महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे फॉर्मेट के साथ

Police Application in Hindi: कई बार कई ऐसी आवश्यकता पड़ जाती है। जब हम लोगों को Police Station में एप्लीकेशन लिख कर देना होता है। उसमें कई अलग-अलग क्राइम हो सकते हैं। चोरी-चमारी, लड़ाई-झगड़ा, और कई अपराध की शिकायत हो सकती हैं। अगर आप एक महिला थाना में एप्लीकेशन लिख कर देना चाहती है तो महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे, इस पर हम आपको डिटेल्स में जानकारी देंगे। किस तरह से एप्लीकेशन लिखा जाता है With Format हम आपके साथ साझा करेंगे।

एक महिला होने की नाते अगर आप थाना थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखकर देना चाहती है। अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहती है। आपके साथ कोई ऐसा अन्याय हुआ है जिसके लिए आप थाना प्रभारी से शिकायत करना चाहती है। और उस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करवाना चाहती है। जिसने आपके साथ नाइंसाफी की, लड़ाई झगड़ा चोरी की है। या आपकी जमीन हड़प ली है जमीनी विवाद है या कोई आन शिकायत पुलिस से करना चाहती है।

यह महिला ही नहीं बल्कि पुरुषों के साथ भी होता है। कई बार उन्हें थाने में जाकर एप्लीकेशन लिखना होता है। लेकिन किस तरह से लिखते हैं यह कई लोगों को मालूम नहीं होगा। तो हम आपको इसमें हेल्प करेंगे और बताएंगे। एप्लीकेशन लिखकर थाना इंचार्ज को या थाना प्रभारी को कैसे शिकायत करते हैं। अपनी शिकायत कैसे दर्ज करवाते हैं इस पर डिटेल्स में जानकारी यहां से ले सकते हैं।

महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

अगर आपके साथ कोई नाइंसाफी किया, लड़ाई झगड़ा, मारपीट, जमीनी विवाद, हुआ है। और आप उसके लिए एक शिकायत पत्र थाना में देना चाहती हैं। तो किस तरह से लिखेंगे तो सबसे पहले आप आवेदन पत्र थाना प्रभारी यानी जो उस पुलिस स्टेशन का एक सीनियर ऑफिसर होगा। जैसे थानाध्यक्ष या थाना प्रभारी के नाम शिकायत पत्र लिखकर देना होगा। और फिर उसके बाद कार्रवाई करने का इंतजार कर सकते हैं।

एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको कुछ बातों का आवश्यक ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके साथ सही में जुल्म हुआ है या सही में आपके साथ कोई ऐसा कार्य हुआ है जो नहीं होना चाहिए था। उसके लिए आप एप्लीकेशन लिखकर पुलिस में दे सकते है। आप झूठ किसी के खिलाफ इल्जाम नहीं लगा सकती है अगर आप झूठ किसी के ऊपर इल्जाम लगाते हैं एप्लीकेशन लिख कर देती है। तो आपके ऊपर उल्टा कार्रवाई हो सकती है तो इसका अवश्य ध्यान रखें।

जब भी एप्लीकेशन लिखे कम शब्दों में आसान शब्दों में लिखकर ही दे। जो सामने पढ़ने वाला है वह आपकी बातों को कम शब्दों में कम समय में आसानी से पढ़कर समझ जाए। कि आपको किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तो इस बात का आपको अवश्य ध्यान रखना चाहिए।

हमेशा थाना में आपको एक सीनियर ऑफिसर के नाम पर ही एप्लीकेशन लिखकर देना है। कम शब्दों में लिखकर देना और एक अच्छे साफ पेपर पर अपनी बातों को डिटेल्स में लिखे। ताकि आपके साथ हुए मैटर को पुलिस आसानी से समझ पाए और उस पर कार्रवाई करने में पुलिस को आसानी हो।

आर्टिकल का ओवरव्यू :

लेख उद्देश्यएप्लीकेशन आईडिया देना
पुलिस को आवेदन पत्रलिखना यहाँ से सीखे
क्या बताया गयाडिटेल्स विथ फॉर्मेट
पुलिस से शिकायत के लिए क्या करेशिकायत पत्र लिखे
शिकायत पत्र लिखकर क्या करेनजदीकी थाना में जमा करदे

और देखे :

महिला थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय

लखनऊ उत्तर प्रदेश (अपना पूरा एड्रेस डालें)

विषय : मोबाइल चोरी होने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं मालती देवी (पूरा पता लिखें) की रहने वाली हूँ। मैं पिछले शाम बाजार गई हुई थी और मेरा फोन वहां से किसी ने चोरी कर लिया है अब उस फोन में मौजूद कांटेक्ट पर कई अलग-अलग हमारे रिश्तेदारों पर फोन से फोन करके रिश्वत मांगा जा रहा है और अलग-अलग प्रकार की धमकी दिया जा रहा है। कि हमको इतना पैसा चाहिए नहीं तो हम आपके साथ गलत व्यवहार करेंगे। आपको जान से मार देंगे इसके अलावा कोई अन्य प्रकार के धमकियां मिल रही है।

महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है। कि मामले को संज्ञान ले और उस व्यक्ति पर कठिन कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि हमें जो बार-बार धमकी मिल रही है। उस धमकी से और उस होने वाले कार्य हम बच सके आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक______

प्रार्थिनी

मालती देवी

90*********

पता________

फॉर्मेट :-

महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे? mahila-thana-me-application-kaise-likhe.

सेवा में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान थाना अध्यक्षमहोदय

लखनऊ उत्तर प्रदेश (अपना पूरा पता लिखें)

विषय : जमीनी विवाद हेतु आवेदन पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं साक्षी लखनऊ उत्तर प्रदेश (अपना पता लिखें) की रहने वाली हूँ। मैं पिछले 7 सालों से अपने पति के साथ अपने घर में रह रही हूँ। लेकिन हमारे घर के बगल में पड़ी हमारी जमीन कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया। और उस जमीन में अतिक्रमण फैलाया गया है उसे जमीन जब भी हमारे पति द्वारा या हमारे द्वारा खाली करने के लिए बोला जाता है। तो वह लोग गुंडागर्दी करते हैं मारने की धमकी देते हैं किडनैप करने की धमकी देते हैं। इसलिए आप इस मामले को संज्ञान में ले और इस मामले का जो भी निष्कर्ष हो आप निकाले

आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जो भी निष्कर्ष हो सकता है निकाले, ताकि हम इन गुंडो से बच सके और अपनी जमीन को हम अपने कब्जे में लेकर घर बना सके आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक______

प्रार्थिनी

साक्षी

पता____

मोबाइल न० 90000*****

आवेदन प्रारूप:-

महिला थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे?mahila-thana-me-application-kaise-likhe..

नोट: यह जानकारी सिर्फ एक समान जानकारी के आधार पर दिया गया है। इस जानकारी को आप सिर्फ एक जानकारी के तौर पर लीजिएगा। अगर आप एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इसमें आप अपना पूरा एड्रेस पता अपना नाम लिखें। और फिर थाना प्रभारी तक या थाने में पहुंचाएं।

कंक्लुजन

यहां पर बताई गई जानकारी के आधार पर हम आपको यह बताना चाहते हैं। इस आर्टिकल में खासतौर पर महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे? उस पर डिटेल्स में जानकारी दिया है और उसके साथ फॉर्मेट भी साझा किया है ताकि एक महिला किस तरह से एप्लीकेशन लिखकर थाने में दे सकती है। और उसके खिलाफ हो रहे जुल्म को वह पुलिस को बता सकती है।

अगर आपको इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो। तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और भी लोगों को हेल्प मिल सके। और भी जो ऐसी महिलाएं पुलिस में एप्लीकेशन लिखना चाहती हैं कैसे लिखें उसकी जानकारी नहीं है तो उन्हें हो जाए। और वह बड़ी आसानी से पुलिस को एप्लीकेशन लिखकर दे पाए।

Leave a Comment