Laundry Service Business: घर से शुरू करे लांड्री का बिज़नेस, इसमें बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता स्टार्टिंग में नहीं है कम इन्वेस्टमेंट वाले बिज़नेस के तलाश में थे तो यह बिज़नेस सबसे बेहतर आपके लिए हो सकता है। क्योंकि इस कारोबार के लिए कोई जरूरी नहीं आपके पास बहुत सारे इक्विपमेंट, मशीन, और इन्वेस्टमेंट अमाउंट, की जरूरत पड़े। आप इसे अपने घर से छोटी मशीन से इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं। और इस कारोबार का नाम है लॉन्ड्री सर्विस का बिजनेस, इसमें आपको किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट किसी को सेल नहीं करना, किसी प्रकार का आपको कोई प्रोडक्ट कहीं से खरीदना नहीं, इसमें आपको एक सर्विस देनी है। जो कपड़े धोने की सर्विस और स्त्री करने की है। किसी व्यक्ति, संस्था, ऑफिस, टीम, होटल, हॉस्पिटल, के गंदे कपड़े लेकर धुलकर दे सकते हैं। और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं आइये बिजनेस को डिटेल्स में समझते हैं।
लांड्री वाशिंग एंड ड्राई क्लीनर्स का बिजनेस
व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए बहुत सारे आईडियाज मौजूद है लेकिन कोई करना तो चाहे कोई शुरू तो करना चाहे। यह एक ऐसे ही कारोबार है जिसमें आपको किसी प्रकार का कोई मशीन नहीं लेना। यदि आपके घर में वाशिंग मशीन मौजूद है तो आप उसी मशीन से इस कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए यह कारोबार बहुत ही बेहतर हो सकता है। क्योंकि शहरी क्षेत्र में लोग लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनर्स के लिए कपड़े निकालते हैं। तो आप इस कारोबार को मार्केट में शुरू करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।
वाशिंग मशीन होने पर आपको और कोई किसी प्रकार का मशीन लगाने की आवश्यकता नहीं, अगर आपके पास छोटी वाशिंग मशीन है। तो उसी मशीन से आप अपने घर से कारोबार को शुरू कर सकते हैं। अपने आसपास के लोगों से बात करके उनके कपड़े वॉश करके-स्त्री करके दे सकते हैं। और उसके बदले में डेली, मंथली, वीकली, चार्ज, कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास होटल, हॉस्पिटल, रेलवे, टीम, आर्गेनाईजेशन, एम्प्लोयी, मोल, के कपडे धुलने के ऑप्शन है। जहा पर भी लिनन यानि कपडे यूज़ होते है. जैसे बेडशीट, पिलो कवर, फेस टॉवल, बाथ टॉवल, ड्रेस, गाउन, और कई प्रकार के लिनन होते है। उन कपड़ों को धुलके पैसे चार्ज कर सकते हैं।
कारोबार सबसे अच्छा इसलिए है। क्योंकि इसमें आपको बहुत ज्यादा स्टार्टिंग इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं, अगर आपका इस बिजनेस को लॉन्ग टर्म तक बढ़ाने का प्लान है। तो आपको अवश्य इस बिजनेस में कई बड़ी मशीनों की आवश्यकता होगी। कई बड़े बिजनेस प्लान की आवश्यकता होगी और कई काम भी आपको करवाने पड़ेंगे। जिसे कई लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। लेकिन इस शुरुआती दौर में आपको किसी प्रकार का कोई काम करने की आवश्यकता नहीं है।
और पढ़े : तेजी से बढ़ रहा डेकोरेशन के लिए यह कारोबार, देखले पूरा प्लान कम निवेश में अधिक कमाई,
लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनर्स का बिजनेस
लॉन्ड्री का बिजनेस वो होता है जिसमें आप सिर्फ कपड़े को नॉर्मल वॉश करके और स्त्री करके दे सकते हैं। और यह आमतौर पर हर एक व्यक्ति के द्वारा किया जा सकता है। जिसके घर में छोटी मशीन है वह भी कर सकता है। क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आपको व्यक्ति के कपड़ों को धोकर और स्त्री करके देना है। यही लौंडी वाशिंग सर्विस है।
ड्राई क्लीनर्स का काम थोड़ा डिफरेंट होता है। क्योंकि इसमें कई केमिकल्स और कोई मशीनों की आवश्यकता होती है। ड्राई क्लीनर्स नॉर्मल वाश से थोड़ा अलग होता है। उसकी वॉशिंग पेट्रोल और कुछ केमिकल्स में होती है। और उसमें कई अन्य चीजों की जरूर पड़ता है। और उसके लिए अलग मशीन भी आती है। तो इसलिए उसमें इनवेस्टमेंट अधिक हो सकता है। यदि 3 से 4 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करते हैं। ड्राई क्लीनर्स का कारोबार कर सकते है।
कारोबार में कमाई कितना होगा?
कारोबार शुरू करके लोगो का यही मकसद होता कि वहा से अच्छी कमाई की जाए। अगर आप लॉन्ड्री का बिजनेस शुरू करते हैं ऐसे आम लोगों के कपड़ों को वॉश और स्त्री करके देते हैं। तो आप यहां से 20 से 30 हजार महीने के कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर इस कारोबार को करते हैं। हॉस्पिटल होटल आर्गेनाईजेशन, मोल, के कपड़ों की वॉशिंग करते हैं। तो 2 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। ड्राई क्लीनर्स का काम करते हैं तो यहाँ से भी आप 1 से 1.5 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। तो इस प्रकार से आपका कमाई कर सकते हैं।
बिज़नेस के स्टार्टिंग में हो सकता है आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़े। लेकिन जैसे-जैसे आप इस बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे तो आपको इसमें ग्रोथ देखने को मिलेगा। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर जगह पर जरूरत होती है जहां पर लोग रहते हैं वहां पर लोग इस सर्विस को लेना पसंद करते हैं।
कहां शुरू करें?
लांड्री के बिजनेस को किसी भीड़-भाड़ वाले जगह, बड़े शहर, छोटे शहर, छोटे बाजार, कसबे, में भी शुरू किया जा सकता है। क्योंकि आज के समय बहुत सारे लोग इस सर्विस को इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि लोगो के पास टाइम नहीं बचता है लोग अपने निजी काम को नहीं कर पाते हैं वक्त की कमी होती है। तो इसलिए वह लॉन्ड्री सर्विस का यूज़ करते हैं तो आप भी इस कारोबार को किसी भी बड़े शहर छोटे शहर छोटा बाजार कस्बे गांव देहात में शुरू कर सकते हैं। जहां पर आपको लगता है इसका उपयोग लोग करेंगे और कमाई की जा सकती हो। वहां आसानी से कारोबार को आप सेटअप कर सकते हैं।