Application for sick leave in hindi – एप्लीकेशन फॉर सिक लीव

कई बार हम लोग कुछ ऐसी बीमारियों से ग्रषित हो जाते हैं। जिसके लिए डॉक्टर के द्वारा बोला जाता है। Home Rest करो घर पर आराम करो। अगर आप भी बीमार है। और आप एक Student है। या एक Employee हैं। तो आपको एक application लिख कर अपने विद्यालय यह कार्यालय में देना होगा। इसी पर हम Application for sick leave in hindiएप्लीकेशन फॉर सिक लीव में कैसे लिखें।

कई बार कई कामों के लिए एप्लीकेशन लिखना ही पड़ता है। लेकिन कई बार जब छुट्टी लेना होता है। वह छुट्टी बीमारी के लिए हो सकता है। वह छुट्टी घूमने के लिए हो सकता है। वह छुट्टी शादी-विवाह अटेंड करने के लिए हो सकता है। या घर में कोई फंक्शन हो। उसके लिए हो सकता है। यह किसी अन्य Emergency के लिए हो सकता है।

चाहे School / College / Office हो अगर वहां से आप छुट्टी लेना चाहते हैं। तो आपको एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा। ताकि वहां पर लोगों को पता रहे। कि आप कितने दिन की छुट्टी के लिए लेना है। और कब वापस आएंगे। और किस कारण से छुट्टी ले रहे हैं। यह जानकारी ऑफिस और विद्यालय में होना जरूरी है।

Application for sick leave in hindi – बीमारी के लिय प्रार्थना पत्र

एप्लीकेशन किसी भी भाषा में लिखकर विद्यालय और कार्यालय में देकर आप छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं। छुट्टी के लिए आपको सारा डिटेल्स मेंशन करना होगा। एप्लीकेशन में जिस लिए आप छुट्टी लेना चाहते है। और जितने दिन के लिए छुट्टी लेना चाह रहे है। और फिर से कब आप अटेंड करेंगे। वह सारी चीजें को मेंशन करना होंगा।

एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको कुछ सावधानी रखना होगा। अगर आपको कोई एप्लीकेशन लिखना है। तो आपको एक सादा पेज लेना है और उसमें साफ साफ अपनी बातों को लिखना है। अगर आप अपने विद्यालय में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो आपको अपने प्रधानाचार्य यानी प्रिंसिपल महोदय को लिखना होगा।

अगर आप कहीं जॉब करते हैं। किसी कंपनी में या किसी कार्यालय में, तो आपको वहां भी एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा। ताकि वहां के लोगों को मालूम रहे। कि आप किस लिए छुट्टी ले रहे है। कितने दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। उसके लिए भी आपको अपने मैनेजर या एचआर या हेड ऑफ डिपार्टमेंट को एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा।

एप्लीकेशन आपको आसान भाषा में और कम शब्दों में लिखकर देना होगा। ताकि सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों को कम समय में आसानी से समझ पाए। एप्लीकेशन में कठिन शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। छोटा से छोटा एप्लीकेशन लिखने का प्रयास करें।

ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
एटीएम चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे?बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सिक लीव एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

नोबल एकेडमी

नई दिल्ली

विषय – बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

Sir / Madam

मैं स्टूडेंट संतोष कुमार आपके स्कूल का आठवीं का छात्र हूं। और पिछले 1 दिन से मैं वायरल फीवर से ग्रषित हूं। और बीमार चल रहा हूं। मैंने डॉक्टर से दवा ली है। लेकिन साथ में डॉक्टर ने 3 दिन आराम करने को बोला है। अगले 3 दिन तक मैं विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा। इन 3 दिनों का अवकास मुझे प्रदान करें।

आपसे विनम्र निवेदन है। इन 3 दिनों का अवकाश मुझे  प्रदान करने का कष्ट करें। आप की महान कृपा होगी। जिससे मैं रिकवर होकर फिर से स्कूल में उपस्थित हो पाऊं।

विद्यार्थी

नाम….

कक्षा….

रोल नंबर….

आवेदन प्रारूप

Application-for-sick-leave-in-hindi

एप्लीकेशन फॉर सिक लीव इन हिंदी

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

विप्रो कंपनी

नई दिल्ली

विषय –  बीमारी की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र।

Sir / Madam

सविनय नर्म निवेदन है। कि मैं संतोष कुमार आपकी कंपनी में एकाउंट डिपार्टमेंट में कार्यरत हूं। मुझे पिछले दिनों से वायरल फीवर की शिकायत थी। और मैंने डॉक्टर को दिखाकर दवा लिया हूं। लेकिन डॉक्टर के द्वारा बोला गया है। आप अगले 2 दिन तक आराम करें। इसलिए मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें।

महोदय आपसे निवेदन है। कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें। ताकि मैं फिर से रिकवर होकर अपने काम पर कार्यरत हो पाऊं। और अच्छे से अपने काम को मन लगाकर कर पाऊं आपका मैं सदा आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद

कर्मचारी

नाम…. 

डिपार्टमेंट….

मोबाइल नंबर….

प्रार्थना पत्र प्रारूप

Application-for-sick-leave-in-hindi

अंतिम शब्द

यहां पर दी गई जानकारी से आपको वह जानकारी मिल गए होगा। जो आप खोज रहे थे। जैसे- Application for sick leave in hindi यानि एप्लीकेशन फॉर सिक लीव इन हिंदी कैसे लिखेंगे बीमार होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे, बुखार आ जाने पर अपने विद्यालय और कार्यालय में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। इस पर मैंने विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी देने का प्रयास किया है।

और इस लेख के माध्यम से मैंने वह जानकारी शेयर किया है। जो आप समझकर और पढ़कर अपने हिसाब से एप्लीकेशन लिखकर अपने कार्यालय और विद्यालय से छुट्टी के लिए मांग कर सकते हैं।

ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश उसे भी पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें। इस ब्लॉग में जानकारी के साथ-साथ एप्लीकेशन दिखाएं गए है। ताकि आप आसानी से समझ पाए और देख कर एक एप्लीकेशन तैयार कर पाए।

होम पेजsevame.net

Leave a Comment