स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी – छुट्टी के लिए एप्लीकेशन के साथ नमूना।

School Leave Application Hindi: कई बार बच्चो का स्कूल जाने का मन नहीं करता है. या किसी कारणवश बच्चो को विद्यालय से छुट्टी चाहिए होती है। इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक (Principal) को छुट्टी लेने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होता है। ताकि प्रधानध्यापक कारण समझकर बच्चे को छुट्टी की मंजूरी दे। अब बात छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे यह जानकारी नहीं है, तो हम आपकी हेल्प करेंगे।

इस पेज पर मैं इन्ही विषय पर एक एप्लीकेशन लिखना सीखेंगे। की स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखे? स्कूल छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? यही टॉपिक कवर करेंगे। इस विषय पर जानकारी हासिल करने के लिए यह लेख आपको अंत तक पढ़ना होगा। यह स्टेप वाई स्टेप जानकारी लेकर आप खुद आवेदन पत्र लिखकर स्कूल कॉलेज छुट्टी ले सकते है।

स्कूल से छुट्टी लेने के कई कारण हो सकते है। इन कारणों को लिखकर प्रिंसिपल साहब को समझा सकते हो, जैसे बुखार से पीड़ित होने की वजह शादी में सम्लित होने की वजह मम्मी पापा के साथ घूमने जाने की वजह घर का ज़रूरी काम पूरा करने आदि। के सम्बन्ध में एप्लीकेशन लिखकर प्रधानाचार्य से छुट्टी की मंजूरी ले सकते है आइये आगे बढ़ते है। और डिटेल जानकारी लेकर आवेदन पत्र लिखना सीखते है।

स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी – School Leave Application Format Hindi,

विद्यालय या विश्वविद्यालय या कार्यालय इसके अतिरिक्त जगहों पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना पड़े। तो आप कैसे लिखेंगे वो आप इस आर्टिकल से जान सकते है। वो स्टेप वाई स्टेप जानकारी के साथ आप आवेदन पत्र का नमूना भी देख सकते है। ताकि आपको अच्छी समझ हो जाये।

अधिकांश कामो को कराने मांग करने और बताने के लिए सीनियर या अध्यापक को एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता है। इस स्थिति में आपका एप्लीकेशन किसी विशेष विषय पर हो सकता है। क्योकि सभी प्रॉब्लम और बाते अलग अलग हो सकती है। इसलिए आपको अपने बात या समस्या के लिए हिसाब आवेदन पत्र तैयार करना होगा।

लेख विस्तृत तरीके से उल्लेख करने की कोशिश करेंगे। जो आपको काफी हद तक एप्लीकेशन लिखने में मदद कर सकता है। बताई गयी जानकारी आपको काफी मदद कर सकती है यदि आप प्रोफेशनल एप्लीकेशन सीखते है तो यह लेख एक नहीं कई बार पढ़े और समझे।

और भी पढ़े:

1. बुखार होने पर प्रिंसिपल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,

प्रधानाध्यापक महोदय

नावेल एकेडमी (अपने स्कूल का नाम लिखे)

पीरपुर फैज़ाबाद (अपने स्कूल पता लिखे)

विषय :- बुखार से पीडित होने पर छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सम्मानपूर्वक कहना चाहता/चाहती हूँ। की मैं राज कुमार कक्षा 5 का छात्र/छात्रा (अपना नाम और कक्षा लिखे) हूँ मैं बीते दिनांक 06/10/2023 को बुखार से पीड़ित होने के कारण दो दिनो तक स्कूल आने में असमर्थ रहा/रही हूँ। डॉक्टर ने दवा देकर दो घर पर आराम करने के लिए बोला है इसलिए मैं दो दिनों तक कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाया हूँ।

अतः प्रधानाध्यापक से निवेदन है जो पेनल्टी बनती है उसे माफ़ करे अभी स्वस्थ हूँ डेली कक्षा में उपस्थित रहूँगा। दो दिन की छुट्टी मंजूर करने का कष्ट करे उसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद्

दिनांक————

आपका छात्र

नाम————–

माता पिता का नाम————

पता————–

मो० न०————–

प्रारूप और नमूना देखे।

स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी, bukhar-ke-liye-avedan-ptra

2. शादी में सम्लित होने के लिए प्रिंसिपल को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य

नावेल एकेडमी (अपने स्कूल का लिखे)

पीरपुर फैज़ाबाद (अपने स्कूल का पता लिखे)

विषय :- भाई की शादी में सम्लित होने पर छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं राजेश कुमार कक्षा 7 का छात्र/छात्रा (अपना नाम कक्षा लिखे) हूँ। मेरे भाई राकेश की शादी दिनांक 07/11/2023 को तय की गयी है। उपरोक्त अवसर पर तीन दिन की छुट्टी की आवश्यकता है। जोकी 07/11/2023 से 10/11/2023 तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है। की इस विषय पर विचार करके छुट्टी मंजूर करने का कष्ट करे ताकि आसानी से अपने भाई की शादी को इंजॉय कर पाए आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद्

दिनांक_____________

आपके स्कूल का छात्र

नाम_____________

पिता का नाम__________

पता_____________

मो० न०_____________

नमूना देखे :

शादी में सम्लित होने के लिए प्रिंसिपल को एप्लीकेशन कैसे लिखे? shadi-ke-liye-application

3. माता पिता के साथ घूमने जाने हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

सेवा में,

श्रीमान प्रिंसिपल साहब

नोबेल एकेडमी (अपने विद्यालय का नाम लिखे)

पीरपुर फैज़ाबाद (विद्यालय का पता लिखे)

विषय :- माता पिता के साथ घूमने जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपके स्कूल का छात्र राकेश कुमार कक्षा 4 में पड़ता हूँ। मेरे परिजन माता पिता टूर पर मनाली घूमने के लिए जा रहे है। उनके साथ मैं भी जाना चाहता हूँ साथ ले जाने के लिए मेरे माता-पिता सहमत है इसी लिए मैं 10 दिन के अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैं 10/11/2023 से 20/11/2023 तक अपने पैरेंट के घूमने जाना चाहता हूँ।

महोदय आपसे नर्म निवेदन है कृपया करके इस अवकाश के आवेदन पत्र को स्वीकार करे और मुझे 10 दिन छुट्टी प्रदान करे आपका मैं आभारी रहूँगा।

“धन्यवाद्”

दिनांक_____________

आपका प्यारा छात्र

नाम_____________

माता पिता का नाम__________

पता____________

माता पिता का हस्ताक्षर

आवेदन फॉर्मेट :-

माता पिता के साथ घूमने जाने हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, ghoomne-jane-ke-liye-school-me-application

4. घर के ज़रूरी काम पूरा करने हेतु प्रिंसिपल को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य

नावेल एकेडमी (अपने स्कूल का लिखे)

यहाँ (अपने स्कूल का पता लिखे)

महोदय,

सम्मान के साथ मैं अपने स्कूल के प्राचार्य से कहना चाहता हूँ की मैं राकेश कक्षा 5 का छात्र हूँ मुझे अपने की घर पर साफ़ सफाई और कुछ अन्य ज़रूरी कार्य पूरा करना है। जिसे मेरे द्वारा ही पूरा किया जाता सकता है इसलिए मुझे स्कूल से 2 दिन का अवकाश चाहिए जिसके लिए आपके मंजूरी की आवश्यकता है।

श्रीमान जी से निवेदन है की 20/10/2023 और 21/10/2023 की छुट्टी का आवेदन पत्र स्वीकार करे आपकी महान कृपा होगी।

“धन्यवाद्”

दिनांक____________

आपका छात्र

नाम_____________

रोल न०___________

पता_____________

हस्ताक्षर

फॉर्मट देखे :-

घर के ज़रूरी काम पूरा करने हेतु प्रिंसिपल को आवेदन पत्र कैसे लिखे, ghar-ki-saf-safai-ke-liye-application

नोट :- इस लेख में जो भी उदाहरण लेकर लिखा गया है उसे इग्नोर करते हुए जानकारी हासिल करे और अपने हिसाब से एप्लीकेशन लिखे।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

  • ऊपर दिए गए कुछ हिंदी आवेदन पत्र लिखने के फॉर्मेट जिसे आप फॉलो करके अच्छा सा आवेदन पत्र लिख सकते है और अपने विद्यालय कॉलेज या किसी कार्यालय में छुट्टी के सम्बन्ध में यह एप्लीकेशन जमा कर सकते है।
  • स्कूल से छुट्टी लेने के लिए और कई कारण हो सकते है जैसे कल विद्यालय से छुट्टी के बाद घर वापस जाते समय मेरा बस दुर्घटनाग्रस्त हुआ और मुझे कुछ मामूली सी चोट आ गयी इसलिए डॉक्टर दो दिन घर पर आराम करने के लिए बोला है इसलिए मुझे माफ़ करे।
  • पापा के साथ कल स्कूटर से आ रहे थे तभी अचानक स्कूटर का टायर फट गया जिसे सही करवाने में काफी समय लग इस कारण से मैं कल स्कूल आने में असमर्थ रहा।
  • घर में इस समय कई प्रॉब्लम चल रहे है जो आपके साथ शेयर करना मैं उचित नहीं समझता लेकिन मुझे कुछ दिनों की स्कूल से छुट्टी चाहिए।
  • आज मेरे पिता के पास गावं से अचानक एक फ़ोन आया जिसमे कुछ ज़रूरी काम के लिए बुलाया गया इस कारण से मुझे घर की देख भाल के रुकना पड़ा और मैं स्कूल नहीं आ पाया इसके लिए छुट्टी आवेदन पत्र स्वीकार करे।
समाप्त

आशा करते है। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसमें जो बात की गयी वो है स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी और छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखते है उम्मीद करते है की इस लेख से आपको आवेदन पत्र लिखना आ गया होगा जो हर छात्र के लिए आवश्यक है क्योकि कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है जिसके लिए छुट्टी लेनी पड़ती है।

यह लेख आपको कई बाते सिखाता है अगर इस लेख में कुछ छूट गया हो या न समझ आया हो या कोई अन्य सवाल हो जिसका आप जवाब आप जानना चाहते है कोई सवाल है तो उसे मुझ तक पंहुचा सकते है उसका मैं इंतिजार कर रहा हूँ।

अगर ये लेख आपको लाभकारी लगा हो पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और आपके जैसे छात्रों की हेल्प हो पाए।

मुख्य पेज पर जाये : sevame.net

Leave a Comment