अक्सर बिजली विभाग से जुडी कई प्रकार की समस्याएं आती रहती है. जैसे नया कनेक्शन करवाना कनेक्शन कटवाना बिजली बिल बढ़कर आना या बिजली कनेक्शन अपने नाम करवाना या नाम संसोधन करवाना आदि कार्य करवाने के विद्युत विभाग को एक आवेदन पत्र लिखना होता है। लेकिन कैसे लिखे अधिकांश व्यक्ति को नहीं पता होता है। इसीलिए इस लेख हम लोग जानेगे की बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे,
किसको लिखे और कहा जमा करे। यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आपको यह आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ना होगा। क्योकि ऐसे जानकारी बहुत सारे लोग रूबरू नहीं होते है। इसलिए आपको इस विषय पर जानकारी ले लेना चाहिए।

बिजली विभाग को कई बार और कई प्रकार के विषय पर आवेदन पत्र लिखना पड सकता है। इससे आपको यह जानकारी हो जायेगी किसी प्रकार किस नाम से पत्र को लिखना है। फिर आप अपने समस्या के हिसाब से बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते है।
जिस तरह से हमे बैंक, पुलिस स्टेशन, तहसील, कोर्ट, आदि में कामो के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपनी बातो को बताना होता है। उसी प्रकार से हमे अपनी समस्याओ या बात को विद्धुत विभाग को भी बताना होता है।
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?
इस आर्टिकल में हम लोग नाम बदलने के सन्दर्भ में मुख्य अभियंता से अनुरोध करेंगे। ताकि हमारे बिजली कनेक्शन के नाम को बदल दिया जाये। और कनेक्शन अपने नाम हो जाये नहीं तो और कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार पुराने कनेक्शन हमारे दादा परदादा के नाम से होता है। और उनका दिहांत हो जाने पर बिजली कनेक्शन के नाम को संसोधन करवाना पड़ता है। ताकि महीना दर महीना बिजली बिल भुकतान आसानी से कर सके।
नोट : इस लेख में जो भी लिखा जायेगा वो सिर्फ एक उदाहरण के लिए होगा इस लेख से आप प्रारूप समझकर आप खुद से प्रार्थना पत्र लिख सकते है।
और लेख में लिखा गया नाम पता निजी इनफार्मेशन अपना ही डाले ताकि आपका काम आसानी से विभाग के द्वारा किया जा सके।
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन
सेवा में
मुख्य अभियंता
मध्यांचल विद्युत विभाग (आप जिस विभाग के अंतर्गत आते है लिखे)
बाराबंकी उत्तर प्रदेश (पता लिखे)
महोदय
सविनय नर्म निवेदन है की मैं राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार नयी बस्ती बाराबंकी का निवासी (नाम पिता का नाम और पूरा पता लिखे) हूँ मेरे घर का विजली कनेक्शन मेरे पिता के नाम से है लेकिन उनका मृत्य 16 नवम्बर 2019 को हो गया मीटर नंबर यह ______(मिटर नंबर लिखे) है यह एक घरेलु कनेक्शन है उपरोक्त विषय पर मेरा कहना है की इस कनेक्शन को मेरे नाम पर रूपांतरित किया जाये।
श्रीमान जी से अनुरोध है इस विषय पर ध्यान देकर कनेक्शन का नाम परिवर्तन करने का कष्ट करे ताकि हमारे द्वारा बिजली का बिल आसानी से समय पर जमा किया जा सके आपकी महान कृपा होगी।
“धन्यवाद्”
दिनांक :-DD/MM/YYYY
प्रार्थी
नाम__________
पिता का नाम_______
पता___________
मिटर नंबर__________
ज्यादा जानकारी के लिए इस एप्लीकेशन फॉर्मेट को देख सकते है।

नाम संसोधन करने के लिए प्रार्थना पत्र के पीछे कुछ दस्तावेज ज़रूर संलंग्न करे ताकि आसानी से आपके नाम का संसोधन किया जा सके दस्तावेज में आप आधार कार्ड दो फोटो निवास प्रमाण पत्र लगाकर प्रार्थाना पत्र में संलंग्न करके बिजली विभाग में जमा दे।
और पढ़े.
- तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?
- डीएम (DM) को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें?
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की इस लेख में बताई गयी जानकारी बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, पसंद आया होगा यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है या इसके अतिरिक्त कोई प्रश्न है उसका उत्तर जानना चाहते है उसे आप कमेंट बॉक्स में टाइप करके सेंड कर सकते है उसका आपको अवश्य जवाब दिया जायेगा।
यह आर्टिकल आपको लाभकारी लगा यूज़फूल लगा हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर करना न भूले ताकि और दोस्तों को इस प्रकार की जानकारी को पढ़ने का मौका मिले और यह यूज़फूल जानकारी प्राप्त कर सके।
Nagapalika se NOC praapt karne k liye Aavedan kaise likhe?
nager palika ko lekhte huye. apni problem bata sakte hai.
Mera ghar ganv ka pushtaini makan hai. Iska connection mere father in law ke nam par hai.bijli vibhag wale connection me nam change karne ke liye ghar ke kagaj mang rahe hain jo hai hi nahi. Bataiye kaha jaye, kisse shikayat kare, kya kare ?
tahseel se mil jayega.
Electricity ka connection mere bhaiya ke nam hai lekin mujhe mother ke name transfer karwana hai please batay kaise hoga kya process hai .
sir aap power house jakar transfer kar sakte hai.
Death certificate bhi jama krwani pad sakti hai kya?
nhi uska photocopy dikhana pad sakta hai
Hi, I m Ankit Goel From Meerut City (U.P.) Dear Sir Mujhe Apne Ghar ke Meter m NAME Change karana hai….
अंकित जी मीटर में नहीं बिल में नाम बदल सकते है उसके बाद मीटर में भी नाम सही हो जायेगा।
Sir mera ghar ka meter merei nanand ke naam par hai jo aaj se 18years
Phale karwaya tha lakin ab mujhe apne naam par karwana hai please bataye kaise hoga
सुनीता जी आप पावर हाउस में एप्लीकेशन देकर करवा सकती है