30 लाख के लिए ईएमआई 20 साल के लिए होम लोन।

अधिकांश व्यक्ति के द्वारा होम लोन लिया जाता है होम लोन की किस्ते लम्बे समय तक चलती है जिससे नौकरी पेशा कर्मचारी या छोटे व्यापारी को घर बनवाने में आसानी होती है और इस रकम को किस्तों में चुकाने में काफी आसानी होती है इस लेख में हम लोग इसी पर चर्चा करेंगे कि 30 लाख के लिए ईएमआई 20 साल के लिए होम लोन। कौन सा बैंक लोन मुहैया करवाता है आइये जानते है।

होम लोन्स लेकर किसी व्यक्ति के द्वारा अपने सपनो का घर बनवाया जा सकता है इस लोन रकम से घर रेनोवेशन, मकान खरीदना, प्लाट खरीदना, दूकान खरीदना, जमीन खरीदना, इसके अलावा भी घर की किसी भी तरह की ज़रुरत को पूरा करने के लिए आप बैंक से या ऋण देनी वाली संस्था से होम लोन ले सकते है और अपने आय के हिसाब से किस्ते सेट करके इस रकम को चूका सकते है।

अधिकतर लोगो के द्वारा होम लोन की किस्ते लम्बे समय के लिए बनवाई जाती है जिससे आसानी से एक नौकरी पेशा कर्मचारी या छोटे व्यापारी के द्वारा उस रकम को आसानी से चुकाया जा सके और उधारकर्ता का घर आसानी से बन सके बैंक के लोन रकम को छोटी छोटी किस्तों में बैंक को पैसे वापस कर देगा।

सभी लोगो का एक सपना होता है की अपने जीवन में एक अच्छा सा घर बनवाना अच्छी लोकेशन पर घर बनवाना लेकिन यह सपना एक मिडिल क्लास के लिए काफी बड़ा सपना होता है जिस लिए अधिकतर लोगो के सपने पुरे नहीं हो पाते है इसलिए बहुत सारे लोग बैंक से होम लोन लेकर घर बनवाते है बैंक से एक ही टाइम रकम दे दिया जाता है फिर उसे किस्ते में बैंक के द्वारा वसूला जाता है।

30 लाख के लिए ईएमआई 20 साल के लिए होम लोन।

30-lakh-ke-liye-emi-20-saal-ke-liye-home-loan

अगर आप 30 लाख रूपये होम लोन लेकर 20 साल में इस रकम को वापिस बैंक को कितना चुकाना होगा इस प्रश्न का जवाब उस बैंक के इंटरेस्ट रेट और आप कितने समय के ले रहे है उस निर्भर करता है लगभग बैंको के द्वारा होम लोन 7 फीसदी ब्याज दर चार्ज किया जाता है कुछ बैंको का इससे अधिक होता है कुछ का इससे कम भी होता है यह जानकारी आपको उसी बैंक से मिलेगा जिस बैंक से आप होम लोन ले रहे है।

होम लोन हमेशा लम्बे समय के लिए लिया जाता है ताकि आसानी से उसे उधारकर्ता के द्वारा चुकाया जा सके लेकिन होम लोन जब लेने के बारे में सोचे कम ब्याज चार्ज करने वाले बैंक या ऋण देने वाली संस्था से ही ले ताकि आपका जो लोन रकम है उस पर कम ब्याज लगे और आपको कम पैसे बैंक को चुकाना पड़े।

होम लोन लेते समय आप से जितना अधिक हो सके उतना डाउन पेमेंट करे ताकि जो लोन रकम आप ले रहे है उसे चुकाने में आपको आसानी हो और कम किस्तों में आसानी चुकाया सके इसलिए जितना अधिक हो सके आप डाउन पेमेंट करे अब हम लोग एक टेबल की मदद से जानते है कि 30 लाख रूपये 20 साल के लिए लेने पर कितना रकम बैंक को चुकाना पड़ेगा।

इस टेबल के जरिये आप समझ सकते है कितने ब्याज दर पर कितना टोटल अमाउंट चुकाना होगा महीने की ईएमआई क्या होगी ब्याज रकम कितना बनेगा कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन मुहैया करेगा आप जान सकते है लेकिन लोन लेने से पहले बैंक के सभी नियम शर्त और ब्याज और रीपेमेंट से जुडी लेना ज़रूरी है।

बैंक का नामलोन रकमब्याज दरअवधिब्याज रकमटोटल अमाउंटमंथली EMI
बैंक ऑफ़ बड़ौदा30 लाख6.75%20 साल24,74,62154,74,62122,811
पंजाब नेशनल बैंक30 लाख6.95%20 साल25,60,56455,60,56423,169
कोटक महिंद्रा बैंक30 लाख6.65 %20 साल24,31,89854,31,89722,633
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया30 लाख6.85 %20 साल25,17,51055,17,51022,990

ऊपर टेबल में मैं कुछ बैंको के रेट ऑफ़ इंटरेस्ट और अवधी ब्याज रकम टोटल अमाउंट मंथली ईएमआई कितना भरना पड़ेगा इसकी जानकारी मैंने ऊपर टेबल में दी है किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आप उसके नियम शर्तो को सही से समझ ले रीपेमेंट किस्ते ईएमआई ब्याज रकम सम्बंधित जानकारी लेने के बाद ही आप किसी भी बैंक से लोन ले ताकि उस रकम को आपको चुकाने में आसानी हो।

20 लाख के लिए ईएमआई 20 साल के लिए होम लोन।

अगर आप 20 लाख लोन लेकर 20 साल की ईएमआई बनवाते है तो भी आप ये कर सकते है इसके लिए बैंक के द्वारा जोड़ा जाने वाला ब्याज दर मायने रखता है किसी भी रकम का लोन लेने के लिए आपको बैंक की शर्तो को ज़रूर समझ लेनी चाहिए बैंक से ब्याज दर रीपेमेंट मंथली ईएमआई और दस्तावेज से जुड़े जानकारी ले सकते है।

बैंक का नामलोन रकमब्याज दरअवधिब्याज रकमटोटल अमाउंटमंथली EMI
बैंक ऑफ़ बड़ौदा20 लाख6.75%20 साल16,49,74736,49,74715,207
पंजाब नेशनल बैंक20 लाख6.95%20 साल17,07,04237,07,04215,446
कोटक महिंद्रा बैंक20 लाख6.65 %20 साल16,21,26536,21,26515,089
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया20 लाख6.85 %20 साल16,78,34036,78,34015,326

आप इन टेबल के माध्यम से बड़ी आसानी से इन बैंको से लोन लेकर कितना चुकाना पड़ेगा इसकी जानकारी ले सकते है ऐसे सभी बैंको के ब्याज दर को पता करके कैलकुलेट कर सकते है इंटरनेट पर बहुत सारे लोन कैलकुलेटर मौजूद है उनका सहारा लेकर कैलकुलेट करके ये सॉरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

आशा है यह लेख आपको हेल्प किया होगा इसमें हम लोगो ने जाना है की 30 लाख के लिए ईएमआई 20 साल के लिए होम लोन पर कितना ब्याज और मंथली ईएमआई भरना होगा इसे पढ़कर आप आसानी से यह जानकारी ले सकते है इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो लेख के निचे कमेंट का ऑप्शन मिल जायेगा वहा से कमेंट कर सकते है उसका उत्तर अवश्य दिया जायेगा।

ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर कई यूज़फूल आर्टिकल मौजूद है उसे पढ़कर आप लोन सम्बंधित जानकारी ले सकते है यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके।

Leave a Comment