WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन | Collage TC Application in Hindi.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम जानने वाले है। की कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। इसकी जानकारी बहुत से छात्र छात्रों नहीं होती है। और जब टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। तो बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझ कर एप्लीकेशन लिख सकते है। 

अगर आप भी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट है। तो आपको टीसी की कई बार जरुरत पड़ती होगी। और बहुत से स्टूडेंट को नहीं पता होता है। की टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें। तो आज हम आपको बताने वाले है। की टीसी के लिए एप्लीकेशन प्रधानाचार्य को कैसे लिखें। जब एक स्कूल से दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए जाते है। या फिर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जाते है। तब इसकी आवस्यकता पड़ती है। 

जब आप पुराने स्कूल या कॉलेज से टीसी यानि ट्रांसफर सर्टिफिकेट को लेकर नये स्कूल या कॉलेज में जमा करते है। तब आपको स्कूल या कॉलेज में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन दिया जाता है। टीसी को हिंदी भाषा में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है। इस लिए अगर आप भी पुराने स्कूल से किसी नये कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है। तो आपको स्कूल से टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा। 

टीसी का क्या मतलब होता है? 

बहुत से स्टूडेंट को यह नहीं पता होता है। की टीसी का क्या मतलब होता है। नहीं पता है। तो आज हम को बताएँगे की टीसी का क्या मतलब होता है। टीसी का फुल फॉर्म ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है। टीसी को हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है। टीसी की हमें जरुरत तब पड़ती है। जब हम किसी स्कूल या फिर कॉलेज को छोड़कर दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के जाते है। और एडमिशन करवाते समय स्कूल या कॉलेज में सबसे पहले टीसी की मांग की जाती है। 

जिसके बाद आपका स्कूल या कॉलेज में एडमिशन हो पाता है। इसके लिए आपको पुराने स्कूल या कॉलेज से टीसी लेने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखकर अपने प्रधानाचार्य को देना होगा। अब बात आती है। की एप्लीकेशन कैसे लिखें। तो नीचे दिया गया है। एप्लीकेशन को देखकर लिख सकते है। और अपनी टीसी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है। 

स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन।  

सेवा में 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

(यह अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)

विषय टीसी लेने के लिए के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम संजय यादव और मेरे पिता का नाम रोहित यादव है। सर मैं आपके स्कूल का क्लॉस 8 का स्टूडेंट हूँ। सर मैं क्लॉस 8 आपके स्कूल से पास किया है। सर अब हमारी इच्छा है। की मैं दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहता हूँ। इस लिए हमको टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने का कष्ट करें। जिससे हमारा एडमिशन दूसरे स्कूल में हो सकें। 

अतः सर आपसे निवेदन है की हमें जल्द से जल्द टीसी देने का कष्ट करें। सर मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

                                                              धन्यवाद 

दिनांक …..

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम …… 

क्लॉस … 

      रोल नंबर …… 

नमूना : 1

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन, school-se-tc-lene-ke-liye-application

कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन। 

सेवा में 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 

विवेकानंद इंटर कॉलेज (अपने कॉलेज का पता लिखें)

विषय कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सैफ अली और मेरे पिता का कैफ़ अली है। आपके कॉलेज का कक्षा 10th का स्टूडेंट हूं। और हमने आपके कॉलेज से 10th पास कर लिया है। मेरी अम्मी जी सरकारी कर्मचारी हैं। मेरी अम्मी जी का अब यहा से ट्रांसफर हो गया है। इसलिए अब हमारा पूरा परिवार गोरखपुर जा रहा है। और हम अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। इसलिए अब  हम वहा जाकर किसी अन्य कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। सर एडमिशन लेने के लिए हमें टीसी की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए हमें टीसी देने का कष्ट करें। 

अतः सर आपसे निवेदन है कि आप मुझे टीसी जल्द से जल्द देने का कष्ट करें। जिससे मैं दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले सकू। सर मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद 

दिनांक ……

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

नाम …… 

पिता का नाम …… 

रोल नंबर ….. 

कक्षा …..

नमूना : 2

college-se-tc-lene-ke-liye-application

कक्षा 12th के टीसी के लिए एप्लीकेशन। 

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

सरदार पटेल इंटर कॉलेज (अपने कॉलेज का पता लिखें)

विषय 12th की टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रितेश पांडे और मेरे पिता का नाम सतीश पांडे है। मैं आपके कॉलेज का 12th का विद्यार्थी हूं। अभी हाल में हुई 12th की परीक्षा जिसमें मैं अच्छे नंबर से पास हो गया हूँ। अब मुझे आगे की पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना है। और वहा एडमिशन कराने के लिए टीसी की मांग की जाएगी तो हमें टीसी देने का कष्ट करें। 

अतः सर आपसे अनुरोध है कि मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने का कष्ट करें। जिससे मैं बाहर जाकर अपना एडमिशन करा सकूं। जिसके लिए सर मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद 

दिनांक ….. 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम ….. 

पिता का नाम ……

रोल नंबर …….  

कक्षा ….

नमूना : 3

class-12th-ke-tc-ke-liye-application

एप्लीकेशन लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखें। 

  • अगर आप प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिख रहे है। तो कम से कम शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • यदि आप टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है। तो आपको ध्यान देना चाहिए की एप्लीकेशन में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। 
  • एप्लीकेशन लिखते समय आप कहा पर पूर्ण विराम और कहा अर्ध विराम का प्रयोग करना है। इसका आपको खास ध्यान देना चाहिए। 
  • आप कोई भी एप्लीकेशन लिख रहे हो। तो उसमे अनुरोध या निवेदन जैसे शब्दो का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। 
  • इसके अलावा आप जिस दिन टीसी लेने जाते है। उस दिन का दिनांक अवश्य डालना चाहिए। 
  • और आप एप्लीकेशन लिखते समय इन का ध्यान जरुर देना चाहिए। अगर आपके स्कूल या कॉलेज में प्रधानाचार्य पुरुष है। तो उसके लिए “महोदय” और अगर आपके स्कूल या कॉलेज में प्रधानाचार्य महिला है। तो उसके लिए आपको “महोदया” जैसे शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए। 

और पढ़े :-

समाप्त 

हम यह आशा करते है। की आपको इस लेख में दी गई जानकारी समझ में आया होगा। इस लेख में कुछ विषयों पर चर्चा किया गया है। जैसे की टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें,स्कूल से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन और कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन और 12th की टीसी के लिए एप्लीकेशन इन सारे विषयों पर विस्तार से चर्चा किया है। अब हम यह उम्मीद करते है। की अब आप टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। 

अगर आप के मन इस लेख से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न है। तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। अगर आपको इस लेख से हेल्प मिला हो। तो आप और लोगों के साथ शेयर जरुर करें। ताकि और लोगों को टीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने में हेल्प मिल सकें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment