बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखेंगे?

छुट्टी मांगने के लिए अधिकतर बार प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। वह विद्यालय में हो या कार्यालय में हो। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं। तो विद्यालय में हो सकता है। अगर आप जॉब कर रहे है। तो कार्यालय में हो सकता है। अगर वहां से छुट्टी लेना चाहते हैं। तो आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर देना होगा। “बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र” कैसे लिखेंगे। उसी पर हम आपको जानकारी देंगे। और एक प्रार्थना पत्र लिखकर आपको दिखाएंगे।

इसके अलावा कई बार बैंकों में काम करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। तहसील में कोई काम करवाने के लिए भी एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। किसी कंपनी को ज्वाइन करने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। नौकरी मांगने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है।

ना जाने किन किन कामों के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। लेकिन बीमार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र स्कूल में या कंपनी में निजी संगठनों में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। उस पर जानकारी देंगे और आपको एप्लीकेशन लिखकर दिखाएंगे। 

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

अगर आप बीमार है और किसी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। तो आप अपने प्रधानाचार्य या क्लास टीचर को एप्लीकेशन लिख कर बता सकते हैं। कि मैं बीमार हूं। और मुझे इतने दिन की छुट्टी चाहिए। या इतने दिन हम कक्षा में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। ये बाते आपको मेंशन करके विद्यालय में बताना होगा।

अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं। और बीमार है। उसके लिए छुट्टी लेना चाहते हैं। तो वहां पर भी आप अपने कार्यालय के एचआर को या मैनेजर को या अपने सीनियर को प्रार्थना पत्र लिखकर बता सकते हैं। ताकि वहां पर आपके जगह पर किसी और को नियुक्त करके काम करवाया जा सके काम पर कोई प्रभाव न पड़े।

इसी तरह विद्यालय में भी आपको बताना जरूरी है। कि आप को किस लिए छुट्टी चाहिए। और कक्षा में क्यों उपस्थित नहीं हो पा रहे है। और कितने दिन की छुट्टी चाहिए यह सारी चीजें को मेंशन करके बताना होगा।

एप्लीकेशन लिख कर बता सकते हैं। कितने दिन की छुट्टी चाहिए। और फिर से आप कब उपस्थित होंगे। ये सारी बाते आप बता सकते हैं।

स्कूल में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

नोबल एकेडमी

लखनऊ

विषय :- बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय नर्म निवेदन है। कि मैं सलमान अली आपके विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र हूँ। मुझे कुछ दिनों से वायरल फीवर की शिकायत है। मैंने डॉक्टर को दिखाया है। डॉक्टर ने दवा देते हुए आराम करने को बोला है। इसलिए मैं आपसे 3 दिन की अवकास की गुजारिश करता हूं। ताकि मैं रिकवर होकर कक्षा में फिर से उपस्थित हो पाऊं।

आप से नर्म निवेदन है। कि 3 दिन का अवकास देने का कष्ट करें। और फिर से कक्षा में उपस्थित होने का अनुमति दें। ताकि मैं रिकवर होकर अपने कक्षा में फिर से उपस्थित होकर अपनी पढ़ाई को जारी कर पाए। आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनाक—–

नाम—–

पिता का नाम—–

कक्षा—-

आवेदन प्रारूप

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, bimari-ki-chutti-ke-liye-prarthana-patra

कार्यालय में बीमार होने पर प्रार्थना पत्र

सेवा में

श्रीमान मैनेजर महोदय

विप्रो कंपनी

नई दिल्ली

विषय :- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु।

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं आपके कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हूं। मेरा नाम संतोष कुमार है। और मैं पिछले कुछ दिनों से वायरल फीवर से ग्रसित हूं। इसलिए डॉक्टर ने मुझे 3 दिन घर पर आराम करने को बोला है। इसलिए मैं आप से 3 दिन की छुट्टी के लिए गुजारिश करता हूं। ताकि मैं रिकवर होकर अपने कार्य पर फिर से कार्यरत हो पाऊ।

आपसे विनम्र अनुरोध है 3 दिन का अवकाश देने का कष्ट करें। आप की महान कृपा होगी। जिससे मैं रिकवर करके फिर से अपने काम पर वापस आ पाऊंगा।

धन्यवाद

दिनांक—-

प्रार्थी

नाम—-

डिपार्टमेंट—-

मोबाइल—

आवेदन प्रारूप

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

अंतिम शब्द

यहां से आपको यह मालूम तो चल गया होगा। कि एप्लीकेशन लिख कर छुट्टी लेने का प्रोसेस क्या होता है। बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखेंगे? और किस तरह से छुट्टी की मांग करते हैं। इसी तरह से आप अपने कार्यालय विद्यालय में एप्लीकेशन लिख कर बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र तैयार करके दे सकते हैं। और अपने कार्यालय और विद्यालय से अवकाश ले सकते हैं।

अगर आप और कुछ जानना चाहते हैं। या इस लेख से संबंधित कोई डाउट है। तो उसे आपका कमेंट में मेंशन करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जाएगा। इसी तरह की और जानकारी के लिए ब्लॉग पर और आर्टिकल पब्लिश है उसे भी पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

मुख्य पेज पर जायेsevame.net

Leave a Comment