मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम जानेंगे की मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें। बहुत से लोग मोटरसाइकिल तो किस्त पर ले लेते है। लेकिन उनको यह नहीं पता होता है। की किस्त कैसे चेक करें। तो इसके बारे में आज हम लोग जानेंगे की किस्त कैसे चेक करें। बहुत से लोगो का यह सपना होता है। की हमारे पास खुद की नई मोटरसाइकिल हो। लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं होता है। की खुद की नई बाइक खरीद पाये। उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और उनको कही आने जाने के लिए दूसरे से मोटरसाइकिल मांगना पड़ता है। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब बड़ी आसानी से आप किस्त पर मोटरसाइकिल ले सकते है। और थोड़ा थोड़ा करके महीनो में आसानी से अपनी किस्त जमा कर सकते है। 

अगर आप भी मोटरसाइकिल लेना चाहते है। लेकिन आपके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसा नहीं है। या फिर आप एक दम से सारे पैसा नहीं जमा करना चाहते है। तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप किस्त का सहारा लेकर आप मोटरसाइकिल ले सकते है। और आप अपनी किस्त कुछ महीने में जमा कर सकते है। इस डिजिटल युग के चलते बहुत से बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां है। जो लोगो को आसानी से मोटरसाइकिल किस्त पर उपलब्ध करा रही है। 

कई बाद बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते है। की हमारी किस्त कितनी जमा हो चुकी। और कितना बाकि। अब आपने कितनी भी किस्त भरी या आपने कितनी किस्त जमा कर दी है। यह जानने के लिए बहुत परेशान रहते है। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपनी किस्त आसानी से चेक करें। वैसे तो अब बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां अधिकतर सुविधा ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से देती हैं। बहुत सारे आवेदक या ग्राहक सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ लेने के लिए समझ नहीं पाते हैं। की क्या करना है। अगर आप भी ऑनलाइन किस्त देखना चाहते है। तो अब बड़ी आसानी से देखकर और जमा कर सकते है। 

मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें?

motarsaikil-ki kist-kaise-check-kare मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें

जैस की आप सबको पता होगा। की अब किस्त बड़ी आसानी से चेक कर सकते है। अगर आप ने भी मोटरसाइकिल किस्त पर लिया है। और आप जिस भी बैंक या फिर कंपनी से लोन लिया है। उस कंपनी के ब्रांच में जाकर आप अपना किस्त का स्टेटस देखा सकता है। क्योकि बहुत से लोग कम पढ़े लिखें होते है। वो ऑनलाइन नहीं चेक कर सकते है। इस लिए आप अपने ब्रांच में जाकर आसानी से चेक करवा सकते है।  यह सबसे सरल और आसान तरीका है। यह पर आपको सही जानकारी मिल जायेगी। 

इसके अलावा भी बहुत सी कंपनिया और बैंक में SMS माध्यम से किस्त चेक करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बताये गए। तरीके के अनुसार SMS करना होगा। और आपके किस्त का स्टेटस की जानकारी आसानी से घर बेठे प्राप्त कर सकते है। सभी कंपनियो का कस्टमर केयर नंबर होता है। और आप जिस भी बैंक या कंपनी से किस्त कराया है। उसके कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके अपने किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

रिलेटेड पोस्ट:-

मोटसाइकिल पर कितना लोन मिलता है?

आज के इस डिजिटल जमाने में किस्त बहुत ही आसानी से जमा कर सकते है। क्योकि बहुत सी कंपनिया या बैंक लोन आसनी से प्रोवाइट करा रहे है। अब बात आती है। की मोटरसाइकिल पर कितना लोन मिलता है। प्रत्येग बैंक और कंपनियो में लोन देने का अलग अलग नियम और शर्तो को फॉलो करना होता है। कई बैंक और कंपनिया मोटरसाइकिल की कीमत का 90% तक लोन देती है। और कुछ बैंक और कंपनिया लोन 70% तक लोन देती है। लेकिन जब आप मोटरसाइकिल पर लोन ले रहे है। तब आपको यह बात की ध्यान देना चाहिए। की बैंक या कंपनी शोरूम प्राइस पर लोन दे रही है। या ओन रोड प्राइस पर लोन दे रही है। 

जैसे की आप मान लीजिये की आप एक मोटरसाइकिल खरीद रहे है। और उसकी कीमत 95000 है। तो 95000*70% =66,500 यानि बैंक या कंपनी द्वारा आपको 66,500 का लोन दिया जायेगा। 95000-66,500=28,500 यानि आपको मोटरसाइकिल लेते समय आपको 28,500 रुपया देना पड़ेगा। तभी आपको मोटरसाइकिल मिल पायेगी।

मोटरसाइकिल पर लोन कितने दिनों तक मिलता है?

आप सभी को पता होगा की मोटरसाइकिल पर लोन कितने दिनों तक मिलता है। नहीं पता है तो हम बताते है। की मोटरसाइकिल पर कितने दिनों तक लोन मिलता है। जब भी आप मोटरसाइकिल पर किसी बैंक या फिर कंपनी द्वारा लोन कराते है। तब आपको उस कंपनी या बैंक के कुछ शर्तो को फॉलो करना होता है। सभी मोटरसाइकिल फाइनेंसियल कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को मोटरसाइकिल लोन देने की समय सीमा अलग अलग होती है। लेकिन समान तौर पर 12 महीने से लेकर 5 साल तक लोन देती है। अगर आपके मोटरसाइकिल के लोन ज्यादा है। तो किस्त जमा करने की समय सीमा अधिक होगी। और आपकी किस्त कम है। तो समय सीमा कम होगी। अगर आप चाहते है। की हमारा लोन कुछ महीने तक हो। तो आप अपना लोन कुछ महीनो के अंदर समाप्त कर सकते है।

जिस मोटरसाइकिल पर लोन है क्या उसको बेचा जा सकता है?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल उड़ता है। की मोटरसाइकिल पर लोन है। क्या उसको बेच सकते है। की नहीं या फिर आप किसी कारण से अपनी मोटरसाइकिल बेचना चाहते है। तो इसके लिए अगर आपके मोटरसाइकिल पर लोन है। तो आप उसे बेच नहीं सकते है।क्योंकि बैंक का भी उस मोटरसाइकिल पर अधिकार होता है। और बिना बैंक के मंजूरी के आप अपनी मोटरसाइकिल नहीं बेच सकते है। अगर आप मोटरसाइकिल बेच देते है। तो बैंक Hypothecation के जरिये पता कर सकता है। की उस मोटरसाइकिल पर लोन बाकि है। यदि आप उस मोटरसाइकिल का पूरा लोन नहीं जमा करते है। तो बैंक का अधिकार है। की आपकी मोटरसाइकिल को बेचकर अपना लोन ले सकता है। 

क्या गाड़ी के लोन को हटाया जा सकता है?

जब आपकी गाड़ी का पूरा लोन अदा हो जाता है। तब आप अपने गाड़ी का फुल अधिकार निभा सकते है। इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर RTO के ऑफिस में आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया को आप बैंक से NOC प्राप्त करने के बाद ही कर सकते है। अगर आप ऐसा नहीं करते है। तो अपनी गाड़ी नहीं बेच सकते है। 

समाप्त 

हम यह आशा करते है की आज आपको यह जानकरी पता चल गई होगी। की मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें,मोटरसाइकिल पर कितना लोन मिलता है। और मोटरसाइकिल पर कितने दिनों तक का लोन मिलता है। और जिस मोटरसाइकिल पर लोन है। क्या उसको बेच सकते है। इन सारे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आपको बताया है। 

अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर आपको अवस्य मिलेंगे। अगर आपको इस आर्टिकल से हेल्प मिला हो। तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि और लोगो को भी मोटरसाइकिल की किस्त चेक करने में मदद मिल सकें। 

Leave a Comment