Application for fever in hindi – बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

कई बार हम लोग को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, लिखना पड़ता है। वह छुट्टी का अलग-अलग चीजों के लिए हो सकती है। अगर आपको बुखार आ रहा है। तो आप अपने कार्यालय या विद्यालय में एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे। “Application for fever in hindi” बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखेंगे। 

अगर आप भी विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। या कोई भी ऑफिस में जॉब करते हैं। अगर आपका तबीयत सही नहीं है। और आप को बुखार आ रहा है। और आप कोई वायरल फीवर से ग्रषित है। आपको छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है कैसे लिखेंगे इस पर हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे।

वैसे एप्लीकेशन लिखना काफी सिंपल है। लेकिन किस तरह से लिखेंगे। उस पर हम आपको विस्तार से जानकारी देते हुए। और Screenshot के साथ आपको दिखाऊंगा भी किस तरह से आप अपने विद्यालय में और कार्यालय में एप्लीकेशन लिखकर छुट्टी ले सकते हैं।

Application for fever in hindi – एप्लीकेशन फॉर फीवर हिंदी में

अगर आपको बुखार आ रहा है और उसके लिए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन तैयार करना चाहते हैं। तो इसकी जानकारी आपको अपने विद्यालय में देना होगा। या फिर आपको अपने सीनियर को देना होगा। बिना बताये छुट्टी पर दंडित किया जाता है। और उसका जो भी दंड होगा वह दिया जाता है। अगर आप एप्लीकेशन दे देते हैं। तो आपको उस दंड की माफी मिल भी सकती है।

अगर आप कहीं जॉब करते हैं। और आपको Viral Fever हो गया है। और आप बिना एप्लीकेशन दिए छुट्टी लेते हैं। कार्यालय नहीं जाते हैं। इसमें आपको office से निकाला जा सकता है। सैलरी में कटौती की जा सकती है। पेनाल्टी लगाई जा सकती है। लेकिन अगर आप एप्लीकेशन लिख कर देते हैं। तो आपको वहां से माफी भी मिल सकती है।

इसलिए छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना जरूरी है। और वही हम आपको यहां पर बताएंगे। अगर आप भी बीमार है या वायरल फीवर हुआ है। तो आपको इस तरह से लिखकर एक एप्लीकेशन ऑफिस में या विद्यालय में देखकर दंड से बच सकते हैं।

डीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी मेंहिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी मेंबैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में (स्कूल के लिए)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पायनियर मांटेसरी स्कूल

गोमती नगर लखनऊ

विषय – बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु।

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं प्रार्थी संतोष कुमार हूं. और मैं आपके विद्यालय का दसवीं का छात्र हूं। मुझे पिछले कुछ दिनों से वायरल फीवर की शिकायत थी। तो डॉक्टर को दिखाया और वह कंफर्म हो गया है। कि वायरल फीवर है। डॉक्टर ने कुछ दवाइयों को देकर आराम करने के लिए बोला है। इसलिए मैं आपसे 3 दिन की अवकास के लिए प्रार्थना पत्र लिख रहा हूं। 

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि 3 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें। और मेरा 3 दिन की अनुपस्थिति को माफ करने का कष्ट करें। आप की महान कृपा होगी। 

छात्र

  • नाम : संतोष कुमार
  • पिता का नाम :
  • कक्षा : दसवीं

आवेदन प्रारूप

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (ऑफिस के लिए)

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर महोदय

टाटा मोटर्स लखनऊ

विषय – बीमार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र हेतु।

महोदय

सविनय नर्म निवेदन है। कि मैं संतोष कुमार आपके कंपनी में एकाउंट डिपार्टमेंट में हूं। और मैं पिछले कुछ दिनों से बुखार से ग्रसित हूं। डॉक्टर ने कुछ दिनों के लिए होम रेस्ट करने को बोला है। तो मैं आपको बताना चाहता हूं। कि मुझे 4 दिन का अवकाश दें। ताकि मैं फिर से रिकवर होकर फिर से कार्यरत हो पाऊं।

मैनेजर साहब आपसे प्रार्थना है। कि 4 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करें। ताकि मैं जल्द से जल्द ठीक होकर अपने काम पर फिर से लौट पाऊं। इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

कर्मचारी

नाम…

डिपार्टमेंट…

मोबाइल नंबर….

सिग्नेचर

आवेदन प्रारूप

Application-for-fever-in-hindi

अंतिम शब्द

अब आपको यहां से एक आईडिया लग गया होगा। की बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं। Application for fever in hindi “बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में” कैसे लिखते हैं। इस पर मैंने विस्तार से जानकारी दिया है और साथ में screenshot भी शेयर किया है। ताकि आप आसानी से एक आवेदन प्रारूप देखकर बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखकर अपने कार्यालय और विद्यालय में देकर दंड से बच पाए।

अगर आपको यहां से हेल्प मिल गया हो। और आपको यहा से आईडिया लग गया हो। बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं। तो आप इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगों की ऐसी जानकारी से रूबरू होने का मौका मिले।

अगर इस लेख से जुड़ा आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो। जिसका उत्तर जानना चाहता हो। उसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। उसका उत्तर अवश्य दिया जाएगा। ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और आर्टिकल पब्लिश है। उन्हें पढ़ें और अधिक जानकारी ले।

Leave a Comment