ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं?

क्रेडिट स्कोर हर व्यक्ति को ऋण दिलाने में काफी अहम रोल अदा करता है। यदि आपने पहले से लोन या क्रेडिट कार्ड ले रखा है। तो आप क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है। तो सुधार भी सकते है। लेकिन ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं, क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये, इस पर चर्चा करेंगे।

सिविल एक संस्था है जो लोगो के क्रेडिट स्कोर को मेन्टेन करती है। क्रेडिट स्कोर हर उस व्यक्ति का होगा। जो कभी न कभी बैंक या वित्तीय संस्थानो से ऋण लिया होगा। या उसके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। और वह उसका इस्तेमाल करता है। तो उसका कुछ न कुछ क्रेडिट स्कोर ज़रूर सिविल के पास होगा।

क्रेडिट स्कोर उधारकर्ता के लेनदेन और बैंक के सम्बन्ध के ऊपर निर्भर करता है। यदि उधारकर्ता का लेनदेन सही है समय पर भुगतान कर रहा है। तो उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा। उसे दूसरा ऋण भी आसानी मिल जायेगा। क्रेडिट स्कोर आवेदक को ऋण दिलाने में काफी हेल्प करता है।

किसी भी तरह का ऋण लेने से पहले उम्मीदवार की क्रेडिट स्कोर जांची जाती है। उसके बाद बैंक तय करता है। की उसे ऋण मिल सकता है या नहीं। यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो अधिकांश बैंक ऋण देने तैयार हो जाते है। वही क्रेडिट स्कोर कम होने पर आवेदक को ऋण लेने में कठिनाई आती है।

ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं?

ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं, grahak-apne-credit-score-kaise-sudhar-sakte-sakte

ऋण लेने और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले अधिकतर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर को सिविल के द्वारा दर्शाया जाता है। यदि आपने कभी किसी तरह का कोई लोन और क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है। तो आपका क्रेडिट स्कोर नहीं दर्शाया जायेगा। वही ऋण लेने और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर होते है।

किसी भी ग्राहक को ऋण लेने के लिए उसका क्रेडिट स्कोर 750 + होना चाहिए। इतना क्रेडिट स्कोर लोन लेने के लिए काफी अच्छा माना है। इससे अधिक क्रेडिट स्कोर हो तो और अच्छा है। क्रेडिट स्कोर 300 – 900 के बीच लोगो का होता है। लेकिन क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होने पर ग्राहक को आसानी से ऋण मिल जायेगा। वही इससे कम होने पर ऋण मिलने में कठिनाई आती है।

यदि किसी भी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 750 से कम है। तो वह क्रेडिट स्कोर बढ़ा भी सकता है। भले इसके लिए कुछ समय लगे। लेकिन वह अपने क्रेडिट स्कोर को बड़ी आसानी से इम्प्रूव कर सकता है। लेकिन क्रेडिट स्कोर इम्प्रूव करने के लिए कुछ विशेष बातो पर ध्यान देना होगा।

अगर आपके लेनदेन की वजह से या किसी अन्य कारणवश सिविल के द्वारा आपका क्रेडिट स्कोर कम दर्शाया जा रहा है। तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप उसे कुछ ही महीनो में सुधार सकते है। लेकिन इसके लिए आपको निचे बताई गयी विशेष बातो पर ध्यान देना होगा।

इसे भी पढ़े..

क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?

क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए आपको कई विशेष बातो पर ध्यान देना होगा। क्रेडिट स्कोर सुधाने के लिए निचे बताई गयी सभी बातो को ध्यान में रखे। ताकि आपका क्रेडिट स्कोर कुछ ही महीनो में सही हो जाये आमतौर पर क्रेडिट स्कोर सही होने में 4 – 13 महीने के करीब लग जाता है। तब तक आपको इंतिजार करना होगा।

ध्यान देने योग बाते,

  1. ऋण की क़िस्त और क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करे।
  2. अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करके पता करे की आपका क्रेडिट स्कोर क्यों कम हुआ है।
  3. जिस वजह से क्रेडिट स्कोर ख़राब हुआ है। उसे पहले सुधारना होगा।
  4. सिक्योर लोन लेने का प्रयास करे। अनसिक्योर लोन लेने से बचे।
  5. एक साथ एक से अधिक लोन लेने से बचे।
  6. क्रेडिट कार्ड का भुगतान डियू डेट से पहले या समय पर करने का प्रयास करे।
  7. दूसरे व्यक्ति के लोन के गारंटर बनने से बचे। इससे भी क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।
  8. अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम से कम करे। इससे सिविल स्कोर प्रभावित होता है।
  9. लोन की अवधि लम्बे समय तक रखे ताकि आप आसानी से ईएमआई चूका पाए।
  10. क्रेडिट कार्ड के लिमिट का 30 % तक ही इस्तेमाल करे। लिमिट पूरा न खर्च करे।
  11. क्रेडिट स्कोर को बार-बार न चेक करे।
  12. सिक्योर क्रेडिट कार्ड ले यानि फिक्स्ड डिपाजिट के बदले में क्रेडिट कार्ड ले। और उसका समय पर भुगतान करे।

सिबिल स्कोर रिपेयर एजेंसी

क्रेडिट स्कोर मेन्टेन करने वाली संस्था सिविल है। सिविल के द्वारा सभी के ब्यक्ति के फाइनेंस के लेखा जोखा को रखा जाता है। इसी लेखा जोखा से सिविल व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर को दर्शाता है। यह लेखा जोखा सिबिल बैंक और वित्तीय संस्थान से इकठ्ठा करता है। फिर किसी व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर बनती है।

सिविल स्कोर से जुड़ा किसी भी क्वेरी के लिए आप इस सिविल की ऑफिसियल नंबर +91-22-61404300 पर कॉल करके अपने प्रश्नो के उत्तर जान सकते है। साथ ही सिबिल स्कोर से जुडी अन्य जानकारी भी ले सकते है।

क्रेडिट स्कोर कैसे इंप्रूव करें?

क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाने के बाद काफी समय लग जाता है उसे सुधारने में। ऐसा नहीं की क्रेडिट स्कोर सुधारा नहीं जा सकता है। क्रेडिट स्कोर को सुधाने के लिए कम से कम 4 – 13 महीनो का समय लग सकता है। लेकिन इसके लिए आपको उन बातो पर ध्यान देना होगा। जिस कारण से आपका सिविल स्कोर ख़राब हुआ है। पहले आपको उसे सुधारना होगा।

पहले गलती को सुधाने के बाद आपको ऊपर बताई गयी विशेष बातो पर ध्यान देना होगा। ताकि आपका सिबिल स्कोर कम समय में आसानी से सुधर जाये और आप बैंक और एनबीएफसी के द्वारा ऋण ले पाए।

सारांश

यह लेख खास करके इस लिए लिखा गया गया था। कि ग्राहक अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे सुधार सकते हैं, क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए किन बातो का ख्याल रखना होगा। उन सभी बातो का जिक्र मैंने इस लेख में किया है। उम्मीद है इस लेख में आपके द्वारा खोजे रहे प्रश्न का उत्तर मिला होगा।

यदि आप क्रेडिट कार्ड से जुडी अन्य जानकारी जानना चाहते है। तो आपको इसके लिए दूसरे पब्लिश लेख को पढ़ना होंगा। इस लेख के अलावा भी कई आर्टिकल पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी अधिक जानकारी के लिए पढ़ सकते है।

इस लेख से आपको हेल्प मिला हो या इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो। तो कमेंट सेक्शन में मेंशन कर सकते है। और प्रश्न के उत्तर जानने के साथ अपनी प्रतिकिर्या भी दे सकते है।

Leave a Comment