शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे – फॉर्मेट के साथ

बैंक के अधिकांश कामों के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखना होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है। बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में सेवा में श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय के बाद क्या लिखा जाता है. ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं. इस पर डिटेल्स में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं।

अगर आपका बैंक में खाता है या बैंक में आप खाता खोलना चाहते हैं। बैंक से लोन लेना चाहते हैं। बैंक से कोई स्कीम scheme लेना चाहते हैं। अगर बैंक में आपका खाता है। और उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन (Application) लिखने की सख्त आवश्यकता होती है।

एप्लीकेशन लिखना अधिकांश लोग को मालूम नहीं होता है। इस पर मैंने पहले भी कई अलग-अलग विषयों पर एप्लीकेशन लिखना सिखाया है। अगर आप शाखा प्रबंधक (Branch manager) को किसी काम के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है।

आवेदन पत्र लिखना कई लोगों का कठिन कार्य लगता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कम समय में आसानी से किसी के लिए भी आप आसानी से शिकायत पत्र लिख सकते हैं। आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आइए डिटेल में समझते हैं।

शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र – Bank manager ko application

बैंक में शाखा प्रबंधक Bank manager वो होते हैं। जिनके ऊपर उस शाखा की उस समय तक सभी जिम्मेवारी होती है। जब तक वह वहां पर तैनात होते हैं। जब उनका वहां से ट्रांसफर नहीं होता है। तब उनका उस साखा का जिम्मेवारी खत्म नहीं होता है। इसलिए किसी भी कार्य के लिए शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखना होता है।

भले शाखा प्रबंधक उस एप्लीकेशन को ना पड़े। उनके नीचे मौजूद कर्मचारी उस एप्लीकेशन को पढ़ें और आपका काम पूरा करें। लेकिन एप्लीकेशन बैंक में हमेशा शाखा प्रबंधक के नाम पर ही लिखा जाता है कोई काम हो। उस शाखा प्रबंधक के नाम पर आवेदन पत्र देना होगा चाहे नीचे मौजूद कर्मचारी से ही आपका काम क्यों न हो।  

अगर आप किसी बैंक कर्मचारी को यह बताना चाहते हैं। उससे कोई काम करवाना चाहते हैं। चाहे वह बैंक में पहले से खुले खाते का हस्ताक्षर बदलना हो, मोबाइल नंबर बदलना हो, बैंक स्टेटमेंट लेना हो, बैंक से लोन लेना हो, बैंक में शिकायत करना हो, आपका कोई काम ना कर रहा हो, बैंक से चेक बुक इशू करवा ना हो। इसके अलावा कोई अन्य काम हो उसके लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है।

एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको कुछ बातों को ख्याल रखना काफी जरूरी है। जैसे- आपको एक सादा पेपर पर साफ-साफ एप्लीकेशन लिखना होगा। और उस एप्लीकेशन को आप बैंक के बॉक्स में भी डाल सकते हैं। या फिर आप बैंक के किसी कर्मचारी को दे सकते हैं।

दूसरे लेख-

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में

ध्यान देने योग्य बातें सबसे पहले आपको यह देखना होगा। कि आप किस काम के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिख रहे है। उस काम के संबंधित ही आपको एप्लीकेशन में बातें बतानी होंगी। जैसे हम यहां पर मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है।

सेवा में

 श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक नाम लिखे)

गोमती नगर लखनऊ (पता लिखे)

 विषय –  मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय नर्म निवेदन है कि मैं विनीत कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या… यह है। पिछले 3 सालों से हमारा खाता आपके  शाखा में है। इस खाते से लिंक मोबाइल नंबर गुम हो चुका है। मेरा नया न० 000000096 है। मैं चाहता हूं कि हमारे खाते से हमारा नया मोबाइल नंबर संलग्न किया जाए। ताकि अकाउंट से होने वाले लेन-देन का नोटिफिकेशन हमें मिल पाए। और हम अपने अकाउंट से रूबरू रह पाए। कब कितने पैसों का लेनदेन हो पा रहा है। 

महोदय विनम्र निवेदन है। कि आप इस मोबाइल नंबर को हमारे खाते से लिंक करने का कष्ट करें। आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

नाम—

खाता संख्या—

मोबाइल न०—-

हस्ताक्षर

फॉर्मेट देखे-

शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे, bank-manger-ko-avedan-patra-kaise-likhe

ऋण हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र

अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते है। और उसके लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो आप इस तरह से बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

गोमती नगर लखनऊ

विषय – ऋण लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी विनीत कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं आपके बैंक से होम लोन लेना चाहता हूं। मुझे अभी घर बनवाने की सख्त आवश्यकता है। मैं अपने घर में रिनोवेशन कार्य और कंस्ट्रक्शन कार्य करवाना चाहता हूं। उसके लिए मैं होम लोन लेना चाहता हूं। इसमें 5 लाख रूपये का खर्च का एस्टीमेट बना है। मैं आपके शाखा से 5 लाख का होम लोन लेना चाहता है। 

आपसे विनम्र अनुरोध है कि होम लोन अप्रूव्ड करने का कष्ट करें। आप की महान कृपा होगी मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक—-

नाम-

खाता संख्या-

मोबाइल नंबर–

हस्ताक्षर

एप्लीकेशन का फॉर्मेट

loan-ke-bank-manager-ko-application

अंतिम शब्द

आशा करते हैं। लेख में दी गई जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। अब आपको सेवा में श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय के बाद क्या लिखते है समझ गया होगा। इस लेख के माध्यम से हमने आपको डिटेल में शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। उस पर जानकारी दिया है। ऐसी ही और जानकारी के लिए पहले से पब्लिश लेख पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें।

यदि इस लेख से जुड़ा आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका उत्तर जानना चाहते हैं। उसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपके कमेंट का उत्तर अवश्य दिया जाएगा।

होम पेज पर जाये – sevame.net

Leave a Comment