प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना – विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम क्या है?

अक्सर स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन लेते है। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट को प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना और विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। यदि आप शिक्षा के लिए ऋण लेना चाहते है। तो यह योजना आपको काफी हेल्प करने वाला है। इसके लिए आप लेख को अंतिम तक पढ़े।

जिस तरह महगाई बढ़ रही है। उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी महगाई बढ़ रही है। जिसके चलते अधिकतर माता-पिता अपने बच्चो को उच्च शिक्षा नहीं दिला पाते है। वही कई स्टूडेंट अपनी पढाई को अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज से करना चाहते है। लेकिन महगाई के कारण वह अपनी पढाई प्रसिद्ध कॉलेज से नहीं कर पाते है।

एजुकेशन को बढ़ावा देने और साक्षरता को बढ़ाने के लिए सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए कई तरह की योजनाओ से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार ऋण मुहैया करवा रही है। यह एजुकेशन लोन छात्रों को आसानी से और बिना सम्पति गिरवी रखे मिल जाता है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम से उन छात्र-छात्राओं को सहायता मिलेगा। जो पैसो की कमी के लिए अपनी उच्च हासिल करने से वंचित रह जाते है। इस योजना से कोई भी स्टूडेंट बड़ी आसानी से ऋण लेकर अपनी शिक्षा हायर एजुकेशन के लिए कंटिन्यू रख सकते है।

प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना – Pradhanmantri siksha loan yogna.

vidhyalakshmi-education-loan-scheme-kya-hai

पीएम शिक्षा लोन योजना उन छात्रों के सपनों को पूरा करने में मदद करेगा। जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। और आगे की पढाई उन्हें इस लिए छोड़ना पड़ता है। की उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इस योजना से सरकार उन्ही स्टूडेंट के सपनो को पूरा करना चाहती है। जो आगे उच्च शिक्षा अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी से पूरा करना चाहते है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना यह एक सरकारी योजना है। इस योजना से जुडी अधिक जानकारी vidyalakshmi.co.in पोर्टल से ले सकते है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना ऑनलाइन पोर्टल के जरिये से स्टूडेंट आवेदन कर सकते है। विभिन्न बैंको के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर छात्रों की सहायता के लिए 131 लोन स्कीम मौजूद है। इन स्कीमो का लाभ आप 40 रजिस्टर बैंको के द्वारा ले सकते है। इन स्कीमो को स्टूडेंट अपने सुविधा और ज़रुरत के हिसाब से चुन सकते है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल का सहारा ले सकते है। और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजना के तहत स्टूडेंट 4 लाख रूपये तक एजुकेशन लोन बिना किसी गारंटर के यहाँ से ले सकते है। वही 4 से 6.5 लाख रूपये एजुकेशन लोन लेने पर आवेदक को तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना होगा। वही 6.5 लाख से अधिक बैंक से ऋण लेने पर आवेदक को गिरवी के रूप में सम्पति रखना होगा।

दूसरे लेख

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम क्या है?

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। जो आर्थिक स्थिति से कमजोर स्टूडेंट हायर एजुकेशन नहीं हासिल कर पाते है। उनके लिए यह योजना शुरू किया गया है। इस योजना से स्टूडेंट अपने पढाई के खर्च के हिसाब से ऋण ले सकते है। और मन चाहे कोर्स को किसी भी विश्वविद्यालय से पूरा कर सकते है।

इस योजना से स्टूडेंट ऋण लेकर देश और विदेश में शिक्षा हासिल कर सकते है। विद्या लक्ष्मी योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते है। और सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। पोर्टल के माध्यम से इस ऋण के लिए अप्लाई भी कर सकते है।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन अप्लाई कैसे करे?

विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेना काफी सिम्पल है। इसके लिए आपको vidyalakshmi.co.in की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। और ऋण से सम्बंधित सभी जानकारी हासिल करनी होगी। इस योजना के तहत 131 स्कीमो के जरिये 40 बैंको के द्वारा ऋण के लिए अप्लाई किया सकता है। इस स्कीम के लिए आपको सिम्पल सी तीन प्रकिर्यो को पूरा करना होगा।

तीन सिम्पल स्टेप में आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • Register Now
  • Fill Up Single Form
  • Apply To Multiple Banks

Register Now : – पोर्टल पर जाने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा। जिसमे आपसे कई निजी जानकारी पूछी जाएगी। उसके जरिये से आप ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यह काफी सिम्पल सी प्रकिया है। जिसे आप आसानी से कर सकते है।

Fill Up Simple Form : – रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है। फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपसे कई इनफार्मेशन पूछी जाएगी। जैसे एजुकेशन से जुडी पर्सनल जानकारी और समबन्धित जानकारी आपसे पूछी जाएगी।

Apply To Multiple Banks : – फिर आपको मल्टीप्ल बैंक से एजुकेशन ऋण लेने के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जायेगा। इस योजना का लाभ 40 रजिस्टर बैंको से लिया जा सकता है। आप जिस भी बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते है। आप अप्लाई कर सकते है। और लोन एप्रूव्ड हो जाने पर आपको ऋण मिल जायेगा।

विद्या लक्ष्मी पोर्टल दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप भी विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन लेना चाहते है। तो आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होना ज़रूरी है। जो अधिकांश ऋण के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होती है। वही दस्तावेज एजुकेशन लोन के लिए भी आपसे मागे जायेंगे।

  • पहचान प्रूफ : (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, अन्य प्रूफ)
  • पता प्रूफ : (आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर कार्ड, अन्य प्रूफ)
  • माता पिता की इनकम प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
  • 10वी की मार्कशीट और 12वी की मार्कशीट
  • कॉलेज का एडमिशन प्रूफ और फीस विवरण

विद्या लक्ष्मी लोन योजना की ब्याज दर

इस प्रश्न के उत्तर के लिए आपके मन भी उत्सुकता होगी। तो मैं आपको बता दूँ। विद्या लक्ष्मी के तहत लिए गए ऋण पर 8.40 फीसदी ब्याज दर लिया जाताहै। इस ब्याज दर से स्टार्टिंग है। इससे अधिक भी हो सकता है। लेकिन यहाँ स्टूडेंट को कई प्रकार की सब्सिडी और छूट मिल जाती है। जिससे उन्हें कम ब्याज चुकाना पड़ता है।

आशा करते है। लेख में शेयर की गयी इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने आपको बताया कि प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना और विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम क्या है इससे कैसे ऋण ले सकते है। सम्बंधित जानकारी मैंने इस लेख में दिया है।

विद्या लक्ष्मी ऋण स्टूडेंट को बड़ी आसानी से और कम समय में मिल जाता है। वो भी बिना किसी गारंटर के यह स्टूडेंट के लिए सबसे खास है। बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे स्टूडेंट को ऋण मिल जाता है। यदि एजुकेशन लोन लेना चाहते है। तो इसके लिए पहले से भी कई आर्टिकल लिखे जा चुके है। उसे भी आप पढ़ सकते है। और एजुकेशन लोन से जुडी कई ज़रूरी इनफार्मेशन निकाल सकते है।

Leave a Comment