एजुकेशन लोन प्रोसेस – एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

हायर एजुकेशन हासिल करने या प्रशिद्ध कॉलेज, यूनिवर्सिटी, से पढाई करने के लिए अधिकतर स्टूडेंट बैंक या एनबीएफसी संस्थान से लोन लेते है। लेकिन अधितर स्टूडेंट को एजुकेशन लोन प्रोसेस क्या होता है और एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, यह जानकारी नहीं होती है। इसके लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

बहुत सारे स्टूडेंट का सपना होता है। कि अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी से पढाई करे और अपने मन चाहे कोर्स को पूरा करे। लेकिन कई स्टूडेंट इस लिए उच्च शिक्षा हासिल करने से पीछे हट जाते है। की उन कोर्स की अधिक फीस होती है। जोकि स्टूडेंट उतना फीस देकर पढाई नहीं कर सकते है।

इसके लिए सरकार के द्वारा भी कई योजनाओ के जरिये से स्टूडेंट की मदद की जाती है। जिससे स्टूडेंट बैंक और वित्तीय संस्थान से ऋण ले सकते है। बिना किसी गारंटर के। वो भी काफी कम ब्याज दर पर सरकारी योजनाओ से ऋण मिल जाता है। लेकिन इसके अलावा भी आप डायरेक्ट बैंक और ऋण देने वाली संस्थानो से एजुकेशन लोन ले सकते है।

एजुकेशन लोन लेकर बहुत सारे स्टूडेंट अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर पाते है। वो भी अपने पसंद के कॉलेज यूनिवर्सिटी से पढाई कर पाते है। और एजुकेशन लोन लेकर विदेशो में भी स्टूडेंट पढाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए कई ज़रूरी दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है।

एजुकेशन लोन प्रोसेस क्या है?

education-loan-process-kya-hota-hai

बैंक या एनबीएफसी से एजुकेशन ऋण लेना काफी सिम्पल है। इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट को यह निर्धारित करना होगा। की वह किस कॉलेज, यूनिवर्सिटी, से कौन सा कोर्स करना चाहता है। यानि सबसे पहले स्टूडेंट को संस्थान चुनना होगा। और कोर्स चुनना होगा।

संस्थान और कोर्स चुनने के बाद स्टूडेंट को कोर्स डिटेल्स के बारे में मालूम कर लेना है। कोर्स की फीस कितनी है। फीस के अतिरिक्त कौन कौन खर्चे है। जैसे हॉस्टल की फीस, बुक और लैब की फीस, के अलावा अन्य खर्चो के बारे में संस्थान से पूरा डिटेल्स मालूम करले। फीस की आपको एक विवरण तैयार कर लेना है।

फिर बैंक या ऋण देने वाली संस्थान का चयन करना है। की आप किस संस्थान से एजुकेशन लोन लेना चाहते है। चयन करने के बाद आपको संस्थान से ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, लोन से जुड़े नियम, किस्तों, के अलावा अन्य एजुकेशन लोन से जुड़े नियम के बारे में जान ले। ताकि ऋण लेने में और उसके बाद कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

संस्थान के सभी नियम समझने के बाद इंटरेस्ट रेट जानने के बाद जब बैंक और आवेदक के बीच में सहमति हो जाये। सारे नियम समझ आ जाये। उसके बाद आप बैंक से एजुकेशन फॉर्म लेकर भर सकते है। उसके बाद ज़रूरी दस्तावेज उसी फॉर्म के साथ संलग्न करके बैंक में जमा कर देंगे। उसके कुछ ही दिनों आपका लोन पास हो जायेगा। फिर आपके बैंक में अकाउंट में लोन रकम क्रेडिट कर दी जाएगी।

ऋण रकम मिल जाने के बाद आप उस ऋण राशि को अपने एजुकेशन में खर्च कर सकते है। और ऋण राशि को किस्तों में संस्थान का रीपेमेंट कर सकते है। इस तरह एजुकेशन लोन प्रोसेस होता है।

और पढ़े..

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना क्या है?

पीएम एजुकेशन ऋण योजना से भी आप एजुकेशन लोन ले सकते है। पीएम एजुकेशन लोन योजना केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत उन स्टूडेंट हेल्प मिलता है। जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है। ऐसे से स्टूडेंट विद्या लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकते है।

विद्यालक्ष्मी योजना से स्टूडेंट एजुकेशन लोन ले सकते है। और अपने सपनो की पढाई देश और विदेश से कर सकते है। विद्यालक्ष्मी योजना से 4 लाख रूपये तक बिना किसी तीसरे व्यक्ति के गारंटर के ले सकते है। इससे अधिक एजुकेशन लोन लेते है। तब आवेदक को तीसरे व्यक्ति को गारंटर के रूप में रखना होगा। साथ ही गिरवी के रूप में सम्पति भी रखनी होगी।

विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में अधिक जानकारी आप इस ऑफिसियल पोर्टल vidyalakshmi.co.in से प्राप्त कर सकते है साथ ही आप यही ऑनलाइन विद्यालक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई भी कर सकते है। इस योजना को आप 40 रजिस्टर बैंको से ले सकते है। साथ ही स्टूडेंट यहाँ से 131 स्कीमो का लाभ ले सकते है।

एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने ज़रूरी है। क्योकि बैंक या एनबीएफसी संस्थान इन्ही दस्तावेज के आधार आवेदक के लोन को मंजूर करते है। अगर आपके पास यह दस्तावेज मौजूद है। तो एजुकेशन लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है।

  • अड्मिशन प्रूफ
  • फीस विवरण
  • 10वी और 12वी की मार्कशीट
  • आईडी और ऐज प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता की आईडी प्रूफ
  • माता-पिता की इनकम प्रूफ

एजुकेशन लोन के फायदे

  • एजुकेशन लोन लेकर स्टूडेंट अपने मन चाहे कोर्स को कर सकते है।
  • स्टूडेंट अपने सपनो को साकार करने के पसंदीदा संस्थान को चुनकर पढाई कर सकते है।
  • स्टूडेंट अपने ड्रीम कोर्स को कर सकते है।
  • स्टूडेंट को फीस की चिंता नहीं करनी होगी।
  • एजुकेशन लोन को वापस करने में अधिक समय मिल जाता है।
  • एजुकेशन लोन का रीपेमेंट समय पर करने से सिविल स्कोर सही हो जाता है। और भविष्य में आसानी से लोन मिल जाता है।
  • अन्य लोन के मुकाबले एजुकेशन कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है।
  • स्टूडेंट अपने मन चाहे कोर्स में प्रवेश लेकर पढाई कर सकते है।

एजुकेशन लोन कैलकुलेटर

एजुकेशन लोन कई स्टूडेंट को कैलकुलेट करना होता है। लोन कैलकुलेट करने के बाद आप यह जान सकते है। की आपको कितना रीपेमेंट करना है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर कई वेबसाइट मिल जाएँगी। वहा से लोन कैलकुलेट कर सकते है। इसके लिए Loan Amount, Tenure, Interest rate, मालूम होना चाहिए। इससे आप यह जान सकते है। की आपको बैंक को कुल किनता पैसा देना है।

लोन कैलकुलेटर इंटरनेट पर मौजूद है। उसके मदद से आप ऑनलाइन लोन कैलकुलेट कर सकते है। और Total Amount Payable जान सकते है। उसी मुताबिक आप रीपेमेंट के लिए बजट बना सकते है।

आशा करते है। लेख में मेंशन इनफार्मेशन एजुकेशन लोन प्रोसेस और एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, से सम्बंधित जानकारी आपको मिला होगा। इस लेख में मैंने पीएम एजुकेशन लोन योजना के बारे में भी जिक्र किया है। उसे भी जान सकते है। अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ सकते है।

यदि इस लेख से हेल्प मिला हो। तो कमेंट सेक्शन में मेंशन करना न भूले। साथ ही इस लेख से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हो तो उसे भी आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है। उसका उत्तर अवश्य आपको दिया जायेगा।

Leave a Comment