WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एमएसएमई लोन योजना – एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त करें?

व्यवसायिक क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके लिए कई व्यवसायिक बैंक और ऋण देने वाले संस्थान से ऋण लेते है। लेकिन आपको एमएसएमई लोन योजना और एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त करें, इसके बारे जानना चाहिए। अगर आप अपना व्यवसाय ऋण लेकर शुरू करना चाहते है। तो लेख अंतिम तक पढ़े।

MSME माइक्रो स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज के लिए अधिकतर बैंको और लोन देने वाले संस्थानो के द्वारा मुहैया करवाया जाता है। जो सभी बैंको और ऋण देने वाले संस्थानों द्वारा अलग अलग ब्याज दर एमएसएमई ऋण मुहैया करवाया जाता है। एमएसएमई के लिए कई सरकारी योजना भी मौजूद है। जिसके तहत ऋण ले सकते है।

एमएसएमई ऋण लेकर महिला और पुरुष दोनों आना व्यवसाय स्थापित कर सकते है। एमएसएमई लोन बैंक से डायरेक्ट भी ले सकते है। साथ ही सरकारी योजनाओ के तहत भी ले सकते है। सरकारी योजनाओ से एमएसएमई ऋण बिना किसी गारंटर के मिल जाता है। वही बैंक और एनबीएफसी से दीसरे ऋण में गारंटर की आवश्यकता होती है।

एमएसएमई बिज़नेस लोन ग्राहकों को वर्किंग कैपिटल पूरा करने, बिज़नेस को बढ़ाने, और शुरू करने के लिए, मुहैया करवाया जाता है। नए बिज़नेस के लिए Msme business loan मुहैया करवाया जाता है। ज्यादातर अन-सिक्योर्ड लोन होता है।

एमएसएमई लोन योजना

msme-loan-kaise-prapt-kare

MSME Ministry के द्वारा शुरू की गयी कई योजनाए है। जिसके तहत सूक्ष्म, लघु, और माध्यम उद्यमों के लिए एमएसएमई बैंको और एनबीएफसी के द्वारा मुहैया करवाया जाता है। सरकारी कई एमएसएमई मौजूद है। जैसे- Pmmy, Pmry, Pmegp, Standup indian, Starup India, Clss, 59 मिनट में Psb लोन, आदि एमएसएमई स्कीम मौजूद है। इसके तहत आप लोन ले सकते है।

इसके अलावा कई अन्य सरकारी योजनाए भी है। जिसके तहत व्यवसायिक लोन लिया जा सकता है। इन स्कीम से आप अपने ज़रुरत के हिसाब से ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। यहाँ से मिलने वाले ऋण ज़्यादातर अन सिक्योर्ड होते है। यानि इस ऋण के लिए किसी भी प्रकार की सम्पति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

लोन रकम उम्मीदवार के प्रोफाइल, सिविल स्कोर, वित्तीय स्थिरता और भुगतान क्षमता पर निर्भर करता है। यह लोन बैंको के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों, स्माल फाइनेंस संस्थान और माइक्रो फाइनेंस संस्थान से बिना सिक्योरिटी के ले सकते है।

एमएसएमई लोन योजना से किसी भी व्यवसायिक के द्वारा बिज़नेस लोन लिया जा सकता है। यह लोन आप बैंक से डायरेक्ट ले सकते है। साथ ही किसी सरकारी योजना के तहत भी आप बैंक और एनबीएफसी संस्थान से ऋण ले सकते है। यह लोन बिज़नेस मैन अपने आवश्यकता और क्षमता के अनुसार ले सकते है। इसके लिए कई ज़रूरी दस्तावेज भी लगते है।

और पढ़े..

एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त करें?

ऋण लेने के लिए संबसे पहले आवेदक को कुछ खास बातो पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले एमएसएमई के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। ब्याज और ऋण के नियम कायदे को समझना चाहिए। और एक दूसरे एमएसएमई स्कीम का आकलन करना चाहिए।

फिर आवेदक को अपने बिज़नेस के अनुसार एमएसएमई चुनना चाहिए। उसे कितना लोन राशि चाहिए उस हिसाब से एमएसएमई के बारे में विस्तार से जानकारी कर लेने के बाद उसके लिए बैंक और एनबीएफसी संस्थान से आवेदन कर पाएंगे। लेकिन पहले आपको बिज़नेस लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करनी है।

फिर आवेदक को लोन लेने वाले संस्थान का चयन करना चाहिए। वहा जाकर ऋण सम्बंधित जानकारी लेकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोन के लिए मागे गए सभी दस्तावेज इकठ्ठा करके लोन फॉर्म भरके दस्तावेज संलग्न करके संस्थान में जमा करदे। उसके कुछ दिनों बाद ऋण का प्रोसेस पूरा होते ही ऋण राशि मिल जाएगा।

नए उद्यमियों के लिए एमएसएमई योजनाएं

यदि आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो एमएसएमई योजनाओ से ऋण लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते है। इसके लिए पहले बिज़नेस के हिसाब से एमएसएमई स्कीम चुनना होगा। उसके बाद संस्थान चुनकर आप उससे संबधित जानकारी ले सकते है। और लोन प्रकिर्या पूरा करके बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है।

एमएसएमई में नए और पुराने व्यवसायिक बड़ी आसानी से ऋण लेकर अपना पुराना या नया कारोबार शुरू कर सकते है। बिज़नेस के अनुसार और अपने क्षमता के अनुसार एमएसएमई योजनाए चुनकर ऋण ले सकते है। ऋण राशि से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। और ऋण राशि को किस्तों में संस्थान को वापस कर सकते है।

एमएसएमई लोन के लिए दस्तावेज

  • बिज़नेस विवरण और प्लान
  • बिज़नेस का पता प्रूफ
  • पहचान प्रूफ
  • पता प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • लाइसेंस, सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन की कॉपी,
  • आवश्यक अन्य दस्तावेज

एमएसएमई लोन लेकर क्या करे?

बहुत सारे लोगो के मन में होगा। की एमएसएमई लोन लेकर क्या करेंगे। तो मैंने आपको बता दूँ। एमएसएमई ऋण लेकर आप किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू कर सकते है। साथ ही पहले से चल रहे बिज़नेस में ऋण राशि लगाकर बिज़नेस ग्रो कर सकते है।

एमएसएमई से आवेदक किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू कर सकते है। चाहे वो ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करे। या ऑफलाइन किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू करे। एमएसएमई के जरिये बड़ी आसानी से किसी भी व्यवसायिक के द्वारा ऋण लिया जा सकता है।

एमएसएमई ऋण योजना का लाभ अधिकतर बैंको के द्वारा ले सकते है। साथ ही कई प्राइवेट फाइनेंस संस्थान भी एमएसएमई ऋण मुहैया करवाते है। इस योजना का लाभ आप अपने हिसाब से संस्थान चुनकर ले सकते है।

एमएसएमई हेल्पलाइन नंबर

  • MSME से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है : 1800-123-7376
  • योजना से जुडी सामान्य जानकारी की पूछताछ के इस नंबर पर संपर्क करे : 011-23063288/011-23063643

एमएसएमई लोन योजना क्या है?

MSME Scheme माइक्रो स्माल और मीडियम बिज़नेस को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना से छोटे व्यवसायिक और बड़े व्यवसायिक आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते है। विभिन्न-विभिन्न प्रकार के एमएसएमई मौजूद है। उसके तहत अपने बिज़नेस को बढ़ाने या नए स्तर से शुरू करने के लिए एमएसएमई ले सकते है।

आशा करते है। लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने आपको बताया की एमएसएमई लोन योजना क्या है और एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त करें, इसके अतिरिक्त सम्बंधित जानकारी मैंने इस लेख में देने के प्रयास किया है। ऐसे अन्य जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग पर और आर्टिकल पहले से पब्लिश किये गए है। उसे भी आप पढ़ सकते है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट करके पूछ सकते है। अगर इस लेख से हेल्प मिला हो तो कमेंट में ज़रूर बताये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment