती है।

इस योजना का मुख्य मकसद है। महिला कारोबारियों को सपोर्ट करना और आगे बढ़ाना। इस योजना से महिला कारोबारी आसानी से कम ब्याज दर पर ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है।

योजना का नाममहिला उद्यम निधि योजना
ऋण राशि10,00,000
रीपेमेंट का समय5 – 10 वर्ष
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को व्यवसाय में आगे बढ़ाना

ओरिएंटल महिला विकास योजना

ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा लॉन्च किया गया यह एक योजना है। जिसके तहत महिलाये 10 लाख से 25 लाख रूपये ऋण ले सकती है। इस लोन का लाभ ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से प्राप्त कर सकती है। और महिलाये व्यवसाय को शुरू कर सकती है।

इस लोन योजना से ऋण लेने के लिए गारंटर की आवश्यक नहीं होती है। जिससे आपको बड़ी आसानी से ओरिएंटल बैंक से ऋण मिल जायेगा। इस ऋण राशि को चुकाने का अवधि 7 वर्ष तक मिल जाता है।

योजना का नामओरिएंटल महिला विकास योजना
ऋण राशि10,00,000 – 25,00,000
रीपेमेंट का समय7 वर्ष
ब्याज दर2%

लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • पहचान प्रूफ
  • पता प्रूफ
  • व्यवसाय का प्रूफ
  • इनकम का प्रूफ
  • अन्य दस्तावेज

महिलाओं को कितना लोन मिलता है?

महिलाये अपने बिज़नेस के हिसाब से ऋण बैंक और एनबीएफसी संस्थान से ले सकती है। जितने रकम की आवश्यकता महिलाओ को बिज़नेस में पड़ती है। वो अपने ज़रुरत के हिसाब से ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। लेकिन उसके लिए कई दस्तावेज मागे जा सकते है।

आशा करते है। लेख में दी गयी जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने चर्चा किया है महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प के बारे में और महिला लोन स्कीम के बारे में भी जिक्र है। जो आपको समझ आया होगा। और लेख में आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न का उत्तर मिला होगा।

यदि इस लेख से हेल्प मिला हो। तो कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये साथ ही इस लेख से जुड़े प्रश्न के उत्तर जानने के लिए भी आप कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment