नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन – बिज़नेस लोन कहा से ले?

नया बिज़नेस शुरू करने के लिए अधिकांश लोगो को बिज़नेस लोन लेना पड़ता है। जो आवेदक फाइनेंस कंपनी और बैंक से लेते है। लेकिन बिज़नेस लोन से जुड़े कई प्रश्न मन में होते है जैसे- नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले और बिज़नेस लोन कहा से ले कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे। ऐसे कई कई प्रश्न होते है।

बिज़नेस शुरू करने और बढ़ाने के लिए बैंक और एनबीएफसी के द्वारा लोन दिया जाता है। बिज़नेस लोन आवेदक दो तरीको से ले सकते है। पहला सिक्योर्ड लोन और दूसरा अन-सिक्योर्ड लोन बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के द्वारा ले सकते है।

सिक्योर्ड लोन में आवेदक को गिरवी / गारण्टी रखना होता है। वही अन-सिक्योर्ड लोन में आवेदक को गिरवी या गारंटी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसमें से आप कोई भी लोन ले सकते है। यह लोन अधिकांश बैंक और एनबीएफसी के द्वारा मुहैया करवाया जाता है।

इसके अतिरिक्त बिज़नेस को बढ़ाने और शुरू करने के लिए कई सरकारी योजनाए है। जिसके तहत भी आप बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है। बिज़नेस लोन के लिए आवेदक Bank / NBFC से सीधे संपर्क करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही वह सरकारी योजनाओ के तहत भी वह लोन लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है।

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा?

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन naya-business-shuru-karne-ke-liye-loan

नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए के आवेदक दो तरीको से लोन ले सकता है। आवेदक सीधे बैंक और प्राइवेट कंपनियों से लोन लेकर अपना बिज़नेस कर सकता है। वही कई सरकारी योजनाए भी मौजूद है। जिसके तहत नए व्यवसायिक या पुराने व्यवसायिक लोन ले सकते है।

बैंक और फाइनेंस कम्पनिया से सीधे लोन लेने के लिए आवेदक किसी भी बैंक और प्राइवेट फाइनेंस संस्था से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ आवेदक अपने ज़रूरत के हिसाब से लोन ले सकते है। और अपने व्यवसाय में निवेश कर सकते है। इस लोन रकम को आवेदक किस्तों में बैंक / एनबीएफसी को वापस कर सकते है।

बिज़नेस को बढ़ाने या शुरू करने के लिए सरकार भी कई योजनाओ से व्यवसायिक को ऋण देकर सहायता करती है। इसके लिए कई सरकारी योजनाए मौजूद है। जैसे- PM Mudra Loan Yogna, MSME Loan, NSIC (National Small Industries corporation) इन योजनाओ से आवेदक बिज़नेस लोन ले सकते है।

सरकारी योजनाओ के तहत अन-सिक्योर्ड बिज़नेस लोन मिलने में आसानी होती है। बिना किसी गिरवी या गारंटी के आवेदक बैंक से और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से बड़ी आसानी से सरकारी योजना का लाभ लेकर लोन ले सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

यदि आवेदक सीधे बैंक या एनबीएफसी से बिज़नेस लोन लेना चाहते है। ऐसे में आवेदक को अन-सिक्योर लोन बैंक देगा की नहीं यह बैंक और एनबीएफसी पर निर्भर करता है। वही ब्याज दर भी सभी बैंक और एनबीएफसी का अलग अलग होता है। जो आवेदक को बैंक के द्वारा जोड़े गए ब्याज को देना ही होगा।

दूसरे लेख

बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले?

बिज़नेस शुरू करने के लिए आवेदक बैंक / एनबीएफसी से लोन ले सकते है। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते है। बिज़नेस लोन आवेदक चाहे तो सीधे बैंक या एनबीएफसी से बिना किसी योजना के डायरेक्ट बैंक से ले सकते है। जिस पर सभी बैंको का अलग अलग ब्याज दर होता है।

वही सरकारी योजना के तहत भी सभी बैंक और एनबीएफसी से आवेदक बिज़नेस लोन ले सकते है। अधिकांश बैंक और प्राइवेट संस्थानों से आवेदक सरकारी योजनाओ के तहत बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते है। सरकारी योजना के तहत लिए गए बिज़नेस लोन पर ब्याज दर पहले से निर्धारित होता है। इसमें आवेदक को रीपेमेंट करने में अधिक समय मिल जाता है। गिरवी और गारंटी का कोई झंझट नहीं होता है।

वही सीधे बैंक से बिज़नेस लोन लेने में अधिक दस्तावेजीकरण और अधिक ब्याज दर पर बिज़नेस लोन मुहैया करवाया जाता है। सरकारी योजना के तहत लिए गए बिज़नेस लोन के मुकाबले प्राइवेट बिज़नेस लोन के रीपेमेंट करने में समय कम मिलता है।

बिजनेस लोन कितने परसेंट पर मिलता है?

सभी बैंक और निजी वित्तीय संस्थान का ब्याज दर अलग अलग होता है। चाहे वो प्राइवेट सेक्टर के बैंक हो या सरकारी सेक्टर के बैंक हो। या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनिया हो। सभी का ब्याज दर अलग होता है। जो समय समय पर बढ़ता घटता भी रहता है। इसलिए आप भी जिस भी बैंक / एनबीएफसी से लोन लेना चाहते हो। वहा पहले लोन पर लगने वाला ब्याज दर पता करले।

  • कोटक महिंद्रा बैंक – ब्याज दर 14% से शुरू
  • एचडीएफसी बैंक – ब्याज दर 16% से शुरू
  • आईसीआईसीआई बैंक – ब्याज दर 18% से शुरू
  • एक्सिस बैंक – ब्याज दर 17% से शुरू
  • यस बैंक – ब्याज दर 17% से शुरू

इसी तरह से सभी बैंको और प्राइवेट फाइनेंस संस्थानों का ब्याज दर अलग अलग होता है। ब्याज दर पर लोन लेने से पहले आपको संस्थान से जान लेना चाहिए। ताकि ब्याज दर के बारे में एक आईडिया हो जाये। क्योकि कई बार आवेदक ब्याज दर को लेकर कंफ्यूज हो जाते है।

बिज़नेस लोन के लिए दस्तावेज

बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज आवेदक के पास मौजूद होना भी ज़रूरी है। जो लोन के लिए अप्लाई करते समय बैंक के द्वारा मागा जाता है। इन्ही दस्तावेज के आधार पर आवेदक को बैंक / एनबीएफसी लोन मुहैया करेंगा।

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट
  • बिज़नेस से जुड़े दस्तावेज
  • आवेदक के केवाईसी के लिए – (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, बिजली बिल)
  • अन्य दस्तावेज

बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलेगा?

नए स्तर से बिज़नेस शुरू करने या चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए बैंक और एनबीएफसी से लोन ले सकते है। इसके लिए आवेदक चाहे तो सरकारी योजनाओ के तहत बिज़नेस लोन बैंक ले सकता है। या सीधे बैंक के द्वारा मुहैया करवाए जाने वाले बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके बारे में मैंने ऊपर जिक्र किया है।

आशा करते है। इस लेख में मेंशन इनफार्मेशन नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन और बिज़नेस लोन कहा से और कैसे ले. इसकी जानकारी मैंने इस लेख में मेंशन किया है। जो आप ऊपर बढ़ सकते है। इस ब्लॉग पर इसके अलावा भी कई आर्टिकल पहले से पब्लिश किये है। जो आप बिज़नेस लोन की अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है। यह लेख पसंद आया हो। इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह लेख पहुंच सके।

Leave a Comment