एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में – (ऐसे बैंक को प्रार्थना पत्र लिखे)

अक्सर कई कामों के लिए हम लोग को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ जाती है। चाहे वो बैंक से कोई सुविधा लेने की बात हो। या किसी की शिकायत करने की बात हो। या छुट्टी लेने की बात हो। किसी प्रकार की कोई जानकारी देने की बात हो। वहां पर एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है। यहां पर हम आपको बताएंगे। (एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखते हैं)

क्या आप बैंक से एटीएम लेना चाहते हैं। क्या आप अपने बैंक अकाउंट से एटीएम इशू करवाना चाहते हैं। जो अगर हाँ तो आपको इस तरह से एक एप्लीकेशन लिख कर बैंक में देना होगा। जिससे आपको आसानी से बैंक के द्वारा आपके अकाउंट से एटीएम कार्ड इशू किया जाएगा

ऐसे कई बैंक के काम करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है। चाहे स्टेटमेंट लेने की आवश्यकता हो, चाहे एटीएम लेने की आवश्यकता हो, क्रेडिट कार्ड लेने की आवश्यकता हो, अकाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता हो, मोबाइल नंबर बदलने की आवश्यकता हो, किसी अन्य प्रकार की जरूरत हो, उसके लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होती है। इन कामों के लिए मैंने पहले ही एप्लीकेशन लिख कर अपने ब्लॉग पर पब्लिश किया है। उन्हें देखकर आप इन कामों के लिए भी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में – ATM ke liye application hindi me.

Debit Card यानि ATM Card बैंक तभी देता है। जब ग्राहक की आवश्यकता होती है। बैंक अपने मर्जी से ग्राहक को एटीएम इशू नहीं करता है। अगर आप एक बैंक customer हैं। तो आपके बिना इजाजत के, बिना परमिशन के, बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड इशू नहीं किया जाएगा। अगर आप एटीएम की सुविधा लेना चाहते हैं। तो आपको एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा। और बैंक के द्वारा फिर एटीएम कार्ड इशू किया जाएगा।

एटीएम कार्ड वो होता है जिससे आप कहीं भी इस्तेमाल करके किसी भी ATM Machine से Cash निकाल सकते हैं। अगर आपके नजदीक में बैंक नहीं है। या बैंक का समय खत्म हो चुका है बैंक बंद हो चूका है। तो आप बैंक के द्वारा जारी किया गया एटीएम कार्ड आप इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।

अब बात आती है atm के लिए हम लोग एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे। तो मैं आपको बता दूं। एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको एक सादे पेपर की आवश्यकता होगी। उस पर आपको कुछ इस तरह से एप्लीकेशन लिखना होगा। जो मैं आपको आगे बताने वाला हूं। जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के नाम से आपको एप्लीकेशन लिख कर उस बैंक में जमा कर देना है। कुछ ही दिनों में आपको बैंक से एटीएम कार्ड जारी दिया जाएगा।

दूसरे प्रार्थना पत्र-

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक (अपने बैंक का नाम लिखे)

 नई दिल्ली (बैंक का पता)

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन।

महोदय

सविनय निवेदन है। कि मैं संतोष आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता सं० ….. है। मेरा बैंक में खाता काफी समय से है। लेकिन अभी तक मैंने अपने अकाउंट से एटीएम कार्ड इशू नहीं करवाया था। लेकिन अभी मुझे एटीएम कार्ड की आवश्यकता है। मुझे कॅश निकालने में कई प्रकार की कठिनाइयां आती है। इसलिए मैं अपने अकाउंट से एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहता हूं।

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि हमारे अकाउंट से एटीएम कार्ड इशू करने का कष्ट करें। ताकि मैं आसानी से कहीं भी किसी भी समय एटीएम कार्ड से कॅश पैसे निकाल सकूं आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक— 

नाम —-

मोबाइल नं०—-

खाता सं०—–

हस्ताक्षर

प्रार्थना पत्र

एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में, atm-ke-liye-application-hindi-me

एटीएम कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन

अगर आपके पास पहले से ही एटीएम कार्ड मौजूद है। और वह बंद हो चुका है। उसके लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखकर कार्ड चालू करवाना होगा। वह भी मैं आपको बताता हूं। उसके लिए आपको इस प्रकार से एप्लीकेशन लिखना होगा जैसे-

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम लिखे)

नई दिल्ली (पता लिखे)

विषय :- एटीएम कार्ड चालू कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र।

महोदय नर्म निवेदन है। कि मैं राजीव कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं। मैं काफी पहले से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आ रहा हूं। लेकिन कुछ दिनों से हमारा एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है। और डीएक्टिवेट हो गया है। इसलिए मैं आपको इस विषय पर अवगत कराता हूं। कि हमारा कार्ड फिर से एक्टिव करें।

आपसे विनम्र अनुरोध है। कि हमारे खाते से इशू किया गए एटीएम को फिर से एक्टिवेट करने का कष्ट करें। ताकि मैं फिर से एटीएम सुविधाओं का आनंद ले पाऊ। आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक—-

नाम—-

खाता सं०—

आवेदन प्रारूप

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, atm-ke-liye-application-hindi-me.

अंतिम शब्द

आशा करते हैं लेख में दी गई जानकारी से हेल्प मिला हो तो यह जानकारी आगे भी शेयर करे इसके अतिरिक्त और भी आर्टिकल पब्लिश है। वहा से अधिक जानकारी ले सकते हैं। अगर इस लेख के शीर्षक की बात की जाए। तो (एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे) है। उस पर मैंने विस्तार से चर्चा किया है। और आवेदन पत्र लिखना भी सिखाया और उसके साथ उसका प्रारूप भी दिया है।

अब आपको आसानी होगा एप्लीकेशन लिख कर एटीएम प्राप्त करने में और पहले से ही इशू किया हुआ। एटीएम फिर से एक्टिवेट करके चलाने में। इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर दूसरे आर्टिकल पब्लिश है उन्हें भी देखें और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

मुख्य पेज पर जाये-sevame.net

Leave a Comment