जमीन विवाद एप्लीकेशन – जमीन विवाद शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं। जहां पर जमीनी विवाद होता है। लोग दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। अतिक्रमण करते हैं। ऐसे में जमीन विवाद एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उस पर हम आपको जानकारी देंगे। कि जमीन विवाद एप्लीकेशन कैसे लिखें, जमीनी विवाद में क्या करना चाहिए, और जमीनी विवाद की शिकायत कहां करें,

अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है। तो आप इसके लिए एक एप्लीकेशन लिख कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। और इसकी जांच करवा करवाकर और उसका जो ओरिजिनल मालिक है उसको वह जमीन मिल सकती है। और जो अवैध कब्जा करने वाले लोग हैं। उनके ऊपर केस दर्ज हो सकता है।

जमीनी विवाद बहुत सारे होते हैं। कई प्रकार के जमीनी विवाद हो सकते हैं। जमीन पर दूसरे के द्वारा कब्जा किया गया, मकान पर दूसरे के द्वारा कब्जा किया गया, अतिक्रमण किया जा रहा हो, सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा हो, किसी अन्य प्रकार का जमीनी विवाद हो, उसके लिए आप शिकायत पत्र दे सकते हैं।

यह शिकायत पत्र आप डीएम, एसडीएम, तहसीलदार, और कोतवाली में दे सकते हैं। इसकी जांच करवाने के बाद उसका जो असली मालिक होगा। उसको वह जमीन मिल जाएगी। और जो उस पर कानूनी कार्रवाई होने वाली होगी उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

जमीनी विवाद एप्लीकेशन कैसे लिखे?

जमीन के विवाद पर एप्लीकेशन लिख कर आप एसडीएम को भी दे सकते हैं डीएम को भी दे सकते हैं अगर इस तरह से नहीं सुनवाई हो रही है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तो आप और ऊपर एप्लीकेशन पत्र लिख सकते हैं।

इसके अलावा आप तहसीलदार को एप्लीकेशन दे सकते हैं। एक साथ में कई अलग-अलग अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर इस पर सुनवाई की मांग कर सकते हैं। और जमीनी विवाद को खत्म करने के लिए इस मामले को कानून के दायरे में पहुंचा सकते हैं।

लेकिन आपका जमीनी विवाद क्या है वह आपको एप्लीकेशन में जरूर मेंशन करना होगा। अगर अतिक्रमण है किसी दूसरे का कब्जा है, किसी दूसरे के द्वारा आपके जमीन, घर, जायदाद, पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। तो आपको सारी बातो एप्लीकेशन में लिखकर दे सकते हैं।

और जाने-

जमीनी विवाद में क्या करना चाहिए?

अगर जमीनी विवाद में ऐसा कोई मामला होता है। तो आप इसके लिए कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। कई अलग-अलग जगहों पर आप एप्लीकेशन दे सकते हैं। और कानूनी कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।

अगर सुनवाई नहीं हो रही है। तो इसे आप बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचा सकते हैं। उसके साथ-साथ आप डीएम एसडीएम और तहसीलदार जैसे अधिकारियों को एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं।

जमीन विवाद पर एप्लीकेशन

सेवा में

श्रीमान तहसीलदार महोदय

नई दिल्ली (अपना पता लिखे)

विषय :- जमीनी विवाद संबंध में शिकायत पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी आलोक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी भटेरा गांव पोस्ट भटेरा का निवासी हूँ (अपना नाम पता लिखे) मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं। कि मेरे घर के बगल में मेरी खाली जमीन पड़ी थी लेकिन कुछ दबंग लोगों के द्वारा हमारी जमीन को कब्जा किया जा रहा है। और उन्हें यह बताने पर की यह हमारी जमीन है। और उनसे वह जमीन खाली करने के बारे में कहने पर और मारपीट करते हैं। धमकी देते हैं। गाली-गलौज करते हैं। और धमकी देते है। 

श्रीमान जी आपसे विनम्र अनुरोध है। कि इस इस पत्र को देखते हुए इन दबंगों पर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें। ताकि यह हमारी जमीन हमें सुरक्षित मिल सके आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक—-

नाम—-

पता—

जिला—–

मोबाइल नंबर—-

आवेदन प्रारूप

जमीन विवाद एप्लीकेशन, jameen-vivad-application

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं। अब आपको इस लेख से यह जानकारी मिल गया होगा। कि “जमीन विवाद एप्लीकेशन कैसे लिखे, जमीनी विवाद पर किस तरह से एप्लीकेशन लिखा जाता है। इस पर मैंने संपूर्ण जानकारी लेने का प्रयास किया है साथ एक आवेदन प्रारूप भी साझा किया है। एक एप्लीकेशन लिख कर दिखाए है। ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाये। किस तरह से एप्लीकेशन लिखा जाता है।

इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और लेख पब्लिश है। अधिक जानकारी के लिए दूसरे लेख देखे। और एप्लीकेशन लिखने के बारे में विस्तार से जानकारी जाने।

मुख्य पेज जाये-sevame.net

2 thoughts on “जमीन विवाद एप्लीकेशन – जमीन विवाद शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र”

Leave a Comment