सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

बैंक और एनबीएफसी से अधिकांश लोगो को ऋण मिलता है। लेकिन इसके लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना ज़रूरी है। अगर ख़राब है ज्यादा अच्छा नहीं है। तो सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा, लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल स्कोर कैसे सुधारे, इन सभी प्रश्नो के उत्तर लेख में देंगे।

सभी बैंक लोन देने से पहले आवेदक के cibil score पर एक नजर ज़रूर डालते है। क्योकि सिबिल स्कोर आवेदक के कई जरूरी इनफार्मेशन को एक क्लिक में दिखा देता है। उसी के आधार बैंक तय करता है की आवेदक के लोन को मंजूरी होगा या नहीं। सिबिल स्कोर लोन दिलाने में आवेदक को काफी हेल्प करता है।

अधिकांश लोन लेने से पहले आवेदक के सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर 300 – 900 के बीच तीन अंको का एक नंबर होता है। आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक लोन लेने के लिए होना चाहिए। फिर बैंक आसानी से लोन मुहैया करवा देता है। क्योकि सिबिल स्कोर 750+ काफी अच्छा माना जाता है। जिससे लोन आसानी से मिल जाता है।

लेकिन कई लोगो का सिबिल स्कोर कई कारणवश ख़राब हो जाता है। और 750 से काफी कम हो जाता है। जिससे उन्हें बैंक से लोन लेने में कठिनाई आती है। यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो भी आप ऋण ले सकते है। इसके लिए आपको एनबीएफसी का सहारा लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए लेख अंतिम तक पढ़े।

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

cibil-kharab-hone-par-loan-kaise-milega

सिबिल स्कोर ख़राब होने के कारण लोन लेने में आ रही कठिनाई से निजात पाने के लिए आप इन तरीको को अपनाकर इमरजेंसी में लोन ले सकते है। क्योकि सिबिल स्कोर ख़राब होने पर अधिकतर बैंक लोन देने से इंकार कर देते है। जिससे आवेदक को ऋण नहीं मिल पाता है।

यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है। और बैंक लोन देने से इंकार कर रहा है। तो आपको NBFC (Non Banking Finance Company) का सहारा लेना चाहिए। एनबीएफसी से सिबिल कम होने पर भी आसानी से लोन मिल जाता है। अगर आप इमरजेंसी में लोन लेना चाहते है। तो प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से आप ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

ख़राब सिबिल स्कोर होने के कारण आवेदक के द्वारा कम राशि का लोन बैंक या एनबीएफसी से आवेदन किया जा सकता है। और लिए गए ऋण को नियमित रूप से चूका दे। इससे आवेदक के सिबिल स्कोर में भी धीरे-धीरे सुधार आएगा।

सिबिल स्कोर ख़राब होने के कारण आप किसी दूसरे के गारंटर पर या जॉइंट लोन ले सकते है। अगर आपके पास कोई ऐसा गारंटर मौजूद है। जिसका सिबिल स्कोर काफी अच्छा है। तो आप गारंटर के जरिये लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जॉइंट खाते के जरिये से भी ऋण लिया जा सकता है।

गोल्ड लोन बिना सिबिल स्कोर चेक किये अधिकांश फाइनेंस संस्थानों के द्वारा दिया जाता है। अगर आप गोल्ड लेना चाहते है। तो आपका सिबिल ख़राब होने के बावजूद भी ऋण मिल जाता है। क्योकि गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। गोल्ड लोन फाइनेंस संस्थानों के पास जमानत के रूप में रखना होता है। इसमें दस्तावेजीकरण भी कम होता है।

बीमा पालिसी और फिक्स्ड डिपाजिट भी आपको सिबिल स्कोर ख़राब होने पर ऋण दिला सकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं है। तो आप फिक्स्ड डिपाजिट और बीमा पालिसी पर भी लोन ले सकते है।

दूसरे लेख

सिबिल स्कोर बिना व्यक्तिगत ऋण

अक्सर लोगो को पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है। और आपका सिबिल स्कोर सही नहीं है। तो पर्सनल लोन फिक्स्ड डिपाजिट के बदले में ले सकते है। पर्सनल लोन कम कागजी करवाई में ले सकते है।

वैसे थोड़ा बहुत सिबिल ख़राब होने पर आपको आसानी से बैंक और एनबीएफसी से ऋण मिल सकता है। लेकिन ज्यादा सिबिल स्कोर कम पर आपको सिक्योर्ड लोन के अप्लाई करना चाहिए। आपको आसानी से ऋण मिल जायेगा। किसी वस्तु को गारंटी के तौर पर रखकर आप पर्सनल लोन या अन्य लोन ले सकते है।

बैंक और एनबीएफसी से पर्सनल लोन दूसरे लोन के मुकाबले में कम दस्तावेजीकरण में आसानी से मिल जाता है। और लोन के मुकाबले यह लोन बड़ी आसानी से भी मिल जाता है।

सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?

अक्सर लोग जिनका सिबिल स्कोर ख़राब है। वह अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते है। लेकिन कई लोगो वह पैरामीटर के बारे में पता नहीं होता है। जिसे वह अपनाकर सिबिल स्कोर सुधार सके। सिबिल सुधारने के लिए आपको कई बैंकिंग टर्म को अपनाना होगा। आइये जानते है।

  • एक साथ कई प्रकार के लोन न ले एक बार में कोशिश करे एक ही लोन ले।
  • क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से पहले या समय पर करे।
  • प्रयास करे सिक्योर्ड लोन ही ले अन-सिक्योर्ड लोन लेने से बचे।
  • क्रेडिट की रेटिंग ख़राब न होने दे।
  • बकाया राशि को समय पर भुगतान करे।
  • समय समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहे।
  • दूसरे उधारकर्ता के लोन की गारंटी लेने से बचे।

धंधे के लिए लोन कैसे मिलेगा?

अधिकतर व्यवसायिक को बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है। बिज़नेस मैन को बिज़नेस बढ़ाने या नए स्तर से बिज़नेस को शुरू करने के लिए ऋण की आवश्यकता होती है। यह ऋण आवेदक बैंक और एनबीएफसी से ले सकते है। अधिकांश वित्तीय संसथान बिज़नेस लोन मुहैया करवाते है।

बिज़नेस शुरू करने या बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी कई तरह की योजना चलाती है। जिसके तहत सरकार बिज़नेस बढ़ाने और शुरू करने के लिए ऋण मुहैया करवाती है। जिससे आवेदक को अपना बिज़नेस शुरू करने और चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया करवाया जाता है।

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

कई लोगो के मन में यह प्रश्न होगा। की कम से कम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। तो मैं आपको बता दूँ। किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 होना ज़रूरी है। इतना सिबिल स्कोर होने पर अच्छा माना जाता है। और आसानी से ऋण भी मिल जाता है। इससे कम होने पर आवेदक का सिबिल अच्छा नहीं माना जाता है।

आशा करते है। की लेख में शेयर की जानकारी सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा इस जानकारी से आप रूबरू हुए होंगे। इस ब्लॉग पर सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर से जुड़े कई आर्टिकल पब्लिश किये जा चुके है। जो आप पढ़ सकते है। उसका लिंक आपको ऊपर देखने को मिल जायेगा।

यदि इस ब्लॉग पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी प्रश्न है। जिसका उत्तर आप जानना चाहते है। तो आप कमेंट सेक्शन के जरिये से आप अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते है। यह लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

6 thoughts on “सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment