क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट लगता है?

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालो की संख्या काफी तेजी बढ़ रही है। लेकिन अधिकतर क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता के मन में ऐसे कई प्रश्न होते है। जैसे- क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट लगता है, क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए, और क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम भुगतान क्या है, इन प्रश्नो के अतिरिक्त कई प्रश्नो के उत्तर इस लेख में देने वाले है।

Credit Card के उपयोगकर्ता को इन महत्वपूर्ण प्रश्नो के उत्तर मालूम होना ज़रूरी है। क्योकि बैंक के द्वारा कई तरह के शुल्क के साथ ब्याज भी वसूला जाता है। लेकिन सभी बैंक और एनबीएफ संस्थानों के रेट ऑफ़ इंटेरेस्ट अलग अलग होते है। यह आपको क्रेडिट अप्लाई करते समय या क्रेडिट कार्ड लेते समय मालूम कर लेना चाहिए।

बैंक और एनबीएफसी के द्वारा जारी किये जाने वाला क्रेडिट कार्ड पर ब्याज और एनुअल चार्ज भी जोड़े जाते है। जो आपको बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ही पता कर लेना चाहिए। ताकि बाद में लगने वाले चार्जेज के बारे में आपको पता हो। और कोई कंफ्यूजन न हो।

क्रेडिट कार्ड पर ऐसे ब्याज नहीं लगाया जाता है। यह आपको मालूम होने चाहिए। की क्रेडिट कार्ड पर तभी ब्याज लगता है। जब आपने क्रेडिट के द्वारा किये गए खर्चो को समय पर भुगतान न करे। उस रकम पर बैंक और एनबीएफसी के द्वारा अलग-अलग रेट ऑफ़ इंटरेस्ट जोड़ा जाता है।

क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट लगता है?

क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट लगता है, credit-card-par-kitna-interest-lagta-hai

बैंक या एनबीएफसी के द्वारा जारी किये जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर लगाए जाते है। लेकिन ब्याज तब लगाया जायेगा। तब आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड से किये खर्च रकम को समय पर भुगतान न करे। उस रकम पर बैंक आपसे ब्याज वसूलता है। यह ब्याज दर सभी बैंक और क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाने वाले दूसरे संस्थानों के अलग अलग हो सकते है।

लेकिन एक ही बैंक से कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहक को ऑफर किया जाता है। लेकिन सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड पर एक ही रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के हिसाब से ब्याज नहीं वसूला जाता है। सभी कार्ड पर अलग अलग ब्याज दर चार्ज किया जाता है। अधिक जानकारी आपको बैंक से मिल जाएगी।

वैसे क्रेडिट कार्ड पर वसूला जाने ब्याज दर 1% से 4% के बीच होता है। अधिकतर बैंको के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट इसी रेट पर चार्ज किये जाते है। जो ग्राहक से प्रतिमाह के हिसाब से बैंक और एनबीएफसी संस्थान वसूलते है। लेकिन आप किस बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज़ करते है। उस पर निर्भर करता कितना ब्याज दर लगेगा।

जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है। बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। कि आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर मंथली कितना ब्याज दर जोड़ा जायेगा। जब आप समय पर भुगतान नहीं करते है तब। वैसे ब्याज किसी क्रेडिट कार्ड ग्राहक से नहीं लिया जाता है।

ये भी पढ़े..

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

बहुत सारे बैंक इंडिया में मौजूद है साथ ही प्राइवेट संस्थान भी मौजूद है। जो ग्राहक को क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाते है। लेकिन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उपयोगकर्ता की अच्छी आमदनी होनी चाहिए। यदि उपयोगकर्ता की अच्छी सैलरी या आमदनी नहीं है तो क्रेडिट कार्ड मिल पाना उसके लिए मुश्किल हो सकता है।

अगर आप जॉब करते है। और आपकी सैलरी बैंक में आती है। तो बड़ी आसानी से बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड का बन जायेगा। लेकिन अधिकतर बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार की सैलरी कम से कम 15000 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

वही स्व-रोजगार करने वाले उम्मीदवार भी बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकते है। लेकिन उनके अकाउंट से अच्छे ट्रांसक्शन होने ज़रूरी है। यदि अच्छे ट्रांसक्शन के साथ सिविल स्कोर अच्छा है। तो बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा मुहैया करवा दिया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम भुगतान क्या है?

कई कार्डहोल्डर को यह मालूम नहीं होगा। की क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम भुगतान (Minimum Due Amount) क्या होता है। तो मैं आपको बता दूँ। क्रेडिट कार्ड होल्डर को न्यूनतम भुगतान हर महीने जमा करना ज़रूरी होता है। अगर आपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भुगतान नहीं किया है। तो चलेगा लेकिन आपको मिनिमम डीयू अमाउंट अमाउंट पे करना ही होगा।

क्रेडिट कार्ड से महीने भर में खर्च किये गए राशि का 5% अमाउंट मिनिमम डीयू अमाउंट होता है। यानि आपने महीने भर में क्रेडिट कार्ड से 20,000 रूपये खर्च किये। तो आपको इसका 5% यानि 1000 मिनिमम डीयू अमाउंट होगा। मिनिमम डीयू अमाउंट हर महीने कार्ड होल्डर को जमा करना होगा। बाकि की कुल राशि अगले महीने के बिल में जुड़ जायेगा। फिर आप उसका अगले महीने में पेमेंट कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के पैसे को वापस कैसे करना है?

कार्ड के जरिये खर्च किये पैसो को हर महीने कार्डहोल्डर को वापस करना होता है। जिसे क्रेडिट कार्ड का बिल भी कहते है। यह बिल कार्डहोल्डर को हर महीने भरने होते है। अगर आप पूरा बिल का भुगतान नहीं कर सकते है। तो आप मिनिमम डीयू अमाउंट का भुगतान कर सकते है। और बाकि बचा अमाउंट आप अगले महीने में भी भर सकते है।

क्रेडिट कार्ड से खर्च किये पैसो को भरने के लिए यानि बिल भुगतान के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है। वही आप बैंक का इंटरनेट बैंकिंग भी इस्तेमाल कर सकते है। या बैंक सहारा लेकर भी आप क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कर सकते है।

आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए Google pay, Phone Pe, Amazon Pay, और मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के जरिये से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड पर सभी बैंको के द्वारा अलग अलग ब्याज दर चार्ज किया जाता है। जो की बैंक और एनबीएफसी के द्वारा अलग अलग रेट ऑफ़ इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है। यह ब्याज तब लगता है जब कार्डहोल्डर बिल का भुगतान न किया हो। अगर समय पर भुगतान कर दिया है तो उसे किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना होगा।

आशा करते है। लेख मेंशन इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने मेंशन किया है कि क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट लगता है साथ ही और सम्बंधित कई प्रश्नो के उत्तर इस लेख में दिए गए है। जिसमें आपके कई प्रश्नो के उत्तर मिल जायेगे। अधिक जानकारी के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े दूसरे लेख पढ़ सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। तो उसे आप कमेंट सेक्शन में मेंशन करके पूछ सकते है। और अपना प्रतिकिर्या भी कमेंट में दे सकते है।

Leave a Comment