निजी स्कूल में नौकरियों के लिए आवेदन – Application for teaching job in hindi

निजी स्कूल में नौकरियों के लिए आवेदन, Application-for-teaching-job-in-hindi

Teacher job ke liye application in hindi : क्या आप एक शिक्षक (Teacher) है। और प्राइवेट स्कूल में नौकरी करने की सोच रहे है। लेकिन उसके लिए एक प्रार्थना पत्र लिखना पड़े तो कैसे लिखेंगे ये नहीं पता है। तो मैं आपको बताता हूँ। किस तरह निजी स्कूल में नौकरियों के लिए आवेदन कैसे लिखेंगे इस विषय पर मैं आपको एक प्रारूप के साथ प्रार्थाना पत्र लिखना बताएँगे।

वर्तमान में हर एक क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना काफी कठिन कार्य हो गया है। लेकिन हर एक क्षेत्र में नियम कायदे को काफी महत्वा दिया है। आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए एक Resume के साथ आवेदन पत्र संलग्न करके अपना परिचय देते है। तो यह काफी प्रभाव डाल सकता है। और सामने वाले को आकर्षित कर सकता है।

एक जगह पर काफी सारे लोग नौकरी के लिए अप्लाई करते है। सभी के तरीके अलग अलग होते है। लेकिन कुछ अलग तरीके सारे दस्तावेज (documents) पेश करे। ताकि प्रबंधक Resume और आवेदन पत्र पर एक बार ज़रूर गौर करे। जिससे नौकरी मिलने के Chances बढ़ जाते है। इसके लिए मैं आपको बताता हूँ। किस तरह से आप प्रार्थना पत्र लिखेंगे।

वैसे टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी ही नहीं बल्कि अधिकांश कामो के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। जैसे- बैंक से जुड़े काम, पुलिस से जुड़े काम, शिकायत पत्र, लीगल कार्यवाई से जुड़े काम, और कई अन्य कामो के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है।

नौकरियों के लिए आवेदन – Hindi application for teacher job.

एक शिक्षक होने के नाते आप बेहतरीन तरीके से अपने आपको पेश करे। इसके लिए आप प्रार्थना पत्र को सही ढंग से सरल शब्द के साथ साफ-सुथरे कागज में लिखे। जिससे दिखने में अच्छा लगे पढ़ने के लिए आकर्षित हो।

टीचर जॉब चाहे किसी Private sector या government sector में हो। बड़ी जिम्मेदारी का कार्य होता है। इसलिए आप आवेदन पत्र में एक शिक्षक होने के नाते प्रबंधक और छात्र को संतुष्ट करने की बात ज़रूर करे। जिससे श्रीमान प्रबंधक आपकी बात से सहमत हो। और अपने स्कूल में शिक्षक के पद पर एक मौका ज़रूर दे।

simple application for teaching job in hindi : टीचर जॉब के लिए बड़ी आसानी से कम समय में बेहतरीन एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है। और नौकरी की मांग कर सकते है।

अब बात आती है की। आपको किस तरह पता चला है। की इस स्कूल ने commerce teacher की आवश्यकता है। यह आवेदन में बताना है। जैसे न्यूज़, पेपर, मगज़ीन, किसी व्यक्ति के द्वारा बताया गया हो। सोशल मीडिया के थ्रो पोस्टर, पैंफ्लेट, के माधयम पता चला है।

इसे भी पढ़े…

1. टीचर जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल

कैसरगंज (स्कूल का नाम और पता)

विषय :- कॉमर्स शिक्षक हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं रनजीत सिंह कॉमर्स शिक्षक हूँ पिछले एक साल से मैं कॉमर्स शिक्षक के तौर कोचिंग संसथान में कार्यरत हूँ मुझे 1 साल का शिक्षक क्षेत्र का अनुभव है कल अखबार पढ़ रहा था उसी पेपर में एक इस्तिहार छपा था जिसमे कॉमर्स टीचर की आवश्यकता है इसी सन्दर्भ में मैं इस शिक्षक पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ।

मुझे अनुभव के साथ साथ कॉमर्स से बीएड की डिग्री मैंने प्राप्त की है इस विषय को पढ़ाने में मैं काफी दिलचस्पी लेता हूँ जिस कारण से मेरे द्वारा पढ़ाये विषय को छात्र आसानी समझ पाते है इसके अलावा पूरी तरह से छात्रों को संतुष्ट करने की कोशिश करता हूँ।

श्रीमान जी आपसे अनुरोध है की इस पद पर मुझे एक मौका देने की कष्ट करे मैं अपने शिक्षक अनुभव से प्रबंधक और छात्रों को पूर्ण संतुष्ट करूँगा आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद्

दिनांक_________

विनीत

नाम_________

मोबाइल नंबर______

प्रारूप के लिए संलग्न फोटो को देखे।

नौकरियों के लिए आवेदन, teacher-job-liye-application-in-hinid.

इस प्रकार से आप एक आवेदन पत्र लिख सकते है और प्रबंधक से नौकरी के लिए विनती कर सकते है इससे चान्सेस बढ़ जाते है नौकरी प्राप्त करने के लिए, और बहुत ही सरल कार्य है।

2. Simple application for teaching job in hindi.

कम शब्दों में और आसानी से आप इस तरह से टीचर जॉब के लिए विद्यालय के प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखकर दे सकते है। जैसे-

सेवा मे

श्रीमान प्रबंधक महोदय

नोबेल अकेडमी (विद्यालय का नाम)

लखनऊ (विद्यालय का पता)

विषय :- टीचर जॉब के लिए आवेदन पत्र।

महोदय नर्म निवेदन है। मैं रंजीत कुमार इंग्लिश का शिक्षक हु। मैं पिछले 3 वर्षो से इंग्लिश सब्जेक्ट स्टूडेंट को पढ़ा रहा हूँ। मुझे पीछे दिनों में पता चला है आपके विद्यालय में इंग्लिश शिक्षक के लिए पद खाली है। इसके सन्दर्भ में यह आवेदन पत्र दे रहा हूँ। मैं इस पद के लिए प्रयाप्त हूँ।

आपसे विन्रम अनुरोध है। आप मुझे इस पद पर नियुक्त करने का कष्ट करे। आपकी महान कृपा होगी आपका सदा आभारी रहूँगा।

दिनांक—–

रंजीत कुमार

मोबाइल न० —–

आवेदन पत्र प्रारूप देखे :

निजी स्कूल में नौकरियों के लिए आवेदन, Teaching-job-ke-liye-application-hindi

3. टीचिंग के लिए आवेदन पत्र – Teaching ke liye application.

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

सिद्धांत पब्लिक स्कूल

लखनऊ (अपना पूरा पता लिखें)

विषय:- हिंदी टीचिंग पद के लिए हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार मैं आपके स्कूल से 3 किलोमीटर दूर रहता हूं। पिछले एक वर्ष से मैं नोबल एकेडमी में टीचिंग पद पर हूँ। और मैं वहां पर हिंदी शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पिछले 3 वर्षों का टीचिंग क्षेत्र का अनुभव है। मैं हिंदी टीचर के लिए आपके विद्यालय में खाली पद होने पर यह आवेदन पत्र दे रहा हूं। यदि आपके विद्यालय में खाली पद है तो अवश्य मेरी नियुक्ति उस पद पर करें। अगर आप मुझे इस पद पर अवसर मिल जाता हैं तो मैं अवश्य बच्चों को दिल और जान लगाकर शिक्षा दूंगा। कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।

आपसे अनुरोध है। अगर आपके विद्यालय में यह पद खाली है एक हिंदी शिक्षक की आवश्यकता है। तो हमें उसे पद पर नियुक्त करने का कष्ट करें। आपकी महान कृपा होगी और मैं हमेशा विद्यालय में दिल जान लगा कर पढाने का प्रयास करूंगा।

धन्यवाद

टीचर

नाम___

मोबाइल न०__

ईमेल___

पता___

आवेदन प्रारूप और नमूना देखे।

टीचिंग के लिए आवेदन पत्र, Teaching-ke-liye-application

आज हमने क्या सीखा?

इससे हमने यह सीखा है की निजी स्कूल शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन, कैसे लिखते है इसी विषय पर विस्तार से इस लेख के जरिये मैं आपको सीखाने की कोशिश की मुझे आशा है इस लेख से आपको सहायता मिला होगा आवेदन पत्र से सम्बंधित जानकारी मिली होगी यदि इसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पर पब्लिश कंटेंट पढ़ सकते है।

अगर आपको इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है उसका उत्तर आपको कमेंट के निचे ही कुछ समय में मिल जायेगा यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा हो तो इसे सोशल मीडिया के जरिये शेयर करे ताकि और लोग इस लेख से जानकारी हासिल कर पाए।

और जानकारी के लिए मुख्य पृष्ठ पर जाये : sevame.net

Leave a Comment