3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में लिखे।

क्या छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं। अगर हां तो यह लेख आपके लिए है। यहां पर हम आपको बताएंगे। 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं. Application for leave of 3 days in hindi. कैसे लिखते हैं। अगर आप भी एप्लीकेशन लिख कर विद्यालय या कार्यालय से छुट्टी लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है।

अधिकतर बार छुट्टी लेने के लिए एक प्रार्थना पत्र अपने सीनियर को, प्रधानाचार्य को, देना पड़ता है। अगर विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है तो। आपको प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन देना होगा बताना होगा। आप कितनी छुट्टी लेना चाहते हैं। और कितने दिन बाद आप फिर से कक्षा में उपस्थित होंगे।

उसी प्रकार से किसी Company में जॉब कर रहे हो। किसी Office में Job कर रहे हो। या अन्य जगह पर जॉब कर रहे हो। तो छुट्टी लेने के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा। जो एचआर, मैनेजर, या अपने सीनियर को देना होगा। उसमें आपको वो सारी जानकारी को मेंशन करना होगा। कि आप किस लिए छुट्टी ले रहे है। और कितने दिन की छुट्टी ले रहे है।

इसके अलावा भी कई अलग-अलग कामों के लिए हम लोग को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम लेलो या किसी कंपनी में कोई काम करवाना हो। तो उसके लिए एप्लीकेशन लिखना होता है।

एप्लीकेशन लिखना नहीं जानते हो। तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको यहां पर एप्लीकेशन लिखना भी बताएंगे। और उसके साथ-साथ इस लेख में स्क्रीनशॉट भी दिखाएंगे। ताकि आपको आसानी से एप्लीकेशन लिखने के बारे में एक आईडिया लग जाये।

3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Application for leave in hindi.

छुट्टी कई अलग-अलग कामो के लिए हो सकती है। जैसे- शादी-विवाह में जाना हो, बीमार हो, किसी इमरजेंसी में हो, कहीं घूमने जाना हो, इसके अलावा भी कई कामो के लिए लोग छुट्टी लेते हैं। अगर आप किसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे है। और वहां से छुट्टी लेना चाहते हैं। या आप किसी कार्यालय में जॉब करते हैं। और वहा से छुट्टी लेना चाहते है। तो प्रार्थना पत्र लिखकर छुट्टी ले सकते हैं।

कभी न कभी छुट्टी की लेने की आवश्यकता पड़ती ही है। क्योंकि कई बार एमरजैंसी पर छुट्टी लेना पड़ता है। या फंक्शन अटेंड करना, शादी विवाह, घूमने के लिए जाना हो, बीमार हो, इमरजेंसी हो, जिसमें आपको छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है। उसके लिए आप एक प्रार्थना पत्र लिखकर छुट्टी ले सकते हैं।

अगर आप भी छुट्टी लेना चाहते है। चाहे वो कार्यालय से हो या विद्यालय से हो प्रार्थना पत्र लिखकर आप छुट्टी ले सकते हैं। लेकिन उसमें आपको उन जानकारी को मेंशन करना होगा। जिसके लिए आप छुट्टी लेना चाहते है। जितने दिन की छुट्टी लेना चाहते हैं। और उसके बाद फिर कब उपस्थित होंगे वो सब मेंशन करना होगा।

ताकि वहां की जिम्मेदार को आपके बारे में पता हो जाये। कि आप ऑफिस / विद्यालय इसलिए नहीं आ रहे है वो रीज़न एप्लीकेशन में लिखना जरूरी होता है। आपके छुट्टी के बारे में सभी को मालूम होना चाहिए। कि आप नहीं आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े..

बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी मेंबैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (विद्यालय के लिए)

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

पायनियर मांटेसरी स्कूल

नई दिल्ली

विषय – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु।

महोदय आपसे नर्म निवेदन है। कि मैं आपके विद्यालय में 12वीं का छात्र हूं। और मेरे परिवार में 13 फरवरी 2023 को मेरे भाई की शादी तय हुई है इस वजह से मैं 3 दिन कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। इसलिए 13 फरवरी से 16 फरवरी तक 3 दिन का अवकाश मुझे प्रदान करें। ताकि मैं अपने भाई की शादी में शरीक हो पाऊ।

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि 3 दिन का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। ताकि मैं अपने परिवार की शादी में एंजॉय कर पाऊं। और अपना हाथ बटा पाउ और फिर से  कक्षा में उपस्थित होने का अनुमति दें। आप की महान कृपा होगी और मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका शिष्य

नाम….

कक्षा…..

रोल नंबर… .

सेक्शन…. 

आवेदन प्रारूप

3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, 3-din-ki-chutti-ke-liye-avedan-patra

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (कार्यालय के लिए)

सेवा में,

मैनेजर महोदय

टीसीएस कंपनी

नई दिल्ली

विषय – छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं विशाल कुमार आप के कार्यालय में मैं अकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत हूं। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा हूं। और मेरा इलाज चल रहा है। मैंने अभी हालही में डॉक्टर को दिखाया है। डॉक्टर ने आराम करने को बोला है। इसलिए मैं अगले 3 दिन की अवकास मांग रहा हूं। ताकि मैं ठीक होकर फिर से अपने काम पर कार्यरत हो पाऊ।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि अगले 3 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें। ताकि मैं ठीक होकर अपने काम पर फिर से वापस आ सकूं। और अपने काम को सही ढंग से फिर से कर सकूं। आपका मैं सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

नाम…

डिपार्टमेंट…

मोबाइल….

हस्ताक्षर

आवेदन प्रारूप

3-din-ki-chutti-ke-liye-avedan-patra

अंत में

अब आपको छुट्टी संबंधित आवेदन पत्र लिखना तो आ गया होगा। यहां से मैंने आवेदन पत्र के साथ प्रारूप (Screenshot) जोड़ा है। कि आप आसानी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखकर अवकास ले पाए। यहां पर मैंने 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में आपको जानकारी दिया है। इसके अलावा भी और हमारे ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश उन्हें पढ़कर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका उत्तर जानना चाहते हो। तो कमेंट करके पूछ सकते है। आपके कमेंट का उत्तर अवश्य दिया जाएगा।

अगर आपको यहां से हेल्प मिला हो। और आपके प्रश्नों के उत्तर मिला हो। तो इसके अलावा भी हमारे ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश है। संबंधित जानकारी के लिए दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हैं। और इसे आगे भी शेयर कर सकते हैं। ताकि और लोगों को भी हेल्प मिल सके।

Home Page – https://sevame.net/

Leave a Comment