WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुद्रा लोन किसे कहते हैं – मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

मुद्रा लोन किसे कहते हैं, mudra-loan-kise-kahte-hai

मुद्रा लोन बहुत सारे छोटे व्यवसायिक अपना व्यवसाय बढ़ाने या शुरू करने के लिए ले सकते है। लेकिन अधिकतर आवेदक को मुद्रा लोन किसे कहते हैं. मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है. मुद्रा लोन कौन ले सकता है. मुद्रा लोन पर कितना ब्याज है. इसके अतिरिक्त मुद्रा लोन से जुड़े प्रश्नो के उत्तर इस लेख में जानेगे।

अक्सर लोगो के पास व्यवसाय शुरू करने के लिए उतने पैसे नहीं होते है। जितना व्यवसाय शुरू करने में लगता है। अगर आप भी SME (Small Mid-Size Enterprise) और MSME (Micro Small Medium Enterprises) के लिए ऋण लेना चाहते है। तो आप PMMY के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक की लोगो को आवश्यकता पड़ती है। कई लोगो को इससे अधिक रकम की भी आवश्यकता होता है। लेकिन 10 लाख तक की रकम इस योजना के तहत आवेदक को मुहैया कराइ जाएगी। जिससे आप मिड साइज व्यवसाय शुरू कर सकते है।

इस योजना से सरकार छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने और नए स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए रकम देती है। जिसके तहत व्यवसायी सरकार से ज़रुरत के हिसाब से ऋण लेकर अपना व्यापार बढ़ा सकते है। या नया व्यापार शुरू कर सकते है। यह योजना सूक्ष्म उद्यमी के लिए काफी लाभकारी हो सकता है।

मुद्रा लोन किसे कहते हैं – Mudra Loan kise Kahte hai?

PMMY प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यह भारत की एक पहल है। जिसके तहत माइक्रो स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज को बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत व्यवसायी को 10 लाख रूपये तक लोन मिल सकता है। इस योजना को तीन भागो में बाटा गया है। इसमें शिशु, किशोर, और तरुण, ऋण आवेदक को मिलेगा।

Mudra का पूरा नाम (Micro Units Development And Refinance Agency) है। यह एक सरकारी योजना है। छोटे व्यापारी को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत हुयी थी। ताकि जो व्यक्ति अपना रोजगार शुरू करना चाहते है। और उनके पास उतनी रकम नहीं है। तो वह इस सरकारी योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर पाए।

मुद्रा योजना को आप इस तरह समझ सकते है। की जो व्यवसायी माइक्रो, स्माल, या मीडियम, व्यवसाय शुरू करना चाहते है। और उसके पास उतनी रकम नहीं है। तो वह इस सरकारी योजना का लाभ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सके। और अपना रोजगार शुरू कर सकते है।

आवेदक को मुद्रा लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी गारंटी और गिरवी रखने की आवश्यकता होती है। बिना किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखे आप बैंक से ऋण ले सकते है। मुद्रा योजना से लिए गए ऋण रकम को आप 3 से 5 वर्षो में बैंक को वापस कर सकते है।

अगर ब्याज दर की बात करे तो यह एक दूसरे बैंक पर निर्भर करता है। कम ज्यादा हो सकता है। और लोन के मुकाबले इस योजना से लिए लोन कम से कम ब्याज चार्ज किया जायेगा। वही Processing Fee शून्य है कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा।

मिलते जुलते लेख

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

Mudra yogna का लाभ आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, रीजनल रूरल बैंक, एनबीएफसी, को-आपरेटिव बैंक, और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटूशन, से मुद्रा योजना का लाभ ले सकते है। आइये कुछ मुद्रा योजना का लाभ देने वाले संस्थानों पर नजर डालते है।

सरकारी बैंकप्राइवेट बैंकरीजनल बैंक
आंध्र बैंकएक्सिस बैंक लिमिटेडउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
ऐक्सिस बैंककैथोलिक सीरियाई बैंक लिमिटेडबड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदासिटी यूनियन बैंक लिमिटेडडेना गुजरात ग्रामीण बैंक
बैंक ऑफ इंडियाडीसीबी बैंक लिमिटेडसौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्रफेडरल बैंक लिमिटेडकावेरी ग्रिमेना बैंक
कैनरा बैंकएचडीएफसी बैंक लिमिटेड।कर्नाटक विकास ग्रैमेना बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाआईसीआईसीआई बैंक लिमिटेडप्रगति कृष्ण ग्रामीण बैंक
निगम बैंकसिंधु इंडस्ट्री बैंक लिमिटेडकेरल ग्रामीण बैंक
डेना बैंकजम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेडमहाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
फेडरल बैंककर्नाटक बैंक लिमिटेडमेघालय ग्रामीण बैंक
एचडीएफसी बैंककरूर वीवाईएसए बैंक लिमिटेडपुदुवाई भारथिअर ग्राम बैंक
आईसीआईसीआई बैंककोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेडमालवा ग्रामीण बैंक
आईडीबीआई बैंकनैनीताल बैंक लिमिटेडपंजाब ग्रामीण बैंक
इंडिया बैंकदक्षिण भारतीय बैंकसट्टलेज ग्रामीण बैंक
भारतीय विदेशी बैंकतमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेडमारुधारा ग्रामीण बैंक
जे एंड के बैंकरत्नाकर बैंक लिमिटेडपल्लवन ग्रामा बैंक।
कर्नाटक बैंकहां बैंक लिमिटेडपांडीन ग्रामा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंकआईडीएफसी बैंक लिमिटेडत्रिपुरा ग्रामीण बैंक
प्राचार्य बैंक ऑफ कॉमर्सबड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
पंजाब और सिंध बैंकप्रथामा ग्रामीण बैंक
पंजाब नेशनल बैंकसर्वा अप ग्रामीण बैंक
भारतीय स्टेट बैंकनर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
सिंडिकेट बैंकसर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंककावेरी ग्रिमेना बैंक
यूको बैंकबड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडियाप्रथामा ग्रामीण बैंक
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियासर्वा अप ग्रामीण बैंक

इन वित्तीय संस्थानों के अलावा भी बहुत सारे वित्तीय संस्थान मौजूद है। जो मुद्रा का लाभ आवेदक को मुहैया करते है। इसके लिए आवेदक के पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए

मुद्रा लोन कौन ले सकता है?

मुद्रा लोन भारत का हर वह नागरिक ले सकता है। जो अपना माइक्रो, स्माल, मीडियम, इंटरप्राइजेज शुरू करना चाहता है। यानि भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन करके मुद्रा लोन ले सकता है। जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है। या चल रहे कारोबार को बढ़ाना चाहता है।

Mudra loan yogna in hindi इससे भारत का हर व्यवसायी लाभ ले सकता है। अपने व्यवसाय को शुरू करने और बढ़ाने के लिए आवेदक लोन लेकर अपना कारोबार चालू कर सकते है। और इस लोन रकम को तीन से पांच वर्ष में बैंक को वापस कर सकते है।

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज है?

बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए बैंक को ब्याज देना पड़ता है। अगर सरकारी योजनाओ के तहत लोन लोन ले रहे है। तो भी आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज देता पड़ता है। अगर मुद्रा लोन योजना पर ब्याज की बात करे। तो 9 से 12 फीसदी तक का ब्याज देना होगा।

ब्याज दर सभी बैंक और वित्तीय संस्थानों का अलग अलग हो सकता है। यह वित्तीय संस्थानों पर निर्भर करता है। सभी बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के ब्याज दर सेम नहीं होंगे। वही अन्य वित्तीय संस्थानों पर लागु होता है।

मुद्रा लोन का नियम क्या है?

मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक की मानसिक आय 17000 से अधिक हो। व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदक कम से कम दो वर्ष जॉब किया हो। अगर चल रहे व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है। तो चल रहे व्यवसाय का सालाना कारोबार 15 लाख तक का होना चाहिए।

आशा करते है। लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आप रूबरू हुए होंगे। इस लेख में मैंने बताया है कि मुद्रा लोन किसे कहते हैं और मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है इसके अतिरिक्त कई प्रश्नो के उत्तर मैंने मुद्रा लोन से जुड़े इस लेख में जुड़े है। अगर आप इन प्रश्नो के अलावा किसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते है तो कमेंट करिये।

इसके अतिरिक्त भी कई लेख पहले से पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप पढ़ सकते है। और लोन से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। लेख पसंद आया हो इससे सहायता मिला हो। तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। ताकि और लोगो तक यह लेख पहुंच सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 thoughts on “मुद्रा लोन किसे कहते हैं – मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?”

  1. Mai Mudra Lone Lena Chahtahu ,
    Sahayata Kare , Dhanywad!

    Reply
  2. sar mujhe ₹200000 ka loan chahie duty per ki dukaan lagane ke liye beauty parlour ki dukaan lagane ke liye sar mein dikkat duty per ladki dukaan laga raha hun iske liye mujhe Saman laane ke liye ₹200000 ka loan chahie

    Reply
  3. 150000 loan mil sakta hai 6 years job Kiya hu salary 20000 hai Cash in hand
    But income proof nahi apna business karna chata hu kon si bank se sampark kare

    Reply
    • sir apka jis bank me account hai pahle waha contact kariye. ho sake to HDFC bank me contact kare asani se loan mil sakta hai.

      Reply
  4. sir me saloon k liye loaning krna chah rhe thi bt union Bank of India mna kr rha h kya aesa koi rule h ki saloon k liye loon nhi milta

    Reply
  5. Sir mujhe 1500000 rupey ka lon chahiye muje ak kosmetik ki shop dalni hai market me

    Reply

Leave a Comment