लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले – लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए?

आज के इस आधुनिक युग में अधिकतर लोग लैपटॉप रखना पसदं करते है। लेकिन कई लोगो के पास लैपटॉप लेने के लिए पुरे पैसे एक समय पर नहीं होते है। लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। लैपटॉप फाइनेंस भी करवा सकते है यही जानेगे कि लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले और लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए? इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

महगे गैजेट खरीदने के लिए अक्सर लोग फाइनेंस कंपनियों के द्वारा फाइनेंस करवाते है। जैसे महगे फ़ोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा, प्रिंटर, फोटो कैमरा, अन्य गैजेट को लोगो के द्वारा किस्तों पर ख़रीदा जाता है। उसी तरह लैपटॉप भी महगे गैजेट में आता है। लैपटॉप भी अधिकतर स्टोर से फाइनेंस कराया जा सकता है।

ईएमआई पर गैजेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाता है। लेकिन गैजेट फाइनेंस करवाने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होती है। चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन किस्तों पर गैजेट खरीदना हो। ऐसे में फाइनेंस करने पर ग्राहक से ब्याज भी लिया जाता है। लेकिन किस्तों पर आसानी से कोई भी महगा गैजेट खरीद सकते है।

बहुत सारे लोगो के द्वारा कीमती प्रोडक्ट को फाइनेंस करवाना पसंद किया है। क्योकि किसी भी महगे गैजेट को आसानी से खरीद सकते है। और उसके कीमत को आसान किस्तों में चूका सकते है। लेकिन उस पर कुछ प्रतिशत ब्याज भी लिया जाता है।

लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले – Laptop Kisto Par Kaise Le?

लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले, laptop-kisto-par-kaise-le

लैपटॉप किस्तों पर दो तरीको से ले सकते है। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ऑनलाइन ईएमआई पर भी कोई भी गैजेट ले सकते है। इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट का सहारा लेना होगा। वही ऑफलाइन किसी भी गैजेट को लेने के गैजेट स्टोर या शॉप पर जाकर किस्तों पर लेना होगा।

ऑनलाइन लैपटॉप किस्तों पर खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन किस्तों पर लैपटॉप लेने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फिलिपकार्ट, अमेज़न, की वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप लैपटॉप किस्तों पर खरीद सकते है। आपके क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप की ईएमआई कटती रहेगी।

ऑफलाइन लैपटॉप किस्तों पर भी खरीद सकते है। यानि लैपटॉप फाइनेंस करवाने के लिए लैपटॉप स्टोर, लैपटॉप शॉप, माल, से किस्तों पर परचेज कर सकते है। इसके के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट लोकल एड्रेस के मौजूद है। तो आप अपने शहर में आसानी से लैपटॉप फाइनेंस करवा सकते है।

किस्तों पर लैपटॉप लेने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होगी। यदि क्रेडिट कार्ड आपके पास नहीं है। तो ऑफलाइन किसी लैपटॉप शॉप से किस्तों पर अपने आइडेंटिटी पर फाइनेंस करवा सकते है। क्रेडिट कार्ड होने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फाइनेंस करवाया जा सकता है।

लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए?

लैपटॉप फाइनेंस करवाने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट या ऑफलाइन लैपटॉप स्टोर से आसानी से फाइनेंस करवाया जा सकता है। फाइनेंस करवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट भी लगते है। जो ग्राहक को देना पड़ता है।

किसी भी गैजेट को फाइनेंस करवाने के लिए कई विकल्प है। जैसे- डायरेक्ट स्टोर से फाइनेंस करवाना, क्रेडिट कार्ड से फाइनेंस करवाना, फाइनेंस कम्पनी के द्वारा फाइनेंस करवाना, लोकल डॉक्यूमेंट के आधार पर स्टोर से भी फाइनेंस करवा सकते है।

इसमें से आपको किसी एक विकल्प को चुनना होगा। उसके जरिये से आप लैपटॉप फाइनेंस करवा सकते है। क्रेडिट कार्ड होने पर ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से फाइनेंस करवा सकते है।

अगर दूसरे विकल्प फाइनेंस कंपनी के द्वारा फाइनेंस करवाने की बात करे। तो कई फाइनेंस कम्पनियो का स्टोर या लैपटॉप ब्रांड से टाईअप होता है। जिसके जरिये से भी जीरो डाउन पेमेंट पर आसानी से किस्तों लैपटॉप ले सकते है।

ऑनलाइन किस्तों पर लैपटॉप कैसे ले?

ऑनलाइन किस्तों पर भी लैपटॉप खरीद सकते है। लेकिन ऑनलाइन ईएमआई पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड होना ज़रूरी है। कुछ बैंको के डेबिट कार्ड पर ईएमआई पर प्रोडक्ट मुहैया करवाया जाता है। यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का सहारा ले सकते है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन किस्तों पर लैपटॉप या मोबाइल खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदारी के लिए आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, के अलावा दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

किसी एक वेबसाइट को चुनने के बाद आप अपने मन पसंद के लैपटॉप को सर्च करने के बाद उसके बारे में जाने फिर निर्णय ले की आपको कौन सा लैपटॉप खरीदना है। उसके बाद आप उस लैपटॉप को खोजे Buy Now का ऑप्शन दिख जायेगा। उस पर क्लिक करे EMI का ऑप्शन मिल जायेगा। पेमेंट के लिए card add करे उसके बाद ओटीपी से पैमेंट प्रकिर्या पूरी करे। आपका लैपटॉप आर्डर हो जायेगा।

ऑनलाइन लैपटॉप कैसे मंगाए?

ऑनलाइन लैपटॉप ईएमआई और फुल पेमेंट पर मंगवा सकते है। ईएमआई के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। यदि पूरा पैसा देने के बाद लैपटॉप लेना चाहते है। तो ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है। इसके लिए cash on delivery, UPI, और Debit card से पेमेंट करने का विकल्प मिल जायेगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये से लैपटॉप के बारे जानने के बाद ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। आर्डर करने पर payment का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आप अपने सुविधा के अनुसार चुन सकते है। चाहे तो ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते है। और आसान किस्तों में लैपटॉप खरीद सकते है।

लैपटॉप किस्तों पर लेने के लिए डॉक्यूमेंट

जैसा की मैंने बताया लैपटॉप फाइनेंस करवाने के कई विकल्प है। जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प शामिल है। विभिन्न विभिन विकल्प से लैपटॉप फाइनेंस करवाने के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट लगते है।

लैपटॉप स्टोर या लैपटॉप शॉप से किस्तों पर लैपटॉप लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो भी ले सकते है यदि नहीं है। तो भी ले सकते है। इस तरह फाइनेंस करवाने के लिए ग्राहक के पास लोकल की आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक, और फोटो, होना ज़रूरी है। लोकल का मतलब जिस शहर का ग्राहक की आईडी प्रूफ है उसी शहर में फाइनेंस करवा सकते है।

क्रेडिट कार्ड होने पर और कोई डॉक्यूमेंट की ज़रुरत नहीं होगी। क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन लैपटॉप ईएमआई पर ले सकते है।

फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस करवाने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, फोटो, और बैंक डिटेल्स, की आवश्यकता होगी। इस तरह से फाइनेंस कंपनी के जरिये से भी ईएमआई पर प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते है।

क्या लैपटॉप किस्तों पर मिलता है?

कई ग्राहक के मन में ऐसा डाउट होता है। तो उन्हें मैं बता दूँ अधिकांश लैपटॉप स्टोर से ईएमआई पर लैपटॉप खरीद सकते है। ईएमआई पर लैपटॉप खरीदने के लिए ग्राहक के पास कई विकल्प होते है। जोकि मैंने ऊपर लेख में जिक्र किया है। उसमे से आप किसी भी एक विकल्प का इस्तेमाल करके ईएमआई पर लैपटॉप खरीद सकते है।

उम्मीद है। लेख में जिक्र किये विषय से आप रूबरू हुए होंगे। इस लेख का विषय लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले और लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए?, से जुड़ा है। इस विषय की पूरी जानकारी मैंने इस लेख से आपको देने का प्रयास किया है। अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है।

Leave a Comment