1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – (School और Office)

कई बार हम लोग को “1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है” वो कालेज के लिए भी हो सकता है। अगर जॉब कर रहे हैं तो ऑफिस और कंपनी के लिए भी हो सकता है। यहां पर हम आपको 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना बताएंगे अगर आप टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं. तो वो भी बताएंगे।

छुट्टी लेने के लिए अकसर हम लोगो को Application लिखना होता है। चाहे वह कंपनी में हो। या विद्यालय में पढ़ाई कर रहे तो हो। लेकिन कंपनी के लिए आवेदन पत्र अलग Types से लिखा जाता है। और विद्यालय के लिए आवेदन पत्र अलग तरह से लिखा जाता है।

अगर विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। और वहां से आपको किसी कारणवश छुट्टी चाहिए। और कुछ दिनों तक आप कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। तो वो आपको अपने टीचर या प्रधानाचार्य से बताना होगा। इसके लिए आप एक एप्लीकेशन लिख कर विद्यालय में दे सकते हैं।

वही आप किसी Company या Office में Job कर रहे हैं। तो छुट्टी के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर बताना होगा। कि आप कितने दिन तक office नहीं आएंगे। और किस लिए छुट्टी ले रहे हैं। जिससे आपके वजह से कार्यालय में कोई प्रभाव न पड़े। और लोग आप की जगह पर काम करे।

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Leave Application in hindi.

1 दिन के लिए छुट्टी लेना हो या एक से अधिक दिन के लिए हो। आवेदन पत्र लिखकर देना ही होता है। ताकि वहां के लोगों को मालूम हो। कि आप उपस्थित नहीं हो पा रहे है। तो आपकी जगह पर आपके काम के लिए किसी और को लगाया जाये। इसी तरह विद्यालय में भी होता है। कि आप कहां जा रहे हैं। क्या कर रहे हैं। और क्यों कक्षा में उपस्थित नहीं हो रहे है। यह जानकारी होना जरूरी है।

टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो भी लिखकर आप अपने टीचर को, हेड ऑफ डिपार्टमेंट को, अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर दे सकते हैं। और वहां से अवकाश के लिए अनुरोध कर सकते हैं। अवकास मिलने पर आप अपने काम को पूरा कर सकते हैं।

कई बार कई ऐसे कामों के लिए हम लोग को छुट्टी की आवश्यकता पड़ती है। चाहे वह शादी विवाह के लिए हो, कोई इमरजेंसी हो, कहीं आना जाना हो, इसके अलावा कोई अन्य काम हो, उसके लिए छुट्टी लेना हो, तो उसके लिए प्रार्थना पत्र लिखना होता है।

आवेदन पत्र लिखना काफी आसान है। लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे आप कहां के लिए लिखना है। किसके लिए लिखना है। वो सारा डिटेल्स मेंशन करना होंगा। उसके साथ-साथ आप किस लिए और कितने दिन की छुट्टी लेना चाहते है। फिर से कब उपस्थित होंगे सारी चीजों को मेंशन करना होगा।

बुखार के लिए एप्लीकेशन हिंदी में2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी मेंबैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (विद्यालय के लिए)

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

नोबल एकेडमी नई दिल्ली

विषय – 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय आपसे नम्र निवेदन है। कि मैं राजीव कुमार आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूं। और मुझे पिछले 1 दिन से बुखार की शिकायत है। उसके लिए मैंने डॉक्टर से दवा भी लिया था। लेकिन अभी रिकवर नहीं हो पाया हूं। और डॉक्टर ने 1 दिन आराम करने को बोला है। इसलिए आप मुझे 1 दिन का अवकाश प्रदान करें। ताकि मैं ठीक होकर फिर से कक्षा में उपस्थित हो पाए।

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि 1 दिन का अवकाश मुझे प्रदान करने का कष्ट करें। जिससे मैं रिकवर होकर अपने कक्षा में फिर से उपस्थित हो पाऊ। और फिर से उपस्थित होने का अनुमति प्रदान करें।

धन्यवाद

नाम…

कक्षा…

रोल नंबर…

आवेदन प्ररूप

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, 1-din-ki-chutti-ke-liye-avedan-patra

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (कंपनी के लिए)

सेवा में,

एचआर महोदय

विप्रो कंपनी

नई दिल्ली

विषय – छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय आपसे नर्म निवेदन है। कि मैं विशाल कुमार आपके संस्था में फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हूं। मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं। मेरे बड़े भाई की इंगेजमेंट 10 फरवरी 2023 को है। इसमें मैं शरीक होना चाहता हूं। इसलिए मैं आपसे 1 दिन का अवकाश चाहता हूं। ताकि मैं अपने इस फंक्शन में शरीफ हो पाऊं।

आपसे विनर्म अनुरोध है। कि इस 1 दिन के अवकाश को मंजूरी दी दीजिये। और फिर से ऑफिस में उपस्थित होने की अनुमति दें। जिससे आप की महान कृपा होगी। आपका मैं सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

नाम…

डिपार्टमेंट…

मो० न०…

हस्ताक्षर

आवेदन प्रारूप

1-din-ki-chutti-ke-liye-avedan-patra

सारांश

क्या आपको आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न मिल गया है या नहीं। यहाँ ओर में “1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं” उसकी जानकारी दी है। अगर मिल गई हो। तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि और लोगों को भी हेल्प मिल सके। और लोग छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना सीख पाए।

अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट सेक्शन में मेंशन करके पूछे प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। और जो भी हो सकेगा वह सहायता किया जाएगा।

लेख से संबंधित कोई डाउट है तो इसके अलावा भी दूसरे आर्टिकल के लिंक मिल जायेंगे। उस पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।

होम पेज पर जाये-sevame.net

Leave a Comment